कानपुर देहात28मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरें…
*बिकरू कांड -हाई कोर्ट से एक और आरोपी की जमानत मंजूर*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात। 2 जुलाई 2020 को हुए चौबेपुर थाना क्षेत्र का बिकरू कांड मामला लंबित होने के कारण अब कुछ आरोपियों को एक एक करके हाई कोर्ट से राहत मिलना शुरू हो गई है वहीं कुछ आरोपियों को हाई कोर्ट ने राहत देने से इंकार करते हुए उनकी याचिकाएं भी खारिज हुई हैं। कुछ दिनों पहले हाई कोर्ट ने जहां जेल में निरुद्ध आरोपी के .के शर्मा को जमानत देने से इंकार करते हुए उसकी याचिका खारिज कर दी वहीं दूसरे आरोपी अखिलेश उर्फ छोटू की जमानत याचिका सशर्त मंजूर कर ली थी।इसके पहले भी हाई कोर्ट से शिव तिवारी, गुड्डन त्रिवेदी, सुशील तिवारी की जमानत याचिका हाई कोर्ट से मंजूर की जा चुकी है जब कि कई याचिकाएं विचाराधीन चल रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजेश द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को हाईकोर्ट ने मामले में एक और आरोपी बालगोविंद की जमानत याचिका सशर्त मंजूर कर ली है।
[5/28, 4:19 AM] +91 96283 30454: *स्कूलों को मर्ज करने की प्रक्रिया में आड़े आएगा आरटीई नियम*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों को मर्ज करने की प्रक्रिया को शुरू करने का प्लान किया है लेकिन इसके बीच में विभाग की ओर से ही बनाया गया शिक्षा का अधिकार कानून आड़े आयेगा। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई एक्ट) न केवल शिक्षा को मौलिक अधिकार घोषित करता है बल्कि इसे सुलभ, समान और निकटतम दूरी में सुनिश्चित करने की संवैधानिक गारंटी भी देता है। अधिनियम स्पष्ट रूप से निर्देशित करता है कि कक्षा 1 से 5 तक के लिए विद्यालय अधिकतम 1 किलोमीटर और कक्षा 6 से 8 तक के लिए अधिकतम 3 किलोमीटर की परिधि में होना चाहिए। यह प्रावधान न केवल दूरी को कम करता है बल्कि बच्चों के लिए शिक्षा को सहज, सुलभ और सशक्त बनाता है लेकिन आज जब हम यह देखते हैं कि छोटे-छोटे गांवों में खुले विद्यालयों को एकीकरण के नाम पर मर्ज करने की बातें की जा रही हैं और यह कहा जा रहा है कि अब हम एक बेहतर, सुविधा-सम्पन्न स्कूल खोलेंगे तो यह बात सिर्फ प्रशासकीय दृष्टिकोण से उचित लगती है, न कि संवैधानिक या सामाजिक दृष्टिकोण से। यह प्रश्न उठता है बेहतर विद्यालय होने की परिभाषा क्या सिर्फ इमारत, स्मार्ट क्लास या स्टाफ की संख्या से तय होगी या यह भी देखा जाएगा कि बच्चा उस तक कैसे पहुंचेगा। जब स्कूल गांव से दूर होगा तो छोटे बच्चे, खासकर प्राथमिक स्तर के कैसे रोज 2-3 किलोमीटर चलकर जाएंगे? वहीं स्कूल मर्ज करने की खबरों पर शिक्षा विभाग का कहना है कि विभाग अनावश्यक रूप से किसी भी स्कूल को मर्ज नहीं कर रहा है। केवल 10 से कम छात्र संख्या और एक ही वार्ड या गांव के 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों को ही मर्ज किया जा सकता है ताकि ऐसे बच्चे शिक्षकों की कमी से ना जूझें। हर छात्र को शिक्षक और हर शिक्षक को छात्र मिल सके। स्कूलों को मर्ज करने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे अधीनस्थ स्कूलों के हेड का ना केवल बोझ कम होगा बल्कि वो बच्चों को पढाई के लिए अधिक वक्त भी दे पाएगा।
[5/28, 4:19 AM] +91 96283 30454: *पिता की गैर इरादातन हत्या में पुत्र को सात साल की कैद*
*माननीय न्यायालय ने उपरोक्त मुकदमे के दोषी को 5000 रुपए के अर्थ दंड से भी किया है दंडित*
*इस मुकदमे की माननीय अपर जिला जज प्रथम श्री रजत सिन्हा की अदालत में हो रही थी सुनवाई*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात।ककवन थाना क्षेत्र में वर्ष 2018 में हुई गैर इरादतन हत्या में सुनवाई पूरी होने के बाद एडीजे कोर्ट संख्या प्रथम ने आरोपी पुत्र को दोषी सिद्ध होने पर सात साल की सजा सुनाई। इसके साथ ही उस पर पांच हजार रुपये जुर्माना भी किया। जुर्माना अदा नहीं करने पर उसको तीन माह के अतिरिक्त कारावास का भी आदेश दिया गया है।
