December 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात2दिसंबर25*बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन।*

कानपुर देहात2दिसंबर25*बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन।*

कानपुर देहात2दिसंबर25*बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन।*

जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देश के क्रम में एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में आज दिनांक-02.12.2025 को विकासखण्ड सरवनखेड़ा एवं झींझक के सभागार में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया ब्लॉक झींझक में बैठक के दौरान खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठकों का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा और कल्याण को सुनिश्चित करना है। इसमें कमजोर बच्चों की पहचान करना, उन्हें देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता वाली विभिन्न परिस्थितियों में सहायता प्रदान करना, जैसे कि गोद लेना ;दत्तक ग्रहण, पालक देखभाल, और वित्तीय सहायता देना शामिल है, बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर भी चर्चा की गयी। साथ ही ब्लॉक सरवनखेडा में बैठक के दौरान जिला मिशन समन्वयक द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के प्रति सामाजिक मानसिकता में बदलाव लाना, उनके अस्तित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित करना और शिक्षा के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाना है। इन बैठकों का लक्ष्य बालिकाओं के घटते लिंगानुपात को सुधारना, उन्हें भेदभाव से बचाना और शिक्षा तक पहुँच सुनिश्चित करना है ताकि वे सामाजिक और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बन सकें, बैठक में उपस्थित सभी को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान, दहेज निषेध अधिनियम 1961 की विस्तृत जानकारी दी गयी। महिला कल्याण विभाग मे संचालित समस्त योजनायें जैसे पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, चाइल्ड हेल्प लाइन,घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को आर्थिक एवं कानूनी सहायता आदि के बारे में जानकारी दी गयी बैठक में खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला प्रोबेशन कार्यालय से जिला मिशन समन्वयक, लेखा सहायक, सामाजिक कार्यकर्ता, सुपरवाईजर, आंगनवाडी कार्यकत्री, समूह की महिलायें तथा सम्बन्धित ब्लॉक की महिलायें एवं पुरूष आदि उपस्थिति रहे।

Taza Khabar