October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात27जुलाई24*शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम”

कानपुर देहात27जुलाई24*शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम”

पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय
माती, अकबरपुर, कानपुर देहात

कानपुर देहात27जुलाई24*शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम”

आज दिनांक 27 जुलाई 2024 को विद्यालय में शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत, छठवें दिवस एक “पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इको क्लब फॉर मिशन लाइफ/स्कूल पोषण दिवस के अंतर्गत स्कूल में वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया । इसका उद्देश्य छात्रों और उनकी माताओं तथा धरती माता के बीच संबंध मजबूत करना है। विद्यालय के लगभग 200 विद्यार्थियों की सम्मानित माताओं को इस कार्यक्रम हेतु सादर आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रत्येक विद्यार्थी को एक प्लेकार्ड दिया गया था, जिसमें बच्चें के नाम के साथ उनकी माताजी का नाम भी अंकित था। बच्चों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण किया और साथ ही सभी ने अपने द्वारा लगाए पौधे के संरक्षण हेतु संकल्प भी किया ।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की चौथी वर्षगांठ पर “शिक्षा सप्ताह” के रूप में मनाया जा रहा है। इस साप्ताहिक कार्यक्रम को विद्यालय के प्राचार्य ए एच अंसारी के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न किया जा रहा है। विभिन्न विभाग के प्रभारियों के मार्गदर्शन में आवंटित दिन और विषय के अनुसार कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संपन्न किया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता की जा रही है।