कानपुर देहात26अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[26/10, 6:29 pm] Punit Rania Dehat: *कानपुर देहात दिनांक 26 अक्टूबर 2025*
*छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क — सुरक्षित घाटों पर ही करें पूजा : जिलाधिकारी*
जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)दुष्यंत कुमार मौर्य ने बताया कि आगामी छठ पूजा पर्व के अवसर पर जनपद में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदी, तालाब एवं पोखरों पर एकत्र होकर पूजा-अर्चना करेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुव्यवस्था एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई हैं तथा जनमानस के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे केवल निर्धारित एवं सुरक्षित घाटों पर ही पूजा करें। घाटों पर उतरते समय पानी की गहराई एवं फिसलन का ध्यान रखें, अपने बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को अकेला न छोड़ें तथा भीड़ में धक्का-मुक्की, शोरगुल या सेल्फी लेने से बचें। पूजा के दौरान दीया, अगरबत्ती, माचिस आदि ज्वलनशील वस्तुओं को कपड़ों से दूर रखें और पूर्ण सावधानी बरतें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी श्रद्धालु पुलिस, गोताखोरों, स्वयंसेवक दल एवं प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल डायल 112 या 9454416429 पर सूचना दें ताकि सहायता शीघ्र उपलब्ध कराई जा सके। अपर जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि नशे की हालत या थकान की स्थिति में पानी में प्रवेश न करें। अंधेरे या असुरक्षित घाटों पर पूजा न करें तथा तेज बहाव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें। श्रद्धालु जल में स्नान करते समय कोई खेलकूद न करें और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पटाखे या ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग बिल्कुल न करें। जिलाधिकारी ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे छठ पर्व को शांति, अनुशासन और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाएँ ताकि पर्व का आयोजन सुरक्षित, स्वच्छ और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।
[26/10, 6:29 pm] Punit Rania Dehat: *कानपुर देहात 26 अक्टूबर 2025*
*श्रद्धालुओं व जनमानस के डूबने व अग्निकाण्ड से सुरक्षा व बचाव हेतु दिशा-निर्देश जारी*
अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) दुष्यन्त कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में छठ पूजा का पर्व मनाये जाने हेतु बडी मात्रा में श्रद्धालुओं (महिला/पुरुष/बच्चों) की भीड़ नदी, पोखरों, तालाबों पर पूजा करने हेतु एकत्र होते है। श्रद्धालुओं व जनमानस के डूबने व अग्निकाण्ड से सुरक्षा व बचाव हेतु निम्न दिशा-निर्देश जारी किये जाते है।
*”क्या करें, क्या न करें”*
*क्या करें-*
•केवल निर्धारित एवं सुरक्षित घाटों पर ही पूजा करें।
•घाटों पर उतरते समय फिसलन व पानी की गहराई का ध्यान रखें।
•अपने परिवार, बच्चों एवं बुजुर्गों को अकेला न छोड़ें।
•पूजा के समय भीड में धक्का-मुक्की, सेल्फी व शोरगुल से बचें।
•पूजा करते समय दीया, अगरबत्ती, माचिस आदि ज्वलनशील वस्तुओं को कपडों से दूर रखें।
•पुलिस, गोताखोर, स्वयंसेवक दल व प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।
•किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112/9454416429 को सूचित करें।
*क्या न करें-*
•नशे की हालत या थकान की स्थिति में पानी में न उतरें।
•अंधेरे या अनाधिकृत घाटों पर पूजा न करें।
•तेज बहाव या गहरी जगहों पर न जाएँ।
•पानी में नहाते समय खेले नहीं।
•अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ को भीड में न ले जायें।
•भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में पटाखे न फोड़ें।

More Stories
बिजनौर26अक्टूबर25*छात्र-छात्राओं से साफ सफाई कराने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल…
लखनऊ26अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा26अक्टूबर25 *ब्रजरज मेले को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकार महोदय का निरीक्षण *