July 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात29जून24*चार दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षक का प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार माती में हुआ सम्पन्न ।*

कानपुर देहात29जून24*चार दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षक का प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार माती में हुआ सम्पन्न ।*

कानपुर देहात29जून24*चार दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षक का प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार माती में हुआ सम्पन्न ।*

कानपुर देहात 29 जून 2024

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयुष्मान भारत के स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही है, जिसके अंर्तगत 10 साल से लेकर 19 साल तक के बच्चों को स्वस्थ्य बढना, भवनात्मक कल्याण एवं मानसिक स्वास्थ्य, पारस्पिरिक संबंध मूल एवं जिम्मेदार नागरिकता जेंडर समानता, पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, पदार्थ के दुरपयोग रोगथाम, प्रबंधन, स्वस्थ्य जीवनशैली को बढावा देना प्रजनन स्वास्थ्य एवं एच०आई०वी० की रोकथाम हिंसा एवं चोटों के खिलाफ सुरक्षा, इण्टरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढावा देने हेतु चार दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षक का प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार माती में दिनांक 26.06.2024 से 29.06.2024 तक सम्पन्न हुआ। जिसमें ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षक के रूप में शिक्षा विभाग से एकेडमिक रिसोर्स पर्सन एवं स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं आर०बी०एस०के० टीम के चिकित्सकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त चार दिवसीय प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डा०ए०के० सिंह) एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डा०एस०एल०वर्मा) के उपस्थिति में सम्पादित किया गया। जिसमें डा० आदित्य सचान (उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी), राकेश गौड़ (डी०आई०सी० प्रबंधक आर०बी०एस०के०), अभिशेक द्विवेदी एवं मो० गुलरेज सहायक शिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें आर०बी०एस० के० चिकित्सक डा० प्रमोद तिवारी, डा० प्रेम अग्निहोत्री हेमा अग्निहोत्री आदि प्रशिक्षु के रूप में मौजूद रहे।
ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षक ब्लाकों में जाकर अपर प्राथमिक विद्यालय एवं इण्टर कालेज के दो शिक्षकों को स्वास्थ्य अम्बेस्डर के रूप में नियुक्ति कर प्रशिक्षित करेंगे, जो प्रत्येक स्कूल स्तर पर जाकर कक्षानुसार 2 बच्चों को मैसेन्जर के रूप में नियुक्ति कर मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य समाजिक मूल्य एवं दायित्व संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध कराएगें।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.