October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात24अगस्त25*यमुना नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि के दृष्टिगत जनमानस को बाढ़ से सूरक्षा एवं बचाव हेतु दिशा-निर्देश जारी*

कानपुर देहात24अगस्त25*यमुना नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि के दृष्टिगत जनमानस को बाढ़ से सूरक्षा एवं बचाव हेतु दिशा-निर्देश जारी*

कानपुर देहात24अगस्त25*यमुना नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि के दृष्टिगत जनमानस को बाढ़ से सूरक्षा एवं बचाव हेतु दिशा-निर्देश जारी*

कानपुर देहात*सिंचाई विभाग, कानपुर देहात के द्वारा अवगत कराया गया है यमुना नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रहा है, जो लगभग 6 मी० बढ़ने के सम्भावना व्यक्त की गयी है जिसके दृष्टिगत जनमानस को बाढ़ से सूरक्षा एवं बचाव हेतु निम्न दिशा-निर्देश जारी किए जाते है।
*”क्या करें और क्या न करें”*
*क्या करें।*
अफवाहो पर ध्यान न दें।
बाढ़ की स्थिति में ऊचे स्थान पर चले जायें।अपने पशुओं की सुरक्षित स्थान पर नदी से दूर रखें।नदी के तेज बहाव से दूर रहें।ऐसे विद्युत पोल, तार, ट्रन्सफार्मर जो गांव के किनारे हो एवं पानी से भींगे हो उससे दूर रहें।नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से सर्पदंश की घटनाओं में भी वृद्धि हो सकती इसलिए सुरक्षा के दृष्टिगत लाठी / डंडा अपने साथ रखें।1077,अपने तहसील एवं जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम नम्बर की जानकारी अवश्य रखें।
*क्या न करें।*
झूठी अफावाहें / गलत समाचार न फैलायें। डोंगी / छोटी नाव को नदी में न उतारें न ही मत्स्यआखेट करें।नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के दौरान नदी के समीप न जानें। नदी में ज्यादा गहराई में जाकर स्नान न करें।