July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात22मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरे!

कानपुर देहात22मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरे!

कानपुर देहात22मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरे!

[ जनपद कानपुर देहात में आया तेज आंधी, साथ ही गिरा पानी, भीषण आंधी से हुआ भारी नुकसान,
घरों के छतो पर रखी पानी की टकियां व टीन की चादरें उड़ी, सैकड़ो स्थानों पर टूटे पेड़। बिजली के तारों पर पेड़ गिरने के चलते बिजली आपूर्ति बाधित, नुकसान का अभी अनुमान आंकलन लगा पाना मुश्किल।
क्योंकि अभी भी चल रही है तेज आंधी,

रिपोर्ट उमाकांत कश्यप
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *658 परिषदीय विद्यालयों में तीन सप्ताह के समर कैंप की हुई शुरुआत*

*आलमचंदपुर पहुंचे बीएसए ने बच्चों का तिलक लगाकर किया स्वागत*

*कमाल के कैंप में धमाल करेंगे बच्चे- बीएसए*

कलमकार राजेश कटियार

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को सृजनात्मक एवं रचनात्मक वातावरण उपलब्ध कराने, पर्यावरण के प्रति जागरूक करने, समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराने के उद्देश्य से 21 मई से 15 जून तक चलने वाले समर कैंप की शुरुआत बुधवार से हो गई। जनपद के 658 संविलयन और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 6, 7 व 8 के छात्रों के लिए यह समर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने संविलयन विद्यालय आलमचंदपुर पहुंचकर फीता काटकर समर कैंप का उद्घाटन किया और उपस्थित छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया। बीएसए ने बताया कि परिषदीय छात्रों को खेल-खेल में नवीन गतिविधियों के माध्यम से जीवन कौशल का ज्ञान देने के लिए कमाल के कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें बच्चे जी भर कर धमाल करेंगे। जिसके लिए प्रत्येक विद्यालय को स्टेशनरी आदि के लिए 2000 रुपए की धनराशि प्रेषित की गई है साथ ही बच्चों को खीरा, मौसमी फल, ग्लूकोस, बिस्किट, चना, नमकीन आदि उपलब्ध कराने के लिए 5 रुपए प्रति छात्र की दर से धन भी आवंटित किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभिभावकों की अनुमति से छात्र समर कैंप में प्रतिभाग करेंगे। समर कैंप का समय प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक रहेगा। समर कैंप का संचालन विद्यालय के अनुदेशक, शिक्षामित्र, स्वप्रेरित शिक्षकों और वालंटियर्स के माध्यम से किया जाएगा। एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने कहा कि छात्रों के लिए सप्ताह वार गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया गया है। जिसमें योग एवं फिटनेस, पर्यावरण शिक्षा, समाज में मेरा योगदान, सांस्कृतिक विरासत से परिचय, राष्ट्रीय एकता के विषय, जल एवं ऊर्जा संरक्षण, संगीत, नाटक आदि की रोचक गतिविधियां होंगी। इस दौरान जिला समन्वयक प्रशिक्षण सौरभ श्रीवास्तव, प्रथम संस्था से दुर्गा प्रसाद तिवारी, संदीप यादव, शिक्षक प्रभाशंकर ज्योत्सना गुप्ता, प्रेम कुमार, रीता देवी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *जिलाधिकारी ने की एवियन इन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) से बचाव एवं नियंत्रण हेतु की बैठक, दिए निर्देश*

*बर्ड फ्लू से संबंधित लक्षण दिखने या मिलने पर कंट्रोल रूम नंबर 8840665060 पर करें संपर्क*

*सतर्कता ही बचाव, सतर्क रहें सुरक्षित रहें: जिलाधिकारी*

*कलमकार ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में एवियन इन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) से बचाव एवं नियंत्रण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में बर्ड फ्लू की संभावित आशंका को देखते हुए सतर्कता बरतने और पूर्व तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने निर्देशित किया कि पोल्ट्री फार्मों और पक्षी बाजारों की नियमित निगरानी की जाए। बीमार या मृत पक्षियों की सूचना पर तत्काल टीम भेजकर जांच की जाए।संदिग्ध क्षेत्रों सहित जनपद के सभी पोल्ट्री फर्मों से रोजाना सैंपल कलेक्शन किये जायें, साथ ही वन विभाग के सहयोग से मोर व अन्य पक्षियों के भी सैंपल किये जायें जो क्लस्टर में निर्वासित होते हैं। उन्होंने कहा कि लिए गए सैंपल की रिपोर्ट ससमय प्राप्त कर ली जाए। जनसामान्य को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाए। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में रहे और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखे। अभी तक जनपद के किसी भी भाग में बर्ड फ्लू के लक्षण प्रलाश में नहीं आये हैं इस हेतु सतर्कता अतिआवश्यक है। उन्होनें मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि लोकल बाजारों में पम्पलेट्स आदि लगाए जाएं, तथा अंडों के थोक विक्रेताओं व जिन स्थानों पर अण्डे बाहर से आते हैं, उनकी भी सैंपलिंग सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी संक्रमण की पुष्टि होने पर तत्काल कंटेनमेंट जोन घोषित कर कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने सतर्कता के दृष्टिगत बाहर से आने वाली पॉल्ट्री को सैंपलिंग करते हुए क्वॉरेंटाइन में रखे जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सतर्कता और त्वरित कार्यवाही से ही संक्रमण को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यालय स्तर पर एक कंट्रोल रूम की भी स्थापना की जाए जिस पर सूचना प्राप्त होते ही क्विक रिस्पांस टीम को जांच तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु तत्काल भेजा जाए। इसके संबंध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया की जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जा चुकी है, जिसका नंबर 8840665060 है, इस नम्बर पर कंट्रोल रूम प्रभारी, मंजू सोनकर को किसी भी स्थान पर बर्ड फ्लू जैसे लक्षण नजर आने पर सूचना दी जा सकती है, जिससे ससमय बर्ड फ्लू को बढ़ने से रोका जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय, वन विभाग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *जिलाधिकारी ने विभिन्न सिंचाई खण्डों के अंतर्गत वर्षा ऋतु से पूर्व नालों की सफाई हेतु कार्ययोजना तैयार किए जाने हेतु की बैठक, दिए निर्देश*

*समस्त नहारों में समय से पानी छोड़े जाने व जनपद के कृषक हित में कार्य करने हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश दिए*

*जनपद के बचे हुए तालाबों में शीघ्र भराया जाए पानी*।

*कलमकार ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात

जनपद कानपुर देहात में विभिन्न सिंचाई खण्डों के अंतर्गत वर्षा ऋतु से पूर्व नालों की सफाई हेतु कार्ययोजना तैयार किए जाने हेतु आज जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में आहूत की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि जनपद में जो नहर तथा नाले सिंचित होते हैं, उसमें से प्राकृतिक नालों की साफ-सफाई की व्यवस्था सिंचाई विभाग द्वारा नहीं की जाती है। इसके अतिरिक्त जनपद में नालों की साफ-सफाई व्यवस्था वर्षा ऋतु से पूर्व किए जाने हेतु शासन को प्रस्ताव कमेटी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है। आज समिति के अध्यक्ष के रूप में जिलाधिकारी द्वारा जनपद कानपुर देहात में लगभग 598.53 किलोमीटर नालों की प्रस्तावित सफाई हेतु लागत रुपए 470.95 लाख रुपये की कार्ययोजना तैयार कर प्रेषित की गई। जिलाधिकारी द्वारा कार्ययोजना में दर्शाए गए सभी नालों का ड्रोन सर्वे शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सिंचाई खंड के अंतर्गत आने वाले समस्त नहारों में समय से पानी छोड़े जाने हेतु पत्र भेजकर जनपद के कृषक हित में कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में नहरों द्वारा सभी चिन्हित 972 तालाबों में पानी शीघ्र भरा जाना सुनिश्चित किया जाए, जिसके संबंध में अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि अभी तक लगभग 50 प्रतिशत तालाबों में पानी भराया जा चुका है व 23 मई 2025 तक लगभग सभी तालाबों में पानी भरा दिया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, विभिन्न सिंचाई खण्डों के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *12वीं के बाद असमंजस में बच्चे, करियर कैसे बनाएं के भ्रम जाल में उलझे*

*बच्चे को मोटिवेट करें, उसकी रुचि के हिसाब से करने दें पढ़ाई*

 

कलमकार राजेश कटियार

कानपुर देहात। 12वीं के बाद अक्सर छात्र करियर विकल्प को लेकर असमंजस में रहते हैं। कई बार छात्रों को सही गाइडेंस नहीं मिल पाता और वह गलत दिशा की ओर भटक जाते हैं। क्या करें क्या ना करें अब कैसी मुश्किल हाय ! का हम इस खबर में निवारण करने वाले हैं। सर्वप्रथम आप अपने बच्चे के साथ बैठिए और आप अपने जीवन का अनुभव शेयर कीजिए।आपकी जानकारी में जो भी हो सभी सेक्टर के बारे में विस्तार से बात करिए फिर कुछ दिन उसे सोंचने का मौका दें।दूसरी बैठक में उसकी रुचि को जानने का प्रयास करें। यथा संभव उसकी रुचि के अनुसार उसे कैरियर चुनने की स्वतंत्रता दें। प्रत्येक वर्ष दसवीं या बारहवीं का परिणाम आता है जोकि लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों के सिर पर हथौड़े की तरह गिरता है। परीक्षा तो बीत जाती है लेकिन परीक्षा के बाद जो असमंजस और सामाजिक दबाव शुरू होता है वह कहीं अधिक घातक होता है। यह महज एक विकल्प चुनने का मामला नहीं होता बल्कि एक व्यक्ति के जीवन की दिशा तय करने का संकट होता है। कैरियर के इस मोड़ पर भारतीय समाज की विडंबनाएं और हमारी शैक्षिक प्रणाली की असमर्थता खुलकर सामने आ जाती है। हर साल करोड़ों छात्र दसवीं-बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एक ऐसे चौराहे पर खड़े होते हैं जहाँ दिशा नहीं, केवल दबाव होता है। भारत में दसवीं और बारहवीं कक्षा एक ऐसी सीमा रेखा बन गई है जहां पहुंचते ही छात्र और अभिभावक दोनों भय, भ्रम और सामाजिक प्रतिस्पर्धा के भंवर में फँस जाते हैं। एक ओर मार्कशीट है दूसरी ओर रिश्तेदारों की राय। एक तरफ मन की चाहत है तो दूसरी तरफ समाज की अपेक्षाएं। सवाल यह नहीं है कि कौन-सा विषय चुना जाए, सवाल यह है कि क्या हमने बच्चों को स्वयं सोचने, समझने और निर्णय लेने का अवसर दिया है। विडंबना यह है कि कैरियर की दिशा तय करने वाला यह क्षण सबसे अधिक भीड़-प्रेरित होता है। बेटा इंजीनियरिंग कर ले, बहुत स्कोप है, बायो ले लो डॉक्टर बन जाओगे, कॉमर्स ले लो सीए का अच्छा भविष्य है ऐसी बातें हर घर में गूंजती हैं लेकिन कोई यह नहीं पूछता कि बच्चा क्या करना चाहता है उसका रुझान, रुचि, स्वभाव और क्षमता क्या है? हमारे देश में काउंसलिंग को अभी भी एक मजाक की तरह देखा जाता है। स्कूलों में करियर गाइडेंस की बातें होती जरूर हैं पर उनका जमीनी असर न के बराबर है। अधिकतर माता-पिता खुद उस दौर से नहीं गुजरे हैं जहाँ उन्हें विकल्प चुनने का अधिकार मिला हो, और वही परंपरा अब वे अगली पीढ़ी पर लाद देते हैं। आज भी कई गांवों और छोटे शहरों में ‘मेडिकल-इंजीनियरिंग’ के अलावा कैरियर की कोई परिभाषा नहीं है। आर्ट्स लेना तो जैसे फेल हो जाने का प्रमाणपत्र बन गया है। यह मानसिकता न केवल छात्रों के स्वाभाविक विकास को रोकती है बल्कि समाज को एकरूपता की घातक पटरी पर ले जाती है जहाँ हर कोई एक जैसे सपने देख रहा है, एक जैसे रास्ते चल रहा है और अंत में एक जैसे अवसाद से ग्रस्त हो रहा है।एक और दु:खद पक्ष यह है कि कैरियर की दिशा तय करते समय आज भी आर्थिक स्थिति, जातीय पूर्वाग्रह और लिंग आधारित सोच गहराई से हस्तक्षेप करती है। लड़की है ज्यादा पढ़ा-लिखा कर क्या करना है या फिर यह कि सरकारी नौकरी ही असली नौकरी है ऐसी सोच हमें कैरियर की विविधता को समझने और अपनाने से रोकती है। मीडिया और सोशल मीडिया ने भी भ्रम की एक नई परत जोड़ रखी है। हर हफ्ते एक नई ‘हाई डिमांड’ फील्ड आती है, एक नई ‘ट्रेंडिंग स्किल’ बताई जाती है, और हर कोई उसी में भागने लगता है। बिना यह सोचे कि वह क्षेत्र उसके लिए उपयुक्त है भी या नहीं। असल जरूरत इस बात की है कि हम बच्चों को यह सिखाएं कि असली कैरियर वही है जो उनके स्वभाव, जुनून और जीवन के मूल्यों के अनुरूप हो। यह भी जरूरी है कि अभिभावक और शिक्षक विकल्पों की विविधता को स्वीकारें और छात्रों को उनका मार्ग खुद तय करने का अवसर दें। जब तक यह मानसिकता नहीं बदलेगी तब तक हर साल लाखों बच्चे इस ‘कैरियर की क्रॉसरोड’ पर खड़े रहेंगे अनिर्णय, दबाव और पछतावे के बीच। हर छात्र एक अनोखा ब्रह्मांड है उस पर सामाजिक अपेक्षाओं और रूढ़ मानसिकताओं का ग्रहण न लगाएँ। दसवीं और बारहवीं के बाद सही दिशा चुनने के लिए आत्मचिंतन, मार्गदर्शन और स्वतंत्रता की जरूरत है। डर, भीड़ और दबाव की नहीं। यदि हम सच में अगली पीढ़ी को आगे बढ़ते देखना चाहते हैं तो हमें यह स्वीकार करना होगा कि हर सफलता की परिभाषा अलग होती है और कैरियर कोई मंजिल नहीं बल्कि वह रास्ता है जो अगर अपने मन से चुना जाए तो जीवन को सफल बना सकता है।
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे हुआ पूर्ण*

*ग्रामीण क्षेत्रों में आवास विहीन / कच्चे घरों में आवासित परिवारों को मिलेगा योजना का लाभ*

*कलमकार/ ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आवास विहीन / कच्चे घरों में आवासित परिवारों को ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किये जाने हेतु भारत सरकार द्वारा आवास प्लस 2024 सर्वे प्रारम्भ किया गया था, जिसके अन्तर्गत आवास की पात्रता रखने वाले योग्य परिवारों का आवास सर्वे 15 मई तक पूरा करने का निर्देश दिया गया था इसमें सरकारी सर्वेयरों के अलावा लाभार्थियों द्वारा भी खुद सर्वे का आप्शन दिया गया था सर्वे की अंतिम तिथि 15 मई थी। जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन एवं मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० कि अध्यक्षता में जनपद कानपुर देहात के अन्तर्गत सम्मिलित 618 ग्राम पंचायतों में इस सर्वे का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुये इस समय सीमा के अन्दर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी पात्र योग्य परिवारों का आवास प्लस 2024 में सर्वे मोबाईल अप्लीकेशन के माध्यम से किया किया गया इस सर्वे में मोबाइल एप के माध्यम से लाभार्थी द्वारा स्वयं का सर्वे करने की भी सुविधा उपलब्ध करायी थी। इस सर्वे कार्य हेतु 284 फील्ड स्तरीय कार्मिकों की तैनाती की गयी थी। जनपद में लाभार्थियों द्वारा स्वंय के सर्वे के अन्तर्गत 8912 सर्वे एवं नियुक्त सर्वेयर द्वारा 50531 सर्वे किये गए इस प्रकार जनपद में कुल 59443 आवासों का सर्वे मोबाइल एप के माध्यम से भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। सर्वे पूरा होने के बाद रेडम तौर पर सर्व का सत्यापन किया जाएगा। इसमें जिला स्तरीय अधिकारी कुल आवासों का दो प्रतिशत, अन्य विभागों के अधिकारी कुल आवास का दस प्रतिशत व बीडीओ पांच प्रतिशत आवासों का सत्यापन करेंगे। सत्यापन में अधिकारी सर्वे में भरे गए डिटेल व मौके की स्थिति का मिलान करेंगे एवं पात्रता के मापदंड को देखेंगे कि जिस परिवार का आवास के लिए सर्वे हुआ है वह पात्रता के मानकों को पूरा कर रहे हैं या नहीं। जो पात्रता के मानक पूरा करेंगे उनको आवास योजना का लाभदिया जाएगा। सत्यापन के बाद पात्रों की सूची बनाकर भारत सरकार को भेजी जाएगी। उसके बाद सरकार की ओर से पात्रों को पहली, दूसरी व तीसरी किस्त भेजी जाएगी। आवास बनवाने को मिलेगा एक लाख 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास बनवाने के लिए कुल एक लाख 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही शौचालय निर्माण के लिए अलग से 12 हजार रुपये भी दिए जायेगे।
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *ट्रेन की चपेट में आकर ट्रक चालक की हुई मौत*,,, *मचा कोराहम*

 

*मृतक के परिजनों ने ट्रक मलिक पर मृतक की मजदूरी का पैसा ना देने एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मौखिक रूप से लगाया आरोप*

कलमकार

कानपुर देहात,,, कानपुर झांसी रेलवे मार्ग पर बुधवार को पामा लालपुर क्षेत्र मे खंभा नंबर 1307/13-15 के बीच एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिसके फल स्वरुप उसकी मौके पर मौत हो गई,, मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,,,, वहीं घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन भी मौके पर आ गए और उन्होंने ट्रक मालिक गोविंद गुप्ता निवासी झांसी द्वारा मृतक युवक को ड्राइवरी का पैसा न दिए जाने तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का मौखिक रूप से आरोप लगाया खबर लिखे जाने तक पुलिस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच कर रही है,,, प्राप्त जानकारी के आधार पर नीलू यादव पुत्र जगत सिंह यादव उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम बैरइ कालपी जालौन झांसी निवासी गोविंद गुप्ता के ट्रक संख्या यूपी 93 बीटी 9236 पर ड्राइवरी करता था,,,, नीलू यादव किसी काम निपटा करके वापस लौट रहा था इसी दौरान वह कानपुर झांसी रेलवे मार्ग पर पामा लालपुर क्षेत्र के खंभा नंबर 1307-13—15 के बीच ट्रेन की चपेट में आ गया जिसके फल स्वरुप उसकी मौके पर मौत हो गई घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घटना की सूचना पर मौके पर आए मृतक के परिजनों ने ट्रक मालिक गोविंद गुप्ता पर नीलू का ड्राइवरी करने का पैसा न दिए जाने तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का मौखिक रूप से आरोप लगाया पुलिस ने मृतक के परिजनों के उपरोक्त आरोप की खबर लिखे जाने तक जांच करनी शुरू कर दी है
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *किसान दिवस का जिला पंचायत सभागार में हुआ आयोजन, किसानों को दी गई जानकारी, सुनी गई समस्याएं*

 

*कलमकार ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात

किसानों की समस्याओं के त्वरित निदान करने के साथ-साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा कृषक हित में संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में किसान दिवस का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया।
उप कृषि निदेशक, कानपुर देहात राम बचन राम द्वारा किसान दिवस में आये अधिकारियों, किसान संगठन के प्रतिनिधियों, प्रगतिशील किसानों का औपचारिक स्वागत करते हुए किसान दिवस की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। उप कृषि निदेशक द्वारा किसानों को कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर वितरित बीज व निशुल्क मिनीकिट, जैविक खेती, कृषि निवेशों, कृषि यंत्रीकरण की योजनाओं एवं उन पर देय अनुदान, पीएम किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में एग्री स्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु जनपद के समस्त सभी ग्रामों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उप कृषि निदेशक द्वारा जनपद के समस्त किसानों से अनुरोध किया गया कि वह अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर अपने आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल एवं भूमि अभिलेख सहित जाकर अपनी फार्मर रजिस्ट्री अवश्य कर ले, जिससे उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की आगामी किस्त प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। किसान फार्मर रजिस्ट्री कराने के उपरान्त फसली ऋण हेतु किसान क्रेडिट कार्ड एवं एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड एवं कृषि के विकास हेतु अन्य ऋण सुगमता से प्राप्त कर सकते है तथा इससे फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में भी सुगमता होगीं। इसके साथ-साथ आपदा प्रबन्ध के अन्तर्गत कृषको को क्षतिपूर्ति हेतु कृषकों को सुगमता से चिन्हाकंन किया जा सकेगा। फार्मर रजिस्ट्री कराने से कृषकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों को फार्मर रजिस्ट्री के उपलब्ध आकड़ों के आधार पर योजनाओं का लाभ वितरण करने में सुगमता होगी एवं लाभार्थी कृषक भाईयो को बार-बार सत्यापन की आवश्यकता नही रह जायेगीं।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा खरपतवार नियंत्रण एवं संतुलित उर्वरकों के प्रयोग के संबंध में जानकारी प्रदान कि गई। उनके द्वारा किसान भाईयो से खेती किसानी का कार्य करते समय पर्याप्त मात्रा में पानी पिए तथा लू से बचाव करें।
कृषि वैज्ञानिक डॉ खलील खान द्वारा किसानो को मृदा परीक्षण कराने से होने वाले लाभ के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुऐ नमूना हेतु मिटटी लेने की विधि बताई गई, उनके द्वारा मृदा में सूक्ष्म पोषक तत्वों की उपयोगिता एवम हरी खाद के उपयोग से होने वाले लाभों के सम्बंध में जानकारी प्रदान कि गई। पशु वैज्ञानिक डॉ शशि कान्त द्वारा गर्मियों में मवेशियों के रख रखाव के संबंध मे जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया गया की जानवरो कों प्रत्येक घंटे कम से कम 3 लीटर पानी पिलाएं तथा दिन में एक बार पानी में थोड़ा सा नमक और आटा का घोल बना कर दे। इसके साथ ही उन्हे ठंडे छायादार स्थान पर बांधे।
फसल बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक मनीष सिंह द्वारा अवागत कराया गया की सरकार द्वारा पशुओं का बीमा कराने हेतु पशुधन बीमा योजना चलाई जा रहीं है जिसके अन्तर्गत अब किसान भाई निर्धारित प्रीमियम जमा कर एवं अपनी पशुओं जैसे भैंस, गाय, बकरी, सुअर आदि का बीमा करा सकते है। ग्राम असुवापुर से आए हुए प्रगतिशील कृषक ऋषि अग्निहोत्री द्वारा विधुत आपूर्ति के सम्बंध में शिकायत करते हुए फसल की सिचाई ना हो पाने के सम्बंध में शिकायत की गई जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा समस्या के शीघ्र निस्तारण का आश्वाशन दिया गया।
किसान दिवस की अध्यक्षता कर रहे अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुरेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा किसानों की आय को दोगुनी करने हेतु अनकेा योजनाऐं एवं कार्यक्रम संचालित किया जा रहे है, वर्तमान में यह आवश्यक हो गया है कि किसान संगठित हो समूह गठित कर कृषि कार्यो को करे, जिससे उनको जहां उनकी लागत में कमी आयेगी, वहीं उनकी आय में आशा से अधिक वृद्धि होगी। आयोजित किसान दिवस में कृषि विभाग, उद्यान, नलकूप, मत्स्य विभाग, अग्रणी जिला प्रबन्धक के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ साथ कृषि वैज्ञानिक, भारतीय किसान यूनियन (अराज0) के मण्डल अध्यक्ष रशीद अहमद आजाद के साथ-साथ जनपद के लगभग 55 किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया, अंत में जिला कृषि अधिकारी द्वारा अध्यक्ष की अनुमति से धन्यवाद ज्ञापित कर किसान दिवस के समापन की घोषणा की गयी।
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *भोगनीपुर पुलिस ने लाठी डंडों से हमला करके घायल करने के मामले में वांछित चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