ककवन थाना क्षेत्र के ग्राम उटठा निवासी बलवीर पर 27 अगस्त 2018 में उनके पुत्र पप्पू ने नशे की हालत में आपसी विवाद में फावडा से हमला कर दिया था। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। माामले में हमलावर पप्पू के खिलाफ उनके भाई संतोष ने 28 अगस्त 2018 को ककवन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उपचार के दौरान हैलट अस्पताल कानपुर में घायल बलवीर की मौत होने पर पुलिस ने मुकदमें को गैर इरदतन हत्या में तरमीम कर आरोपित को गिरफ्तार कर चालान करने के साथ ही उसके खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया था। इस मुकदमें की सुनवाई मौजूदा समय में माननीय ए.डी.जे रजत सिन्हा की कोर्ट संख्या-प्रथम में चल रही थी। एडीजीसी प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में वादी व गवाहों के बयानां के साथ हीअभियोजन व बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने गैर इरादतन हत्या में आरोपी पप्पू को सात साल के कारवास की सजा सुनाई। इसके साथ ही उस पर पांच हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है। वहीं अर्थदंड अदा नहीं करने पर उसको तीन माह के अतिरिक्त कारावास का भी आदेश किया गया है।
[5/28, 4:20 AM] +91 96283 30454: *जमीन कब्जा करने के दो आरोपियों की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज*
*जमानत की अर्जी पर माननीय अपर जिला जज -6 अदालत में हो रही थी सुनवाई*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात।बिल्हौर क्षेत्र के गांव विशुनपुर में दूसरे की जमीन को कुटरचित दस्तावेजों के जरिए कब्जा करने में शामिल रहे आरोपियों की ओर से गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। जिसकी सुनवाई करते हुए अपर जिला जज छह की अदालत ने उसे खारिज कर दिया है।
सहायक शासकीय अधिवक्ता विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि भूलाभाई देसाई रोड सूर्या अपार्टमेंट बंबई की रहने वाली रिद्धि सोहिलगाला ने बीते वर्ष पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी इसमें बताया था कि कि उसने बिल्हौर क्षेत्र के गांव विशुनपुर में वर्ष 2013 में जमीन खरीदी थी।जिसपर क्षेत्र निवासी सावित्री ,दीपू,प्रदीप,अरुण कुमार,सुरेश व सतेंद्र संगठित गिरोह बनाकर फर्जी कूट रचित दस्तावेजों के जरिए उसे डरा धमकाकर उसकी जमीन में जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस विवेचना में हरदोई क्षेत्र के चेन चाइना निवासी अरविंद कुमार व अरुण कुमार का नाम प्रकाश में आने पर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी।इसपर दोनों आरोपियों की ओर से पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की गई थी जिसकी सुनवाई करते हुए माननीय अपर जिला जज छह की अदालत ने आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है।
[5/28, 4:20 AM] +91 96283 30454: *किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को बीस साल का कठोर कारावास*
*स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने किया आदेश,30 हजार जुर्माना*
*मुकदमें में महिला आरोपित साक्ष्य के अभाव में हो गई दोषमुक्त*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात।
राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को बहला कर ले जाने व दुष्कर्म के मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने एक आरोपित को दोष सिद्ध होने पर उसको बीस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही उस पर तीस हजार रुपये जुर्माना भी किया। जबकि इस ममाले में महिला आरोपित को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया गया।
राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी 20 मार्च 2024 को घर से लापता हो गई थी। मामले में उसके पिता ने कस्बे की ही अनीता के सहयोग से पूरा ढुमना थाना उमरी भिंड एम.