September 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात20सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात से खास खबरें

कानपुर देहात20सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात से खास खबरें

कानपुर देहात20सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात से खास खबरें

कानपुर देहात 19 सितंबर 2024 *जनपद में 24 व 25 सितंबर तक वर्षा एवं आकाशीय विद्युत की सम्भावना, आम जनमानस हेतु दिशा-निर्देश जारी*

जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद कानपुर देहात में दिनांक: 24.09. 2024 व 25.09.2024 तक वर्षा एवं आकाशीय विद्युत की सम्भावना व्यक्त की गयी है, जिसके दृष्टिगत वर्षा एवं आकाशीय विद्युत से सूरक्षा एवं बचाव के लिए आम जनमानस हेतु दिशा-निर्देश जारी किये जाते है।
*” क्या करें और क्या न करें “*
मौसम की जानकारी अवश्य रखें।छोटे बच्चों को वर्षा के पानी में खेलने रोके। वर्षा के दौरान बिजली से चलने वाले उपकरणों का प्लग निकाल दें। वर्षा के दौरान कच्चे मकान, जर्जर छत के नीचे शरण न लें। वर्षा के दौरान घर से बाहर न निकलें। विद्युत तार, पोल के समीप न खडें हो।वर्षा के दौरान सफर न करें।तैराकी या नौकायान न करें। धातु से बने छाता का प्रयोग न करें।ऊचे पेड़ों के नीचे शरण न लें।
आकाशीय विद्युत से होने वाली दुर्घटना से बचाव एवं पूर्व चेतावनी हेतु दामिनी ऐप का प्रयोग करें। अन्य प्राकृतिक आपदओं से सूरक्षा एवं बचाव तथा क्या करें क्या न करें के बारे में अधिक जानकारी हेतु सचेत मोबाइल ऐप का प्रयोग करें।आपदा की स्थिति होने पर आपदा टोल फ्री नम्बर 1077 पर सम्पर्क कर सकते है।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
कानपुर देहात 19 सितंबर 2024 *आई०टी०आई० में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी संस्थान के कार्यालय में आवेदन प्रपत्र करें जमा*

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में नोडल, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर ने बताया कि जनपद कानपुर देहात के ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा आई०टी०आई० में प्रवेश हेतु आवेदन किया गया है परन्तु उनका चयन प्रथम, द्वितीय, तृतीय चरण में नहीं हो सका है एवं ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा चतुर्थ चरण में नवीन आवेदन किया है उक्त अभ्यर्थी रिक्त सीटो का विवरण जनपदवार वेवसाइट www.scvtup.in पर उपलब्ध है तथा वेबसाइट से रैंक विवरण निकाल कर अपना रैंक के अनुसार प्रपत्र एवं प्रार्थना पत्र / विकल्प राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भोगनीपुर, पुखरायां, अकबरपुर, सिकन्दरा, रसूलाबाद, कानपुर देहात, में दिनांकः-23.09. 2024 की अपराह्न 01 बजे तक संस्थान के कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगें उक्त के उपरान्त दिनांक-25. 09.2024 तक चयनित अभ्यर्थियों के प्रवेश सम्बन्धी समस्त कार्यवाही पूर्ण की जाएगी।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.