कानपुर देहात29जुलाई25* लघु सेतु पर भारी वाहनों का आवागगन पूर्णतया किया गया वर्जित*
जनपद कानपुर देहात में निम्न 02 लघु सेतु क्रमशः (1) विसायकपुर से पचगवां मार्ग (ग्रा०मा०) के कि०मी० 1 में स्थित 4 x 3 मी० स्पॉन का लघु सेतु, (2) कालपी मार्ग से चिरौरा मार्ग कि०मी० (ग्रा०मा०) के लम्बाई 0.800 किमी० के कि०मी० 1 में 4 x 3 मी० स्पॉन का लघु सेतु अत्यधिक क्षतिग्रस्त अवस्था में है। वर्तमान में उक्त दोनों लघु सेतुओं के पियर एबटमेन्ट एवं स्लैब अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण किसी भी समय दुर्घटना की सम्भावना के दृष्टिगत निम्नानुसार उक्त पुलों से हल्के वाहनों, 02 पहिया वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों के आवागमन हेतु उक्त लघु सेतुओं का उपयोग सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है यातायात के सुचारू आवागमन हेतु निम्नानुसार वैकल्पिक मागों का प्रयोग करने की संस्तुति की गयी हैः- 1. विसायकपुर से पचगंवा मार्ग (ग्रा०मा०) के किमी० 1 पर स्थित अधिशासी अभियंता, सिंचाई प्रखण्ड लोअर गंगा कैनाल, फूलबाग, कानपुर नगर के अनुरक्षणाधीन 4×3 मीटर (12 मीटर) स्पान का लघु सेतु के डायवर्जन प्लान के रूप में झांसी एवं दिल्ली व आगरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको पचगवां, गजरा व ऑट की ओर जाना है उन्हे रनिया से बायीं ओर रनिया गैथा बैरीसवाई मार्ग (अ०जि०मा०) पर 9 किमी० चलकर अलियापुर अण्डरपास से दायीं ओर भाऊपुर नैथा मार्ग (अ०जि०मा०) पर 5 किमी० चलेंगे। तत्पश्चात् दायीं ओर मुड़कर ऑट एवं गजरा होते हुए पचगवां एवं हरीरामपुरवा (4 किमी०) पहुंचेंगे। इस प्रकार से कुल 18 किमी० दूरी तय करनी पड़ेगी व पचगवां एवं हरीरामपुरवा से एन०एच०-19/25 (रनिया हाइवे) को जाने वाले भारी वाहन भी उपरोक्त वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करेंगे। 2. कालपी मार्ग से चिरौरा मार्ग (ग्रा०मा०) के किमी० 1 पर स्थित अधिशासी अभियंता, सिंचाई प्रखण्ड लोअर गंगा कैनाल, फूलबाग, कानपुर नगर के अनुरक्षणाधीन 4×3 मीटर (12 मीटर) स्पान का लघु सेतु चूंकि ग्राम चिरौरा किसी अन्य सम्पर्क मार्ग से पक्के लेपित सतह से नहीं जुड़ा है। उपरोक्त लघु सेतु पर भारी वाहनों का आवागगन पूर्णतया वर्जित किया जाता है।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):