पी निवासी सोनू पुत्र तिलक सिंह पर पुत्री को बहलाकर ले जाने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने एक माह बाद पीड़ित किशेारी को बरामद करने के बाद उसका मेडिकल कराने व कोर्ट मे बयान कराने के बाद दुष्कर्म की धारा बढ़ाने के साथ ही दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया था। इसके साथ ही दोनों के खिलाफ 3 जून 2024 को आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया था। इस मुकदमें की सुनवाई मौजूद समय में माननीय स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट श्री शरद कुमार त्रिपाठी की कोर्ट संख्या-13 में चल रही थी। विशेष लोक अभियोजक विकास सिंह ने बताया कि वादी व पीड़िता तथा गवाहों के बयानों के साथ पुलिस की विवेचना के अनुशीलन के बाद अदालत ने आरोपित सोनू पुत्र तिलक सिंह को दोषीसिद्ध होने पर बीस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही उस पर तीस हजार रुपया जुर्माना भी किया। उन्होने बताया कि जुर्माने की आधी धनराशि पीड़िता को दिए जाने तथा जुर्माना अदा नहीं करने पर दोषी को दो माह के अतिरिक्त कारावास का भी आदेश हुआ है। जबकि इस मामले में आरोपित अनीता को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया गया।
[5/28, 4:20 AM] +91 96283 30454: *जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, कानपुर देहात में समर कैंप के अंतर्गत विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन।*
*बैनर न्यूज़ ब्यूरो/ओउम जी पाठक “अकिंचन”*
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशों के क्रम में जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, अकबरपुर में बच्चों और युवाओं के समग्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह 10 दिवसीय कैंप 20 मई से 30 मई 2025 तक चलेगा, जिसमें लगभग 140 बच्चे प्रतिदिन विभिन्न खेल गतिविधियों में प्रतिभाग करते हैं। कैंप का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, शारीरिक फिटनेस, और जीवन कौशल को विकसित करना है। कैंप के दौरान विभिन्न खेलों जैसे कुश्ती, हॉकी, फुटबॉल, बॉक्सिंग और एथलेटिक्स का आयोजन किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त अन्य फिटनेस सत्र भी शामिल हैं। बच्चों को खेल नियमों से अवगत कराने के लिए प्रशिक्षित कोच और शारीरिक शिक्षक भी मौजूद रहते हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों में शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ टीम वर्क और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप अनुभवात्मक शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए इस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। गर्मी के दृष्टिगत इस कैंप के आयोजन के दौरान बच्चों के लिए पेयजल व रिफ्रेशमेंट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यह कैंप न केवल बच्चों के शारीरिक विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि उनकी रचनात्मकता और सामाजिक कौशलों को भी निखारेगा।
जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस कैंप में बच्चों का क्लस्टर बनाकर उन्हें पांच विभिन्न दालों में विभाजित किया गया है जिसमें बजरंग पुनिया ग्रुप को कोच रंजय यादव द्वारा कुश्ती, मिल्खा ग्रुप को कोच विजय गुप्ता द्वारा एथलेटिक्स,ध्यानचंद ग्रुप को कोच वैभव द्वारा हॉकी, सुनील चेतरी ग्रुप को कोच माधव मिश्रा द्वारा फुटबॉल, मैरी कॉम ग्रुप को कोच आशीष शर्मा द्वारा बॉक्सिंग की शिक्षा व जानकारी दी जा रही है। इससे प्रथक स्टेडियम में स्विमिंग, बास्केट बॉल आदि खेलों की भी व्यवस्था है। अतिरिक्त जानकारी हेतु आमजन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, कानपुर देहात के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। उक्त कैम्प के पश्चात भी जो छात्र छात्राएं खेलों में अपनी रुचि प्रकट करते हैं उनके लिए भी सभी खेलों हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
[5/28, 4:20 AM] +91 96283 30454: *69 हजार शिक्षक भर्ती का बन गया भर्ता, कई शिक्षकों को देखना होगा बाहर का रास्ता*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात। 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल ऐसे अभ्यर्थियों की नौकरी खतरे में है जिन्होंने आवेदन की अंतिम तिथि यानी 22 दिसंबर 2018 के बाद शैक्षिक अर्हता पूरी की थी। बेसिक शिक्षा परिषद ने ऐसे शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने 9 मई को जारी आदेश में सभी बीएसए को निर्देशित किया है कि वे स्पष्टीकरण लेकर कार्यवाही शुरू करें। हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेश के अनुसार तय तारीख के बाद योग्यता पूरी करने वाले अभ्यर्थी चयन के योग्य नहीं हैं। अब लगभग पांच साल से पढ़ा रहे हजारों शिक्षकों की सेवा पर तलवार लटक गई है, वहीं चयन प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है।
22 दिसंबर 2018 के बाद अर्हता हासिल करने वालों की सेवा होगी समाप्त-
परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त 69000 सहायक अध्यापकों में से ऐसे शिक्षक जो अंतिम तिथि तक न्यूनतम शैक्षिक अर्हता प्राप्त नहीं कर सके थे अब सेवा से बाहर किए जाएंगे। सचिव के निर्देश के अनुसार सभी बीएसए ऐसे शिक्षकों से जवाब लेकर कार्यवाही करेंगे। हाईकोर्ट के निर्देशों के आधार पर यह कदम उठाया गया है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान कई अभ्यर्थियों ने बाद में बीटीसी प्रमाणपत्र प्राप्त किया और चयनित हो गए जबकि वे तय तिथि तक योग्य नहीं थे।
तीन चरणों में हुई नियुक्ति, हजारों अभ्यार्थियों पर खतरा-
इस भर्ती प्रक्रिया में पहले चरण में 31277, दूसरे में 36590 और तीसरे चरण में 6696 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। ये शिक्षक अक्टूबर-दिसंबर 2020 में नियुक्त हुए और लगभग पांच वर्षों से कार्यरत हैं। पहले केवल 29 जिलों को पत्र भेजा गया था लेकिन अब पूरे प्रदेश के बीएसए को निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ऐसे शिक्षकों की संख्या कितनी है। इस अधिसूचना से प्रभावित शिक्षकों से अनुरोध भी किया गया है कि वे अपने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर अपनी यथा स्थिति से अवगत कराएं और जाँच में सहयोग करें, यथासंभव उनसे वेतन की रिकवरी नहीं की जाएगी।
[5/28, 4:20 AM] +91 96283 30454: *राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भोगनीपुर में 31 मई को रोजगार मेले का होगा आयोजन*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर प्रधानाचार्य ने बताया कि दिनांक 31.05.2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भोगनीपुर, कानपुर देहात में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
रोजगार मेले में प्रतिष्ठित अधिष्ठान प्रतिभाग कर रहे है। समस्त आई०टी०आई० व्यवसाय के उत्तीर्ण जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष है साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। कम्पनीज में अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों तथा उनकी छाया प्रति के साथ दिनांक 31.05.2025 को प्रातः 10:30 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भोगनीपुर, कानपुर देहात में प्रतिभाग कर अप्रेंटिसशिप / रोजगार मेले के इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
[5/28, 4:20 AM] +91 96283 30454: *उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा पुरस्कार योजना में पुरस्कार हेतु करें आवेदन*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा पुरस्कार योजना संचालित है। इस योजना के अन्तर्गत विभाग द्वारा संचालित योजना में वित्तपोषित एवं कार्यरत इकाईयां जो कम पूंजी निवेश पर अधिक रोजगार प्रदान कर रही है, उनको प्राथमिकता दी जायेगी। इसके अन्तर्गत मिट्टी के बर्तन, खिलौने, मूर्तियां, आदि बनाकर जीविकोपार्जन करने वाले कुम्हारों, माटीकला शिल्पकारों और परम्परागत कारीगरों को उनके उत्कृष्ट कार्य के आधार पर मंडल स्तर पर सम्मनित किया जायेगा। माटीकला क्षेत्र के प्रोत्साहन एवं पारंपरिक हस्तशिल्प को बढावा देने हेतु यह योजना संचालित की जा रही है। योजना के अन्तर्गत चयनित कारीगरों को प्रथम पुरस्कार 15000.00, द्वितीय पुरस्कार 12000.00, तृतीय पुरस्कार 10000.00 की धनराशि का चेक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मनित किया जायेगा। माटीकला बोर्ड की जनपद में सभी स्थापित/कार्यरत इकाईयों के पुरस्कार हेतु निम्न प्रारूप पर आवेदन-पत्र दिनांक-05.06.2025 तक आनलाईन वेबसाईट-https://upmatikalaboard.in/ उपलब्ध कराने का कष्ट करें साथ ही हार्ड कापी कार्यालय में जमा करना होगा। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय कार्यदिवस में प्रथम तल बैंक ऑफ इण्डिया रनियां कानपुर देहात में सम्पर्क करें।
[5/28, 4:20 AM] +91 96283 30454: *मा० सदस्य, उ०प्र० राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में 30 मई को महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव ने बताया कि महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक / आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से दिनांक-30.05.2025 को प्रातः 11:00 बजे से स्थान सर्किट हाउस माती कानपुर देहात के सभागार में मा० सदस्य, उ०प्र० राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा / महिला जनसुनवाई कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसमें जनपद की कोई भी पीड़ित महिला मा० सदस्य, उ०प्र० राज्य महिला आयोग के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्या के निराकरण हेतु प्रार्थना पत्र दे सकती है।
[5/28, 4:20 AM] +91 96283 30454: *महारानी अहिल्याबाई होलकर के आदर्श ,प्रशासनिक दक्षता तथा समाज सेवा आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है* ,,,,,, *भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष ,भाजपा*
*मंगलवार को जनपद के माती*
*की मुख्यालय में स्थित एक पार्क के सभागार में भाजपा के बैनर तले संपन्न हुआ पुण्य श्लोक* *अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत विधानसभा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन*
*उत्तर प्रदेश शासन की राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह को चांदी का मुकुट पहनाकर अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देखकर किया सम्मानित*
*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*
कानपुर देहात।…. मंगलवार को विधानसभा अकबरपुर रनिया के ईको पार्क माती में भारतीय जनता पार्टी ने पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत “विधानसभा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन” का आयोजन संपन्न हुआ।
जनपद कानपुर देहात के ईको पार्क माती में आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिला प्रभारी अशोक राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान, स्थानीय विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ,पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी सहित अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सहित मंच पर मौजूद अन्य गणमान्य लोगो ने पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की… एवं दीप प्रज्वलित करके उपरोक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रतिभा शुक्ला द्वारा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह को चाँदी का मुकुट, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं कोटेदारों को अंगवस्त्र एवं पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। ईको पार्क सभागार में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि, क्षेत्र पंचायत सदस्य, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, कोटेदार एवं बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर के आदर्श, प्रशासनिक दक्षता तथा समाजसेवा आज की पीढ़ी के लिये प्रेरणाश्रोत है। उन्होंने कहा कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर के न्यायपथ, धर्मपथ एवं कल्याण पथ को देखकर देश के चारों शंकराचार्यो द्वारा मिलकर उन्हें पुण्यश्लोका की उपाधि दी गयी थी। जिसे देश में सिर्फ राजा नल एवं न्यायपथिक युधिष्ठिर को ही प्रदान की गयी थी। श्री चौधरी ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के कार्यो को पथ मानकर देश को आगे ले जा रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने सम्मेलन में उपस्थित विधानसभा पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर द्वारा 300 वर्ष पूर्व जिस प्रकार लोक कल्याण के कार्यो को किया उसको इससे पहले किसी भी पार्टी की सरकार ने उतना महत्व नहीं दिया परन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर द्वारा 300 वर्ष पूर्व किये गये कार्यो को लोकहित में पहचानने एवं क्रियान्वित करने का कार्य किया। इस मौके पर भाजपा कानपुर देहात की जिलाध्यक्ष रेणुका सचान ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के प्रेरणादायी जीवनकाल से सीख लेकर कुशलतापूर्वक साहसिक रूप से अपने देश की रक्षा की जा सकती है। उन्होंने अपने शासनकाल में चोर, लुटेरों को खुला संदेश दिया था, कि देश में गलत कार्यो की कठिन सजा तो मिलेगी ही साथ ही उनसे नुकसान की भरपाई भी करायी जायेगी। उन्होंने कहा है कि मैं दावे के साथ कह सकती हूँ कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इसी नीति पर आगे बढ़ रहे हैं।सम्मेलन को संबोधित करते हुये क्षेत्रीय विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की समाजसेवा, प्रशासनिक दक्षता आज भी लोगों के लिये प्रेरणाश्रोत है। उन्होंने आगे कहा कि लोकमाता ने महिला सशक्तिकरण के मार्ग को प्रशस्त कर महिलाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया एवं महिलाओं की शिक्षा पर भी काफी जोर दिया। लोकमाता इतनी न्यायप्रिय थी कि उन्होंने अपने बेटे को ही मृत्यूदण्ड का आदेश दे दिया था। कार्यक्रम के समापन पर पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने कहा इतनी भीषण गर्मी के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में पधारे पंचायत प्रतिनिधि, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनता का आभार एवं हृदय से धन्यवाद। कार्यक्रम में मुख्य रूप पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान, बंसलाल कटियार ,श्याम सिंह सिसोदिया, राजेश सचान, मदन पांडेय, राहुल अग्निहोत्री, बबलू शुक्ला, रामजी मिश्रा, रामजी गुप्ता, रागिनी भदौरिया, चैयरमैन दीपाली सिंह ,श्याम मोहन दुबे, कन्हैया कुशवाहा, उर्वशी सिंह चंदेल जी ,आशीष मिश्रा, कृष्णा गौतम, बबलू कटियार, सौरभ मिश्रा, अमित तिवारी, संजय पांडेय, रवि शशि द्विवेदी, शिव विलास मिश्रा, रविन्द्र अवस्थी, अखिलेश सोनकर, राकेश तिवारी, बउवा पांडेय, गुड्डू मिश्रा, बउवन द्विवेदी, संजय द्विवेदी, ब्रजेन्द्र द्विवेदी, अमित राजपूत, बिट्टू द्विवेदी, महेश तिवारी, सुशील बाजपेई, अजय पाल, उमा द्विवेदी, आशीष दीक्षित, शिवा पांडेय ,धर्मेंद्र कुशवाहा, दुर्गा द्विवेदी, नितिन कुशवाहा, बालजी शुक्ला, गुंजन पाल, राखी कक्कड़, सुमन लता कटियार, विकास मिश्रा, ऋषभ शुक्ला, श्रेष्ठ दीक्षित ,संध्या अग्निहोत्री, बबली तिवारी, संतोषी द्विवेदी, पम्मी सिंह, नीतू पांडेय ,रेनू द्विवेदी ,सोनी द्विवेदी, माया कश्यप, किरन राजावत, सरिता तिवारी, निर्मला, निधि द्विवेदी, दीपिका सिंह, शीतल पाल, निर्मला दीक्षित, मधु कश्यप विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे।
[5/28, 4:20 AM] +91 96283 30454: *श्री भद्रेश्वर धाम सेवा समिति सैथा के बैनर तले शरबत का हुआ वितरण*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात,,,,,श्री भद्रेश्वर धाम सेवा समिति, सैंथा द्वारा ज्येष्ठ माह के मंगलवार को श्री भद्रेश्वर धाम में पधारे हुए सभी भक्तों को शीतल पेय का वितरण किया गया….श्री दुर्गा माता मंदिर में भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के क्रम में मंगलवार को ग्राम भ्रमण करते हुए श्री भद्रेश्वर धाम में पहुंचे सभी भक्तों को मंदिर समिति द्वारा ठंडा शर्बत का वितरण किया गया,,,।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशीष मिश्रा,लखन तिवारी,अंकित,मयंक,गोरेलाल,प्रथम,मंगल,प्रखर,प्रधान जी एवम अन्य सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।
[5/28, 4:20 AM] +91 96283 30454: *मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह हेतु पात्र करें आवेदन।*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात
प्रमुख सचिव, समाज कल्याण उ०प्र०शासन के शासनादेश के अनुक्रम में जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशों के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी, गीता सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना क्रियान्वयन के सम्बन्ध में नवीन एस०ओ०पी० / विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए है। चालू वित्तीय वर्ष में उक्त योजना के अन्तर्गत जनपद का कुल भौतिक लक्ष्य 470 निर्धारित किया गया है। जनपद के अधिक से अधिक पात्र आवेदक इस योजना का लाभ लेने के लिए वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिससे उन्हें योजना से लाभान्वित किया जा सके। इस योजना का लाभ पाने हेतु आवश्यक है कि कन्या के अभिभावक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हों, कन्या / कन्या के अभिभावक निराश्रित, निर्धन तथा जरूरतमंद हो, आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सीमा अधिकतम रू 3.00 लाख तक होगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के पोर्टल पर किये गये आवेदन की तिथि को कन्या की आयु18 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है तथा वर की आयु विवाह की तिथि को 21 वर्ष पूर्ण हो गयी हो । आयु की पुष्टि के लिए स्कूल शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड मान्य होंगे, कन्या अविवाहित हो अथवा विधवा, परित्यक्ता / तलाकशुदा हो, जिसका कानूनी रूप से विवाह विच्छेद / तलाक हो गया हो एवं पुनर्विवाह किया जाना हो। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांग हो, को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
[5/28, 4:20 AM] +91 96283 30454: *मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 07 मई 2025 से बदलकर 20 जून 2025 हुई।*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशों के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि अधिकांश छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम हाल में ही घोषित हुआ है और ज्यादातर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े उत्साही तथा मेधावी छात्र/छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे-सिविल सेवा परीक्षा, एनडीए, सीडीएस, आईआईटी, जेईई, नीट, एस०एस०सी०, पुलिस तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी गयी है। अब छात्र निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिए 20 जून 2025 तक आवेदन कर सकते है। इससे पहले आवेदन करने की अन्तिम तिथि 07 मई थी। अधिकांश छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम हाल में ही घोषित हुआ है और ज्यादातर की परीक्षाएं चल रही है ऐसी स्थिति में आवेदन तिथि विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। कोचिंग में प्रवेश के लिए छात्र-छात्रायें आवेदन फार्म राजकीय छात्रावास माती रोड अकबरपुर (सी०एच०सी० वाली गली) स्थित कोचिंग सेन्टर / विकास भवन कक्ष सं0 106 समाज कल्याण कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नम्बर 9560765693 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा abhyuday.one पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदक फार्म की सभी प्रविष्टियाँ पूर्ण कर शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की स्व-प्रमाणित प्रतियाँ अंतिम तिथि 20 जून 2025 की सायं 05:00 बजे तक राजकीय छात्रावास, माती रोड अकबरपुर (सी०एच०सी० वाली गली) में संचालित अभ्युदय कोचिंग सेन्टर में जमा कर सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। अभ्युदय कोचिंग में सभी वर्ग के अभ्यर्थी पात्र होंगे। यू०पी०एस० सी० / यू०पी०पी०सी०एस० / सी०डी०एस० के प्रशिक्षण हेतु स्नातक अन्तिम वर्ष के छात्र- छात्रायें अथवा स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्रायें पात्र होंगे, जे0ई0ई0, नीट और एन०डी०ए० हेतु कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्रायें पात्र होंगे। अन्य एक दिवसीय परीक्षाओं के लिए पात्रता सम्बन्धित परीक्षा के अनुसार रहेगी।
[5/28, 4:20 AM] +91 96283 30454: *जल्द ही कम विद्यार्थियों वाले विद्यालयों का होगा ज्यादा संख्या वाले विद्यालयों में विलय*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा परिषद के 50 से कम छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों का विलय होगा। जिले में ऐसे सैकड़ों परिषदीय स्कूल हैं। शुरुआत में 10 या उससे कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का आपस में विलय किया जा सकता है। इस संबंध में विभागीय शिक्षक 15 जून के बाद अभिभावकों और प्रधानों की राय लेंगे। जिले में कुल 1925 परिषदीय विद्यालय हैं। इसमें करीब एक लाख तीस हजार से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। राज्य परियोजना कार्यालय ने यू-डायस पोर्टल पर अंकित छात्र संख्या को आधार बनाते हुए नामांकन की प्रगति की समीक्षा की है। जनपद में कई ऐसे स्कूल हैं जहां विद्यार्थी दस से भी कम हैं और शिक्षक दो या उससे ज्यादा तैनात हैं। वहीं कई विद्यालय ऐसे भी हैं, जहां पर पर्याप्त छात्र संख्या है और विभागीय मानक अनुसार शिक्षकों की तैनाती नहीं है। ऐसे में कम छात्रों वाले स्कूलों का विलय किया जा सकता है। इसको लेकर विभागीय शीर्ष अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी चरणवार तरीके से विद्यालयों का विलय करने पर चर्चा हुई है। बीएसए ने बताया कि स्कूलों में निर्धारित मानक के अनुसार 30 बच्चों पर एक शिक्षक, 60 बच्चों पर दो शिक्षक, 90 बच्चों पर तीन शिक्षक, 120 पर चार शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए। देखा जाए तो यह मानक जिले के अधिकांश स्कूलों में पूर्ण नहीं है। कहीं अधिक शिक्षक तैनात हैं तो कहीं कम। बंद होने वाले स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को पास के स्कूलों में समायोजित करने की तैयारी शासन स्तर से शुरू कर दी गई है। साथ ही शिक्षकों का विषयवार ब्योरा भी जुटाया जा रहा है।
अभिभावकों से ली जाएगी राय-
कम छात्रांकन वाले विद्यालयों का नजदीकी स्कूल में विलय किया जा सकता है हालांकि इससे पहले 15 जून के बाद अभिभावकों की सहमति और प्रधानों से भी चर्चा की जाएगी ताकि किसी भी तरह की विद्यार्थी और उनके अभिभावकों को कोई परेशानी न हो। इससे विद्यार्थियों को बहुत फायदा होगा। हर विषय का शिक्षक पढ़ाने के लिए उपलब्ध रहेगा। वहीं छोटे स्कूलों (आंगनबाड़ी केंद्रों) को प्री-प्राइमरीज के रूप में विकसित किया जा सकता है।
विद्यालय विलय नीति के दुष्प्रभाव-
यदि 100 विद्यालयों का समायोजन हुआ तो वर्तमान मे प्रभावी व्यवस्था के अनुसार 100 प्रधानाध्यापक, 200 सहायक अध्यापक, 200 शिक्षामित्र, 100 रसोइया के पद समाप्त हो जायेंगे
शिक्षक सरप्लस हो जायेंगे अर्थात नई भर्ती नही आयेगी। शिक्षामित्र विचाराधीन हो जायेंगे, रसोइयों की सेवा समाप्त हो जाएगी। छोटे बच्चों को स्कूल पहुंचने में परेशानी होगी, प्राइवेट स्कूलों की सक्रियता बढ़ेगी। निजी विद्यालयों को लाभ होगा क्योंकि उनके पास छोटे बच्चों के ढोने के साधन उपलब्ध हैं, साथ ही छोटे बच्चों के भाई बहन भी एक साथ रहने के लिए उसी स्कूल में दाखिला लेंगे।
[5/28, 4:20 AM] +91 96283 30454: *10 वर्षों से मानदेय वृद्धि नहीं होने से एमडीएम समन्वयक और कंप्यूटर ऑपरेटर नाराज*
*26 मई को धरना प्रदर्शन की तैयारी*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ/ कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में कार्यरत मध्यान्ह भोजन योजना (एमडीएम) समन्वयक व कंप्यूटर ऑपरेटरों का पिछले 10 वर्षों से मानदेय नहीं बढ़ा है। इससे इनमें नाराजगी है। अपनी मांगों को लेकर समन्वयक व ऑपरेटर 26 मई को प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने संगठन के पदाधिकारियों को बुलाकर उनसे वार्ता की एवं आश्वासन दिया कि निदेशक एवं वित्त नियंत्रक बेसिक से वार्ताकर शीघ्र ही मानदेय वृद्धि किए जाने की कार्यवाही की जाएगी। प्रदेश स्तरीय संगठन मध्यान्ह भोजन समन्वयक, कंप्यूटर ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एमबीए व एमसीए जैसी उच्च डिग्रीधारी समन्वयक व ऑपरेटर बेसिक शिक्षा विभाग में कार्य कर रहे हैं फिर भी उन्हें 10 वर्षों से वेतन वृद्धि नहीं मिली है। संघ का दावा है कि यदि 2012 के दस प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के प्रस्ताव को लागू रखा गया होता तो समन्वयकों को लगभग 75 हजार और ऑपरेटरों को 38 हजार मासिक मानदेय मिल रहा होता। जनपद कानपुर देहात से मंजीत, गणेश श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुमार, देवर्षि बाजपेई, निधी शर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*