September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात20अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें

कानपुर देहात20अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें

कानपुर देहात20अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें

[20/10, 5:02 am] +91 96283 30454: *दुस्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद किशोरी भी हत्या करके उसका शव छिपाने के मामले के चार आरोपी लगे पुलिस के हाथ*

कानपुर देहात । थाना शिवली पुलिस टीम ने दुष्कर्म करने के बाद हत्या करके शव छिपाने की घटना को अंजाम देने वाले 04 नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना शिवली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 290/24 धारा 103(1)/238/351(2)/64(1)/61(2) बीएनएस व 3/4(2) पाक्सो एक्ट में वांछित थे ।

मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेन्ज, कानपुर जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना शिवली पर वादिनी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-290/24 धारा 103(1)/238/351(2) बीएनएस बनाम 04 नफर नामजद अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया था । साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64(1)/61(2) बीएनएस व 3/4(2) पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गयी है । मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे 04 नफर अभियुक्तगणों मे सचिन उर्फ हरिश्चन्द्र पुत्र अवध बिहरी उर्फ मुचनू , राजा बाबू पुत्र अनन्त राम , प्रेम पुत्र विनोद , विमल पुत्र अवध बिहरी उर्फ मुचनू समस्त निवासीगण ग्राम लुधौरा थाना शिवली जनपद कानपुर देहात को थाना शिवली पुलिस टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 19.10.2024 को शोभन मंदिर से गौरी रोड तिराहा से गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जायेगा ।पुलिस हिरासत में गिरफ्तारअभियुक्त सचिन नेपुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान बताया है किउसने उपरोक्त किशोरी के साथदुष्कर्मकिया थावह उसके खिलाफ कोई शिकायत ना करें इसके लिए सचिन नेअपने साथियों में राजा बाबूतथा प्रेम के साथ मिलकरउपरोक्त किशोरी की हत्या करके उसके शव को छुपाने के आशय सेनाले में फेंक दिया गया था ।इस पूरी घटना में विमल भी अन्य अपराधियों के साथ सम्मिलित था ।
उक्त अभियुक्त गणो कोगिरफ्तार करने वाली थाना शिवली पुलिस टीम मे-प्र0नि0 कृष्णानन्द राय …..उ0नि0 जितेन्द्र तिवारी ,,,,,,हे0का0 धिरेन्द्र ,,,,,,,का0 अंकुश , ,का0 शिवम वर्मा ‘ का0 सत्यवीर ‘ .का0 वैभव द्विवेदी :म0का0 गार्गी का सराहनीय योगदान रहा ॥
[20/10, 5:02 am] +91 96283 30454: *तत्कालीन शिवली थाना प्रभारी व तत्कालीन चौकी इंचार्ज दोषसिद्ध सजा पर सुनवाई 24 को*
*तत्कालीनएस ओ जी प्रभारी सहित छह आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी*
कानपुर देहात : बलवंत हत्याकांड मामले की सुनवाई माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायालय पंचम में चल रही थी। नियत तिथि पर शनिवार को मामले की सुनवाई के दौरान बचाव व अभियोजन की दलील सुनने के बाद न्यायालय ने तत्कालीन शिवली थाना प्रभारी व तत्कालीन मैथा चौकी इंचार्ज को दोष सिद्ध किया। वहीं तत्कालीन एसओजी प्रभारी समेत पूरी टीम को न्यायालय ने दोष मुक्त करते हुए सजा के बिंदु पर सुनवाई को 24 अक्टूबर की तिथि नियत की है।
शिवली के सरैंया लालपुर गांव निवासी बलवंत की 12 दिसंबर 2022 को पुलिस की पिटाई से मौत हो गई थी। मामले में मृतक के चाचा अंगद सिंह की तहरीर पर पुलिस ने तत्कालीन एसओजी प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा किया गया था, जिस पर तत्कालीन एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम,तत्कालीन शिवली थाना प्रभारी राजेश सिंह,तत्कालीन मैथा चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश पांडेय सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मामले की सुनवाई माननीयाअपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम पूनम सिंह की कोर्ट में चल रही थी। नियत तिथि पर शनिवार को मामले की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से चीफ एलएलएडीसी संजय शुक्ला ने आरोपित प्रशांत पांडेय व सोनू यादव को निर्दोष बताते हुए तर्क दिए, जबकि अधिवक्ता विश्वनाथ कटियार ने ज्ञान प्रकाश पांडेय की ओर से बहस की। वहीं अभियोजन पक्ष की ओर से डीजीसी राजू पोरवाल ने पक्ष रखा। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद माननीय न्यायालय ने शिवली थाना प्रभारी राजेश सिंह व मैथा चौकी इंचार्ज को दोष सिद्ध किया। वहीं एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम, प्रशांत पांडेय, सोनू यादव, अनूप कुमार, दुर्वेश यादव व कांस्टेबल विनोद कुमार को दोष मुक्त किया। वहीं न्यायालय ने सजा के बिंदु पर सुनवाई को 24 अक्टूबर की तिथि नियत की है। वादी अधिवक्ता जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि चश्मदीद साक्ष्य व अन्य दस्तावेजी साक्ष्य पर्याप्त थे। मुख्य आरोपितों के दोष मुक्त किस आधार पर किया गया यह निर्णय प्राप्त होने के बाद स्पष्ट होगा, जिसके बाद वह माननीय हाईकोर्ट में अपील करेंगे।उपरोक्त संबंध में जिलाशासकीय अधिवक्ता राजू पोरवाल नेबताया है किमाननीय न्यायालय ने उपरोक्त मामले मेंथाना शिवली के तत्कालीनप्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंहएवं थाना शिवली कीपुलिस चौकी मैथाके तत्कालीन चौकी प्रभारीज्ञान प्रकाश पांडे को उपरोक्त मामले मेंदोष सिद्ध किया है ।एवं अन्य शेष छह अभियुक्त जो तत्कालीन एस. ओ . जीटीम के थे ।उन्हें माननीय न्यायालय नेदोष मुक्त किया है ।श्री पोरवाल ने आगे बताया है किमाननीय न्यायालय का आदेश अभीउनके हाथ में नहीं आया है ।यद्यपि माननीय न्यायालय नेमौखिक रूप से निर्णय सुनाते हुए बताया है किशेष छह अभियुक्तजिन्हें दोष मुक्त किया हैउन्हें क्लीन चिट नहींदी है ।संदेह का लाभ दिया है ।श्री पोरवाल ने आगे कहा कि वह एक बार निर्णय पढ़ने के बाद तय करेंगे कि क्या करना है ।
[20/10, 5:02 am] +91 96283 30454: * *दुस्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल*

कानपुर देहात ।थाना गजनेर पुलिस टीम ने दुष्कर्म के अपराध में वाँछित एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना गजनेर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 245/24 धारा 352/351(2)(3) /64(1) में वांछित था।

मालूम होकि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेन्ज, कानपुर जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना गजनेर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना गजनेर पर दिनांक 16.10.2024 को मु0अ0सं0 245/24 धारा 352/351(2)(3)/64(1) बीएनएस व धारा 67 आईटी एक्ट बनाम एक नफर नामजद अभियुक्त पंजीकृत किया था, उपरोक्त मुकदमा मे कार्यवाही करते हुए नामजद अभियुक्त विजय गौतम पुत्र किशन लाल गौतम निवासी ग्राम कला का पुरवा थाना सचेण्डी कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष को दिनांक 19.10.2024 को समय 04.45 बजे जिठरौली तिराहे के पास प्रतीक्षालय के पास बहद ग्राम जिठरौली थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जा रहा है। उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली थाना गजनेर पुलिस टीम मे
प्र0नि0 प्रवीन कुमार यादव ‘ का0 690 सचिन कुमार . का0 22 सेवाराम शामिल रहे।
[20/10, 5:02 am] +91 96283 30454: *नए सत्र में दिसंबर से ही शुरू होगी आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया*
*दुर्बल वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा प्रवेश दिलाने के लिए तेज की गई तैयारी*

