कानपुर देहात2जून25*जरहौली गांव में संक्रामक फैलने से बीमारी का प्रकोप, दर्जनों बीमार
कानपुर देहात के गांव जरहौली में संक्रामक के बीमारी ने विकराल रूप ले लिया है। उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित करीब 30 से 35 ग्रामीण बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। गांव में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम नहीं पहुंची है, जिससे लोग निजी अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बीमारी के चलते अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।
बीमारी की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गांव के हरभजन सिंह की 65 वर्षीय पत्नी प्रेम देवी को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया। मगर हैलट अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। इससे पहले करीब 15 दिन पहले श्यामलाल (65 वर्ष) की भी इसी तरह की लक्षणों के चलते मौत हो चुकी है।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर भी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि पिछले एक सप्ताह से गांव में बिजली की आपूर्ति बाधित है, जिससे गर्मी और उमस बढ़ गई है। इससे बीमारी और तेजी से फैल रही है और मरीजों की स्थिति बिगड़ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सही तरीके से सैनिटाइजेशन नहीं किया गया है जिस कारण बीमारी पैर पसार रही है।
More Stories
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश भर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
फतेहपुर19अक्टूबर25*पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप