October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात22अगस्त25**पीएमएफएमई-प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत कानपुर देहात में 05 "जनपदीय रिसोर्स पर्सन" के चयन हेतु सूचना*

कानपुर देहात22अगस्त25**पीएमएफएमई-प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत कानपुर देहात में 05 “जनपदीय रिसोर्स पर्सन” के चयन हेतु सूचना*

कानपुर देहात22अगस्त25**पीएमएफएमई-प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत कानपुर देहात में 05 “जनपदीय रिसोर्स पर्सन” के चयन हेतु सूचना*

जिला उद्यान अधिकारी, डॉ०बल्देव प्रसाद ने बताया कि पीएमएफएमई-प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत कानपुर देहात में 05 “जनपदीय रिसोर्स पर्सन” के चयन हेतु सूचना रिसोर्स पर्सन हेतु योग्यतायें कोई भी उपयुक्त व्यक्ति (जैसे रिटायर्ड बैंक / सरकारी अधिकारी, बीमा एजेन्ट, बैंक मित्र, कन्सल्टेन्सी फर्म, व्यक्तिगत प्रोफेशनल्स आदि), कार्य विवरण रिसोर्स पर्सन, एकल उद्योगों एवं समूहों को डी०पी०आर० तैयार करने, बैंक से ऋण लेने FSSA के मानकों, उद्योग आधार, जी०एस०टी० आदि सहित आवश्यक पंजीकरण एवं लाइसेन्स प्राप्त करने में सहायता जैसी हैंड होल्डिंग सेवायें प्रदान करेंगे। रिसोर्स पर्सन हेतु भुगतान प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर रिसोर्स पर्सन का भुगतान, बैंक से ऋण की स्वीकृत के उपरान्त किया जायेगा। प्रत्येक रिसोर्स पर्सन की प्रति बैंक ऋण की स्वीकृति के रू0 20000.00 की दर से भुगतान किया जायेगा।इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन स्पीड पोस्ट / पंजीकरण डाक / व्यक्तिगत रूप से कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, कानपुर देहात कमरा न०- 315 विकास भवन, माती, कानपुर देहात में दिनांक 12.09.2025 समय 5.00 बजे तक आमत्रित किये जाते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगे।