कानपुर देहात22अक्टूबर*प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता उषारानी जी ने रामलीला प्रोग्राम में कई भगवान राम की आरती
*Mission_2022*
*विधान_सभा_209_बिल्हौर*
*शिवराजपुर ब्लाक के #सखरेज गाँव* में पिछ्ले 105 वर्षों से निरंतर प्रतिवर्ष श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है, *बीती रात रामलीला समिति मंडल के आमंत्रण पर कार्यक्रम में शामिल हुई*,भगवान श्रीराम की आरती उतारी और मौजूद जनसमूह को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में हमारे साथ शिवराजपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बड़े भाई भानुप्रकाश उर्फ मन्जू दीक्षित जी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह कटियार, जिला सचिव आरएन सिंह चंदेल, केशव पाल और कार्यक्रम स्थल पर स्वागतकर्ता हमारे प्रिय भाई न्याय पंचायत अध्यक्ष ऋषी तिवारी जी व हर्ष शुक्ला सहित उनकी टीम के कई सम्मानित साथी मौजूद रहे।
मैं *श्री रामलीला आयोजन समिति के सदस्य मंडल का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं* कि आपने हमे इस भव्य कार्यक्रम मे आमंत्रित किया और कुछ कहने का अवसर दिया।
*ऊषा रानी कोरी*
*पूर्व जिलाध्यक्ष*, व
*प्रवक्ता-उत्तर प्रदेश काँग्रेस*
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।