 

कलमकार

कानपुर देहात.. बुधवार को थाना भोगनीपुर पुलिस टीम ने पुलिस पर लाठी-डण्डों से हमला कर घायल करने के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में वांछित 04 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया है,,, पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार सभी आरोपीथाना भोगनीपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 166/2025 धारा 191(2)/191(3)/126(2)/132/121(1)/121(2)/221/125/109/352/351(2) BNS व धारा 7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम में वांछित थे….
मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात अरविन्द मिश्र के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण व घटनाओं की रोकथाम एवं वाँछित/वारण्टी अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुये थाना भोगनीपुर पुलिस ने वादी उ0नि0 अनूप कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी देवीपुर थाना भोगनीपुर कानपुर देहात ने पुलिस पर लाठी-डण्डों से हमला कर घायल करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी उपरोक्त तहरीर के आधार पर दिनांक 21.05.2025 को उपरोक्त घटना का मु0अ0सं0 166/2025 धारा 191(2)/191(3)/126(2)/132/121(1)/ 121(2)/221/125/109/352/351(2) बीएनएस व धारा 7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 1932 थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात पंजीकृत कराया गया था। मुकदमा उपरोक्त में कार्यवाही करते हुए दिनाँक 21.05.2025 को दौराने क्षेत्र भ्रमण मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त के वाँछित 04 नफर अभियुक्तगणों मे. लोकेन्द्र पुत्र स्व0 रामप्रसाद उम्र करीब 40 वर्ष , रम्भू उर्फ सत्येन्द्र पुत्र स्व0 रामप्रसाद उम्र करीब 43 वर्ष , हरजेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 रामप्रसाद उम्र करीब 45 वर्ष, एक नफर अभियुक्ता, समस्त निवासीगण ग्राम मोहम्मदपुर थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात हालपता देवीपुर पुलिस चौकी के पास ग्राम देवीपुर थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात को मलासा रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले थानाक्षेत्र भोगनीपुर का0दे0 से समय करीब 10.10 बजे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जा रहा है। उपरोक्त अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मेंव0उ0नि0 सुमन दीक्षित, उ0नि0 अनूप कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी देवीपुर, हे0का0 190 शिव प्रसाद,का0 236 विनोद पूरी,का0 1076 भानू प्रताप सिंह,म0का0 984 स्नेहा यादव शामिल रहे…..
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपद स्तरीय बैठक सम्पन्न*

 

कलमकार

कानपुर देहात। बुधवार को उत्तर प्रदेशीय अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक एल बी सिंह की अध्यक्षता में बीआरसी अकबरपुर में संपन्न हुई। बैठक में संगठन को मजबूत एवं सशक्त करने हेतु संगठन के सभी विकासखंडों के अध्यक्ष, मंत्री सहित जनपद के समस्त पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें और यह तय किया कि शिक्षक एवं छात्र हित में संगठन द्वारा जो भी संभव होगा उसमें संगठन एकजुट होकर ब्लॉक एवं जनपद के गौरव को बढ़ाएगा, सभी दसों विकासखंड में सदस्यता अभियान चलाकर सभी शिक्षक और शिक्षकों को संघ से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। संगठन के समस्त ब्लॉक और जनपद पदाधिकारियों ने यह भी तय किया कि संगठन का विस्तार करते हुए न्याय पंचायत स्तर से संगठन को प्रारंभ करके प्रदेश स्तर तक छात्र और शिक्षक हित में विद्यालय व्यवस्थाओं में जो भी सहयोग करने की जरूरत होगी निश्चित रूप से किया जाएगा। जिला मंत्री अशोक कुमार शुक्ला ने अपने संबोधन में संगठन को यह आश्वासन दिया कि परेशान और समस्या से ग्रसित शिक्षक की किसी भी समस्या के निदान के लिए कार्यालय से न्यायालय तक की लड़ाई खुले मन से लड़ी जाएगी। मैं सदैव शिक्षकों के हित में खड़ा रहूंगा। बैठक में 10 सूत्री मांग पत्र को पढ़कर सभी सदस्यों को अवगत कराया गया जिसके महत्वपूर्ण बिंदु चयन वेतनमान का निस्तारण शत प्रतिशत कराने, ग्रीष्मकालीन अवकाश के उपरांत प्रत्येक विद्यालय में सफाई कर्मी लगाए जाने, परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों का मानदेय नियमित रूप से भुगतान करने, मिड डे मील योजना के विधिवत एवं गुणवत्तापूर्ण संचालन हेतु कोटेदार द्वारा खाद्यान्न विद्यालय में समय से पहुंचने, शिक्षकों के वेतन कटौती संबंधी कार्यवाही जैसे एक दिन का वेतन, अग्रिम आदेशों तक रोका गया, रोकी गई वेतन वृद्धियां आदि को समाप्त करते हुए आख्या पूर्ण होते ही बहाली आदेश निर्गत कराने, समर कैंप पर पुनर्विचार करते हुए स्थगित करने तथा मौसम की विपरीत स्थितियों को उच्च अधिकारियों को अवगत कराने, जनपद में निलंबित सभी शिक्षकों की बहाली करवाने, 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत शिक्षकों के समस्त देयक का भुगतान अति शीघ्र करवाने, परिषदीय विद्यालयों में प्राप्त / प्रेषित धनराशि का संपूर्ण विवरण खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के द्वारा समस्त विद्यालयों के इंचार्ज प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाध्यापकों को व्हाट्सएप ग्रुप के साथ-साथ मासिक मीटिंग में विस्तृत जानकारी देने, लेखा कार्यालय द्वारा अभी तक भविष्य निधि की लेखा पर्चियां का शत प्रतिशत वितरण न होने के कारण लेखा कार्यालय को शत प्रतिशत वितरण का आदेश दिए जाने के संबंध में ज्ञापन के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा को सौंपा गया। इस बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष एल.बी. सिंह जिला मंत्री अशोक कुमार शुक्ला जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह सचान, जिला उपाध्यक्ष रामनिवास तिवारी मनजीत सिंह सचान संयुक्त मंत्री सुरेंद्र कटियार, अजीत कटियार अचलेश मिश्रा आशीष राजपूत सुशील त्रिवेदी मीरा सोनकर सुरेश कमल सुरेश राठौर मुकेश बाजपेई शशिकांत यादव महेंद्र कटियार रामसेवक पाल सतीश यादव महेंद्र प्रताप सिंह श्रीपाल बघेल संगीता यादव मंजू यादव ममता वर्मा संजू कुमारी चंद्रपाल सुशील कुमार प्रशांत गुप्ता विमल कुमार यादव मधुकर कटियार दिनेश शुक्ला रूपेंद्र सिंह कटियार विनय कुमार शुक्ला सुरेश चंद्र असीम कटियार अश्वनी कुमार सचान दिनेश शुक्ला आदित्य त्रिवेदी सत्येंद्र सिंह रामनरेश दिनेश दीक्षित सुशील कुमार ज्ञान प्रकाश मिश्रा शैलेंद्र यादव दिनेश दीक्षित अनिल कुमार सिंह सहित सभी विकासखंडों के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी एवं जनपद स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.