January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात29दिसंबर25*एयरेशन सिस्टम की स्थापना योजना हेतु जनसामान्य को आनलाइन आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल खोला गया*

कानपुर देहात29दिसंबर25*एयरेशन सिस्टम की स्थापना योजना हेतु जनसामान्य को आनलाइन आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल खोला गया*

कानपुर देहात29दिसंबर25*एयरेशन सिस्टम की स्थापना योजना हेतु जनसामान्य को आनलाइन आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल खोला गया*

कानपुर नगर *मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण ने बताया कि मत्स्य विभाग में संचालित सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत जनसामान्य को आन लाइन आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल www.fisheries.up.gov.in दिनांक 29.12. 2025 से 07.01. 2026 तक खोला जा रहा है। उक्त योजना में लाभ प्राप्त करने हेतु आनलाइन आवेदन करने होंगे। योजनान्तर्गत परियोजना का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रकिया आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण को विभागीय वेबसाइट www.fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार की जानकारी हेतु कार्यालय मत्स्य विभाग, विकास भवन, कानपुर देहात से किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Taza Khabar