कानपुर देहात28फरवरी25*मेघगर्जन / वज्रपात से सुरक्षा एवं बचाव के लिए आम जनमानस हेतु दिशा-निर्देश जारी*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग / मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद कानपुर देहात में दिनांक: 02.03.2025 को मेघगर्जन / वज्रपात की संभावना व्यक्त की गयी है. जिसके दृष्टिगत मेघगर्जन / वज्रपात से सुरक्षा एवं बचाव के लिए आम जनमानस हेतु दिशा-निर्देश जारी किये जाते है। “क्या करें और क्या न करें”
मौसम की जानकारी अवश्य रखें। छोटे बच्चों को वर्षा के पानी में खेलने रोके। वर्षा के दौरान जलस्त्रोतों एवं खेतों से सुरक्षित स्थान पर जायें। अपने पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांधे। वर्षा के दौरान बिजली से चलने वाले उपकरणों का प्लग निकाल दें। यदि आवश्यक न हो तो वर्षा के दौरान घर से बाहर न निकलें।विद्युत तार, पोल व ट्रांस्फार्मर के समीप न खडें हो। वर्षा के दौरान सफर न करें एवं ऊचे पेड़ों के नीचे शरण न लें। तैराकी या नौकायान न करें। वर्षा के दौरान कच्चे मकान, जर्जर छत के नीचे शरण न लें। धातु से बने छाता का प्रयोग न करें। आकाशीय विद्युत से होने वाली दुर्घटना से बचाव एवं पूर्व चेतावनी हेतु दामिनी ऐप का प्रयोग करें। अन्य प्राकृतिक आपदओं से सुरक्षा एवं बचाव तथा क्या करें क्या न करें के बारे में अधिक जानकारी हेतु सचेत मोबाइल ऐप का प्रयोग करें।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें