कानपुर देहात24सितंबर25*मार्शल आर्ट प्रशिक्षित प्रशिक्षकों का साक्षात्कार 04 अक्टूबर को*
कानपुर देहात*जिला विद्यालय निरीक्षक बृज भूषण चौधरी ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत जनपद के चयनित 18 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को विपरीत परिस्थितियों में सामना करने हेतु मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाते हुये प्रशिक्षित ट्रेनर्स के माध्यम से मार्शल आर्ट यथा-जूडो, ताईक्वांडों, कराटे आदि के माध्यम से उनमें जीवन कौशल का विकास किया जाता है। आत्मरक्षा प्रशिक्षण की अवधि 03 माह होगी, जिसमें प्रतिदिन 40 मिनट की अवधि निर्धारित है। आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु मार्शल आर्ट प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के (मानदेय पर) चयन का साक्षात्कार जनपदीय समिति द्वारा दिनांक 04.10.2025 को पूर्वान्ह 11:30 बजे मुख्य विकास अधिकारी, विकास भवन सभागार माती, कानपुर देहात के कार्यालय में किया जायेगा। प्रशिक्षक के चयन हेतु मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट योग्यता का प्रमाण पत्र हो, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में कार्य करने के इच्छुक हो। चयन में महिला प्रशिक्षकों को वरीयता प्रदान की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी साक्षात्कार में अपने समस्त प्रशिक्षण / शैक्षिक प्रमाण पत्रों/अंकपत्रों की मूलप्रति के साथ-साथ प्रमाणित छायाप्रति लेकर आयेंगे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर