October 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात24अक्टूबर25* डीएम की अध्यक्षता में पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय माती में विद्यालय प्रबंध समिति की वैठक आयोजित की गई

कानपुर देहात24अक्टूबर25* डीएम की अध्यक्षता में पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय माती में विद्यालय प्रबंध समिति की वैठक आयोजित की गई

कानपुर देहात24अक्टूबर25* डीएम की अध्यक्षता में पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय माती में विद्यालय प्रबंध समिति की वैठक आयोजित की गई

आज मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री कपिल सिंह की अध्यक्षता में पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय माती में विद्यालय प्रबंध समिति की वैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा हारमोनियम तबले की मनमोहक ध्वनि के साथ स्वागत गीत प्रस्तुति किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमैन सदस्य और अभिभावकों द्वारा विद्यालय में शैक्षणिक विकास पर्सनालिटी डेवलपमेंट और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराए जाने के द्रष्टिगत सुझाव/ विचार जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गए, जिस पर जिलाधिकारी ने विद्यालय में आयोजित होने वाले विभिन्न शैक्षिक एवं अन्य गतिविधियों विद्यालय प्रबंध समिति की पिछली बैठक में अनुमोदित होने वाले कार्यों को पूर्ण किये जाने, विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं संरक्षण के साथ-साथ अभिभावकों अन्य जनों की सुविधा हेतु विद्यालय में महिला- पुरुष अलग अलग शौचालय, पेयजल व्यवस्था, सौन्दरी करण, विद्यालय में रंगाई पुताई, मैनपॉवर, प्रयोगशाला एवं पुस्तकालयों आदि के संबंध जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने विद्यालय में विद्युत संबंधी समस्याओं को शीघ्र ठीक करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी प्रकार बच्चों के आवागमन में क्षतिग्रस्त मार्ग के चलते हो रही कठिनाइयों के द्रष्टिगत मार्ग को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिया । जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा की विद्यालय में बच्चों के लिए बेहतर देखभाल किया जाए, उनके शैक्षिक कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो, बच्चों को एक स्वस्थ माहौल में शिक्षा ग्रहण करने का मौका दिया जाए ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्री देवेंद्र जी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए.के सिंह, प्रधानाचार्य पी एम श्री विद्यालय एएच अंसारी, प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय आनंद मिश्र सहित विद्यालय प्रबंध कमेटी के चेयरमैन और सदस्य गण मौजूद रहे।

Taza Khabar