कानपुर देहात26जून*नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में आरोपित गिरफ्तार।।
रिपोर्टर: ऋषभ पोरवाल
डेरापुर:– क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पूर्व घर में सो रही किशोरी के साथ गांव के युवक ने घर में घुसकर छेड़छाड़ का प्रयास किया था। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया था। रविवार को पुलिस ने बिहारी पुल के पास से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया था कि 24 जून को एक युवक सीढ़ियों के रास्ते से घर में उतर आया था। उसकी नाबालिग पुत्री आंगन में सो रही थी, जिस पर आरोपित ने छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया था। पुत्री के शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपित फरार हो गया था। पुलिस ने मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपित जय दीप उर्फ टिल्लू को बिहारी पुल के पास से रविवार को वाहन के इंतजार करते समय गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने बताया कि छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट का आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

More Stories
बांदा13जनवरी26*पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के कथा को लेकर बांदा में तैयारी अंतिम रूप में।
मेरठ13जनवरी26*मेरठ सरधना के कपसाढ़ का मामला हुआ शांत, 48 घंटे में हत्या का खुलासा
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