कानपुर देहात23मई2023*बेरहमी से हुई हत्या को आत्महत्या का नाम देने से कोरी समाज में गहरा रोस आज भी व्याप्त है।
कानपुर देहात से मोनू सिंह की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
बीते सप्ताह अकबरपुर थाना क्षेत्र के नुर्रा गांव निवासी युवक पवन कुमार की समीप के गाँव कीरतपुर के (एक इंटर कालेज प्रांगण में) की बेरहमी से हुई हत्या को आत्महत्या का नाम देने से कोरी समाज में गहरा रोस आज भी व्याप्त है। हत्या के अगले दिन कानपुर देहात मरचरी में हुये पोस्टमार्टम के तत्काल बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के घेराव के बाद हरकत में आयी पुलिस ने उसी दिन FIR तो दर्ज की परंतु आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा आईपीसी 302 नहीं लगायी।
आज पीड़ित परिवार को मिली पीएम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया की स्व.पवन कुमार की बेरहमी से हत्याकर उनके शव को पेड़ से लटकाया गया था। इस सन्दर्भ में आज कानपुर नगर और देहात कोरी समाज के बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाये और युवा अपने समाज के गौरव रत्न श्री बाबूराम कमल (रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक), कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती ऊषा रानी कोरी, भारतीय कोरी समाज संगठन के पदाधिकारियों सर्वश्री विश्वनाथ कमल, तुलाराम कमल और उनकी टीम के साथियों सहित अन्य राजनितिक दलों के स्वजातीय कार्यकर्ता, बहनों का एक दल मृतक की पत्नी पीड़िता सुमनलता कमल को लेकर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात पहुंचकर विवेचक पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिला, मृतक की पत्नी के बयान दर्ज किये गए और पीएम रिपोर्ट के आधार पर FIR में हत्या की धारा IPC 302 लगाने के साथ ही आरोपियों के शीघ्र गिरफ़्तारी की माँग की गयी, और पुलिस प्रसाशन को यह चेतावनी भी दी गयी की अगर इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही न की गयी तो जिले का कोरी समाज शांत नहीं बैठेगा और सड़क पर उतर कर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा।
पुलिस ने हत्या की धारा को FIR में जोड़ने और आरोपियों के खिलाफ अतिशीघ्र कार्यवाही का भरोषा दिया।
ऊषा रानी कोरी
प्रवक्ता
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।