कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
कानपुर देहात*पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा व ASP द्वारा अपने-अपने कार्यालय में एवं क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने कार्यालय में “जनसुनवाई” कर फरियादियों की शिकायत/समस्याओं को सुनकर उनका उचित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।