September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात27सितंबर24*“गॉधी जयन्ती“ के अवसर पर आयोजित किये जाए विभिन्न कार्यक्रमः अपर जिलाधिकारी*

कानपुर देहात27सितंबर24*“गॉधी जयन्ती“ के अवसर पर आयोजित किये जाए विभिन्न कार्यक्रमः अपर जिलाधिकारी*

कानपुर देहात27सितंबर24*“गॉधी जयन्ती“ के अवसर पर आयोजित किये जाए विभिन्न कार्यक्रमः अपर जिलाधिकारी*

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की अध्यक्षता में 02 अक्टूबर को गांधी जयन्ती समारोह को सम्मानपूर्वक आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये, कार्यालयों, विद्यालयों में महात्मा गांधी जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाये। गांधी जी के जीवन-संघर्ष उनकी देश-सेवा, उनके जीवन-मूल्यों पर प्रकाश डाला जाये। विशेष रूप से निर्बलों एवं कमजोरों के कल्याण सम्बन्धी “अन्त्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के सम्बन्ध में उनके विचारों को प्रसारित किया जाये। स्कूलों और कॉलेजों में गांधीवादी जीवन-दृष्टि का प्रचार तथा गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं गोष्ठी आयोजित की जाये। महिलाओं की उन्नति के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा बताये गये मार्ग का अनूकरण करने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, दहेज प्रथा की समाप्ति तथा महिलाओं को आर्थिक-सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देने और सामाजिक चेतना पैदा करने के लिए महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से जन-सामान्य, विशेषकर महिलाओं को जागरूक करने हेतु प्रभावी अभियान चलाया जाये। अपर जिलाधिकारी को जिला क्रीड़ाधिकारी ने अवगत कराया कि गांधी जयंती के अवसर पर स्टेडियम माती में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने जिला कारागार में फल मिष्ठान आदि का वितरित कराने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिये। जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को गांधी जी के जीवन मूल्यों पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कराने के भी निर्देश दिये गये। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जयंती से पूर्व सभी सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों आदि में अभियान चलाकर साफ-सफाई करायी जाये।
बैठक में परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, डीआईओएस, सीएमएस, बीएसए, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जेल अधीक्षक, जिला क्रीड़ाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*