कानपुर देहात। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी व कक्षा एक में 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब परिवार के बच्चों के प्रवेश होंगे। अगले शैक्षिक सत्र वर्ष 2025-26 में प्रवेश की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होगी। चार चरणों की प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम घोषित किए जाने के बाद अब सभी जिलों को अभी से तैयारियों की समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) व खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय में अभिभावकों की मदद को हेल्प डेस्क बनेगी। ऐसे अभिभावक जिन्हें आनलाइन आवेदन फार्म भरने में कठिनाई होगी उनके फार्म भरवाए जाएंगे। निजी स्कूलों में सीटों का विकल्प भरवाने और कौन-कौन से दस्तावेज लगाए जाने हैं इसकी भी संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। वर्तमान शैक्षिक सत्र वर्ष 2024-25 में आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए कुल 3.57 लाख बच्चों के आवेदन फार्म आए थे। पात्रता और फार्म में दस्तावेज की कमी के कारण इसमें से सिर्फ 1.56 लाख बच्चों को ही सीटें आवंटित हो सकीं और 1.15 लाख बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश मिल सका। यानी आवेदन करने वाले 2.01 लाख बच्चे लाटरी से पहले ही दाखिले की दौड़ से बाहर हो गए क्योंकि उनके फार्म में त्रुटियां थी। फिलहाल इसका अभिभावकों ने विरोध किया और जानबूझकर फार्म निरस्त करने का आरोप भी लगाया। ऐसे में अब इस बार अभिभावकों को सुनवाई का पूरा अवसर दिया जाएगा। उनके फार्म में जो कमियां हैं, उन्हें हेल्प डेस्क की मदद से पूरा कराया जाएगा। अगले शैक्षिक सत्र में प्रवेश के लिए अभी तक 63 हजार निजी स्कूलों की मैपिंग और रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। आरटीई पोर्टल पर प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उप शिक्षा निदेशक (समग्र शिक्षा) डा. मुकेश कुमार सिंह के मुताबिक आगे अधिक से अधिक बच्चों के प्रवेश हों इसके लिए होर्डिंग्स व पोस्टर लगाकर जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा। एक दिसंबर से लेकर 27 मार्च 2025 तक चार चरणों में दाखिले की प्रक्रिया चलेगी।
[20/10, 5:02 am] +91 96283 30454: *सम्मानित किसान भाईयों से अपील कि फसल अवशेष/पराली कदापि न जलायें।*

*फसल अवशेष/पराली जलाने से पर्यावरणीय क्षति के साथ मृदा स्वास्थ्य एवं मित्र कीटों पर पडता है कुप्रभाव।*

*पराली जलाने में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अर्थदंड की कार्यवाही की जायेगी सुनिश्चित।*

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उप कृषि निदेशक रामवचन राम द्वारा अवगत कराया गया कि प्रायः खरीफ फसलों की कटाई के समय किसनों द्वारा अज्ञानता वश फसल अवशेषों/पराली को जला दिया जाता है, जिससे निकला धूम्र मनुष्यों विशेषकर, बच्चो, वृ़द्धो, नेत्र एवं श्वास से सम्बन्घित समस्याओं से ग्रसित व्यक्तियों के साथ-साथ अन्य जीव-जन्तुओं के लिए अत्यंत हानिकारक है। उत्तर प्रदेश शासन के मार्ग निर्देशन में जिला प्रशासन जनपद में पराली जलाने की घटनाओं की रोकथाम हेतु व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। जहां एक ओर किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसानों एवं पराली जलाने में दोषी पाए जाने पर होने निर्धारित अर्थदंड की कार्यवाही के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पराली जलाने में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अर्थ दंड की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
फसल अवशेष/पराली जलाने से जहाॅ एक ओर पर्यावरणीय क्षति, मृदा स्वास्थ्य एवं मित्र कीटों पर कुप्रभाव पडता है वही दूसरी ओर फसलों एवं ग्रामों में अग्निकाण्ड होने की भी सम्भावना होती है। फसल अवशेष जलाने से मिट्टी के तापमान में वृद्धि होने से मृदा की भौतिक, रासायनिक एवं जैविक दशा पर विपरीत प्रभाव पडता है, मिट्टी में उपस्थित सूक्ष्म जीव नष्ट होते है जिससे जीवांश के अच्छी प्रकार से सड़ने में भी कठिनाई होती है। मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फसल अवशेष जलाये जाने पर पूर्णतः रोक लगाते हुए इस दण्डनीय अपराध की श्रेणी में रखा है तथा यदि किसी व्यक्ति द्वारा फसल अवशेष/पराली जलाने की घटना घटित की जाती है तो मा0 राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम की धारा-24 एवं 26 के अन्तर्गत उसके विरूद्ध पर्यावरण क्षतिपूर्ति हेतु 02 एकड़ से कम क्षेत्र के लिए रु0 2500/- प्रति घटना, 02 से 05 एकड़ के लिए रु0 5000/- प्रति घटना और 05 एकड़ से अधिक क्षेत्र के लिए रु0 15000/- प्रति घटना की दर से अर्थदण्ड वसूले जाने का प्राविधान है।
उन्होंने समस्त सम्मानित किसान भाईयों से अनुरोध है कि फसल अवशेष/पराली कदापि न जलायें।
[20/10, 5:02 am] +91 96283 30454: *वीरता पुरस्कार विजेताओं की कहानियों से जागरुक होंगे परिषदीय स्कूलों के बच्चे*

कानपुर देहात। शिक्षा व रक्षा मंत्रालय की पहल पर प्रदेश के बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र देश-प्रदेश के 5 वीरता पुरस्कार विजेताओं से जुड़ी चीजों व कहानियों से जागरूक होंगे। प्रोजेक्ट वीर गाथा के तहत स्कूली छात्रों को वीरता पुरस्कार विजेताओं पर आधारित रचनात्मक प्रतियोगिताओं में शामिल किया जाएगा। इसके लिए उनको पुरस्कृत भी किया जाएगा। योजना के तहत प्रोजेक्ट वीर गाथा में प्रदेश के सभी बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों को शामिल किया जाएगा। इसमें छात्र-छात्राएं वीरता पुरस्कार विजेताओं पर कविता, निबंध, कहानी, पेंटिंग व मल्टीमीडिया से जुड़े प्रोजेक्ट बनाएंगे। इसे वह माइ जीओवी पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करेंगे। रक्षा मंत्रालय इसका परिणाम गणतंत्र दिवस समारोह के पूर्व करेगा और इस अवसर पर विजेताओं को सम्मानित भी करेगा।
[20/10, 5:02 am] +91 96283 30454: *परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 की तैयारी तेज होगी राज्य स्तरीय कार्यशाला*

कानपुर देहात। कक्षा तीन, छह और नौ में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अधिगम स्तर के आकलन के लिए परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण आयोजित होगा। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जनपद में 1925 परिषदीय व कंपोजिट विद्यालय हैं जिनमें करीब 1.50 लाख छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। बच्चों का शैक्षिक स्तर बेहतर करने के लिए निपुण भारत मिशन अभियान सहित अन्य योजनाएं चलाई जा रही हैं। अब कक्षा तीन, छह एवं नौ के छात्र-छात्राओं की समझ के स्तर को जांचने के लिए राष्ट्रीय सर्वेक्षण परख आयोजित किया जाएगा।
अच्छा प्रदर्शन के लिए प्रत्येक शनिवार को कक्षा तीन व छह के छात्र-छात्राओं का ओएमआर आधारित आकलन कराया जाएगा। जरूरत पड़ने पर अभ्यास कार्य/रेमिडियल शिक्षण किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार छात्रों की क्षमताओं का आकलन करने के लिए यह सर्वे होगा। इस सर्वे में बच्चों से ओएमआर तकनीक से सवाल पूछे जाएंगे, बातचीत की जाएगी। सर्वे के नतीजों के आधार पर बच्चों की क्षमताओं की अच्छी तरह से परख हो सकेगी। जिले और ब्लॉक स्तर पर सर्वे की रिपोर्ट तैयार होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय सर्वेक्षण परख को लेकर सभी को निर्देशित कर दिया गया है। जनपद से दो मास्टर ट्रेनर्स को 21 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग कराया जाएगा।
[20/10, 5:02 am] +91 96283 30454: *जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील अकबरपुर में सुनी लोगों की समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश*

*आईजीआरएस व तहसील दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का अधिकारी समय अंतर्गत करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण: जिलाधिकारी*

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह ने जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील अकबरपुर में लोगों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक, त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 113 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण किया गया। इनमें से राजस्व के 76, बीडीओ 07, पुलिस 14, विद्युत 04, नगर पंचायत 04, पीडब्लूडी 01, लघु सिंचाई 01, पंजायतीराज व समाज कल्याण की 01-01 शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त समस्याओं/ शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें, शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, छोटे-छोटे मामलों को भी गंभीरता पूर्वक लेकर आवश्यक कार्यवाही की जायें। तहसील समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों की शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष लोगों द्वारा रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराकर, निस्तारण आख्या से जिला प्रशासन को अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस व तहसील दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा भी पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुन कर निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, उप जिलाधिकारी अकबरपुर अवनीश कुमार, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, डीडीएजी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।