कानपुर देहात3जुलाई24*एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यकम का हुआ आयोजन*
जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात द्वारा रोजगार मेला, स्थान केतकी प्रा० आई०टी०आई० परिसर में दिनांक 03.07.2024 को एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा एक दिवसीय कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यकम का आयोजन आज केतकी प्रा० आई०टी०आई० झीझंक में किया गया जिसमें काउन्सलर मो० अख्तर राजा (असिस्टेन्ट प्रोफेसर, मेकेनिकल इंजी० विभाग) ने रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 07 कम्पनियों (1. Team PLUS HR Services Pvt Ltd. 2-Audaz Ventures Pvt Ltd 3-Pukhraj Health Care Pvt Ltd 4-SBI Life Insurance.5- Grow Fast Fertilizer Ltd. 6- Vs5 Global Pvt ltd. 7- Sk Group Pvt ltd) द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में लगभग 82 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 45 अभ्यर्थियो का प्राइवेट कम्पनियों द्वारा प्रारंभिक चयन किया गया। शशि तिवारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी, कानपुर देहात सेवायोजन कार्यालय के समस्त स्टाफ, केतकी प्रा० आई०टी०आई० झींझक कानपुर देहात के प्राधानाचार्य अमन द्विवेदी व समस्त स्टाफ, आई०टी०आई० रसूलाबाद के स्टाफ उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”