*कानपुर देहात24अप्रैल25 नाले में पड़ा हुआ मिला अधेड़ महिला का शव*
*रामपुर शिवली की रहने वाली बताई जा रही है उपरोक्त अधेड़ उम्र की महिला*
*मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ उम्र की महिला केशव को लिया कब्जे में मृतक महिला की हुई पहचान
कानपुर देहात…. शिवली कोतवाली क्षेत्र के केसरी निवादा गांव के पास एक नाले में बुधवार को रामपुर शिवली गांव की एक अधेड़ उम्र की महिला का शव पड़ा हुआ मिला…. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन करने के बाद मृतक महिला के शव को कब्जे में ले लिया वहीं पुलिस के प्रयासों से उपरोक्त महिला की पहचान भी हो गई तत्पश्चात पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है….
प्राप्त जानकारी के आधार पर शिवली रूरा मार्ग के किनारे केसरी निवादा गांव के रहने वाले शीशपाल सिंह के खेत के नजदीक से निकले हुए नाले में बुधवार की सुबह लाल क्षेत्रदर साड़ी तथा लाल रंग का ब्लाउज पहने हुए एक बुजुर्ग महिला का शव पड़ा हुआ मिला… उपरोक्त मामले की जानकारी होते ही देखते ही देखते नाले के नजदीक लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और स्थानीय ग्रामीणों ने उपरोक्त मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने उपरोक्त मामले की सूचना कोतवाल शिवली को दी मामले की सूचना पर कोतवाल शिवली हरमीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा नाले में पड़े हुए बुजुर्ग महिला के शव को बाहर निकलवाकर उसे कब्जे में ले लिया तथा उसकी पहचान कराने के प्रयास शुरू किए पुलिस के प्रयासों से उपरोक्त बुजुर्ग महिला की पहचान रसूलाबाद थाना क्षेत्र के जोत गांव के रहने वाले होरीलाल की पत्नी नीलम देवी ने अपनी 65 वर्षीय मौसी गंगा देवी पत्नी राजकुमार प्रजापति निवासी रामपुर शिवली के रूप में कर ली नीलम देवी ने पुलिस को बताया है कि गंगा देवी पत्नी राजकुमार प्रजापति मानसिक रूप से बीमार रहती थी इसके चलते मौसा भी उसे पर ध्यान नहीं दे रहे थे महिला की पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतक महिला के शव हो पोस्टमार्टम के लिए भेजा है कोतवाल शिवली हरमीत सिंह ने बताया है कि मृतक महिला की पहचान हो गई है उसकी मौत की वजह की जानकारी करने के लिए जांच की जा रही है
More Stories
लखनऊ24अप्रैल25 संदिग्ध परिस्थितियों में लखनऊ रायबरेली नेशनल हाईवे पर मिला शव
मथुरा: 24अप्रैल25 व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मथुरा 24अप्रैल25अगर BJP की जय– जयकार करने से फुरसत मिले तो सोचना जरूर हिंदुओं!!*