कानपुर देहात26जुलाई24*नदियों, तालाबों, पोखरों में मत्स्य आखेट, डोंगी / छोटी नाव व नौकायान के संचालन को अग्रिम आदेश तक प्रतिबन्धित*
जिलाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि संज्ञान में आया है कि जनपद में नदियों, तालाबों, पोखरों में छोटी नाव/डोंगी के द्वारा मत्स्य आखेट, नौकायान के साथ-साथ व्यावसायिक गतिविधियां भी संचालित होती रहती है। वर्तमान में वर्षा एवं सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत कभी भी अचानक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से जन धन की हानि भी हो सकती है,ऐसी स्थिति में जनपद में स्थित नदियों, तालाबों, पोखरों में डोंगी / छोटी नाव व नौकायान के संचालन को अग्रिम आदेश तक प्रतिबन्धित किया जाता है। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने अधिकारिता क्षेत्र में उपरोक्त का अनुपालन सुनिश्चित करायें।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*