संवाददाता प्रशांत शर्मा कानपुर देहात यूपीआजतक
कानपुर देहात22मई24*संदिग्ध अवस्था में एक युवक ने नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या की।
रसूलाबाद संदिग्ध अवस्था में एक युवक ने नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या की बुधवार पाल नगर निवासी चंद्र प्रकाश 35 पुत्र श्री राम सुबह लगभग 9:00 बजे अपने घर से तरबूज खाकर घर मे खेतों की तरफ जाने कि बात कह कर साइकिल से निकला था लेकिन वह खेतों में न जाकर रसूलाबाद आ कर उसने प्लास्टिक रस्सी खरीदी रस्सी लेकर पाल नगर से लगभग 5 किलोमीटर दूर मलखानपुर बाम्बी से लगभग 1 किलोमीटर दूर एक मेड पर नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बंबा नहाने जा रहे एक लड़के ने लटका हुआ युवक को देखकर गांव डूडा महुआ में जाकर शोर मचाया गांव के लोगों ने आकर देखा कि एक युवक रस्सी के सहारे पेड़ पर लटका हुआ है आसपास लोग चर्चाएं करने लगे चर्चाओं की खबर सुनकर वहीं पर आए हाकिम सिंह पाल नगर निवासी ने युवक की पहचान कि उन्होंने रसूलाबाद कोतवाली में सूचना दी सूचना पाकर कोतवाल मुकेश कुमार सोलंकी मौके पर पहुंच कर फॉरेंसिक टीम को सूचना दी फॉरेंसिक टीम ने आकर जांच कर साक्ष एकत्रित किए फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर 1:17 पर मौके पर पहुंची मृतक ने बाम्बी से 50 मीटर दूर एक मेङ पर नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाई हुए था मौके पर चप्पल व पानी की बोतल एक गमछा और साइकिल वहीं पर पड़ी थी मृतक अपने पीछे पत्नी विनीता पुत्रियाँ नेहा, संध्या,व प्रांशी पुत्र सुमित पिता श्री राम मां गयावती भाई जगपाल इंद्रपाल को रोता बिलखता छोड़ गया है मृतक का भाई जगपाल ट्रक चलाता है वही भाई इंद्रपाल नेवी में है मृतक खेती का कार्य देखा था पारिवारिक हाकिम सिंह पाल ने बताया कि मृतक डिप्रेशन का शिकार था और उसका इलाज चल रहा था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा कोतवाल प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद जांच कर विधि कार्रवाई की जाएगी।
● पुत्र की मौत की खबर सुनकर मां गायबत्ती व पत्नी विनीता समेत पत्रिया दहाड़ मार कर रोई मां रोते-रोते लाल का पुकार करते हुए बेहोश हो गई मौके पर लोगों ने पानी डालकर मां को होश में लाने का प्रयास किया वह पिता के मौत कि खबर पर पुत्रियाँ का भी रो-रो कर बुरा हाल था पाल नगर में मातम सा छा गया घटना सुनकर गांव के पुरुष महिला बच्चा सभी दौड़कर एकत्रित हो गए गांव में सन्नाटा सा पसर गया
More Stories
प्रयागराज12जुलाई25*पुर्नप्राप्त जन्मोत्सव पर मंत्री नन्दी ने कृतज्ञता के साथ भगवान भोलनाथ को किया नमन*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने वाले भू-माफियाओं में मचा हड़कंप*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *सावनी फुहार में कजरी महोत्सव* मनाकर सावन माह का जोरदार स्वागत किया