November 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात28मई2024*ईंधन में आग लगने से भैंस झुलसी।

कानपुर देहात28मई2024*ईंधन में आग लगने से भैंस झुलसी।

कानपुर देहात28मई2024*ईंधन में आग लगने से भैंस झुलसी।

रूरा।थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव के मजरा जसू में गांव के किनारे ग्राम सभा की जमीन में रखे ग्रामीणों के ईंधन में आग लगने से पास में बंधी भैंस झुलस गई।
गांव के आकाश ने बताया मंगलवार की दोपहर गांव के बाहर पड़ी जमीन ग्रामीण अपने जानवर बांधते है और कंडे भी पाथते है।वही शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में रखे हुए ईंधन में आग लग गई आग इतनी बढ़ गई की उसने आस पास खड़े पेडोऔर रखे हुए करीब आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों के ईंधन को अपनी चपेट में ले लिया जबकि वही पास में गांव के झल्लर की भैंस बंधी थी,जो आग को चपेट में आ गई।वही सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
संवाददाता प्रशांत शर्मा कानपुर देहात यूपीआजतक

Taza Khabar