कानपुर देहात23सितम्बर25* बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत साइकलोथॅान का आयोजन।*
शासन के प्रदत्त निर्देशों के क्रम में प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलम्बन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर दिनांक-22 सितम्बर 2025 से 90 दिवसीय मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवे चरण का शुभारम्भ किया गया है। मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवे चरण के अंतर्गत आज दिनांक-23.09.2025 को जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन व जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में साइकलोथॅान (मेगा इवेन्ट) कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम माती कानपुर देहात में किया गया। जिलाधिकारी कपिल सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 द्वारा हरी झण्डी दिखाकर स्पोर्ट्स स्टेडियम से पुलिस लाइन तक साइकिल रैली रवाना की गई। साइकलोथॅान बालिकाओं एवं बालकां द्वारा प्रतिभाग किया गया। साइकलोथॅान का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या अनुपात, जन्म मृत्यु दर, लिंगानुपात, स्कूल ड्रॉप आऊट, बाल विवाह, लैंगिक शोषण, संस्थागत प्रसव, साक्षरता दर तथा महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाली हिंसा तथा विभागीय योजनाओं आदि को समाज के समक्ष रखते हुये उनके सुधार हेतु जन-जागरूकता करना है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि शिक्षा के साथ-साथ बेटियों को अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने एवं इसमें उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना भी लक्ष्य है क्योंकि जहां बेटियां पढ़ेगी, वहां विकास भी बढ़ेगा। इसके साथ ही महिला कल्याण विभाग से संचालित योजनायें जैसे-उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना एवं हेल्पलाइन नम्बर जैसे-181, 1090, 112, 1098 ,1076, 1930 आदि के विषय में जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा बच्चो को प्रोत्साहन हेतु उपहार दिये गये। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी नीलम सिद्दीकी, जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव, महिला पुलिस बीट, स्वास्थ्य विभाग से कार्मिक,जिला प्रोबेशन कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा