September 16, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात19जुलाई24*आई०टी०आई० अकबरपुर, में 20 जुलाई को रोजगार मेले का होगा आयोजन*

कानपुर देहात19जुलाई24*आई०टी०आई० अकबरपुर, में 20 जुलाई को रोजगार मेले का होगा आयोजन*

कानपुर देहात19जुलाई24*आई०टी०आई० अकबरपुर, में 20 जुलाई को रोजगार मेले का होगा आयोजन*

 

जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा पुरुष / महिला बेरोजगारों के लिए दिनांक 20/07/2024, स्थान आई०टी०आई० अकबरपुर, कानपुर देहात में प्रातः 10:30 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें Team Plus Hr Services Pvt.Ltd, Audaz ventures pvt ltd, INFINITE INDUSTRIAL SOLUTIONS PVT.LTD, के लिए आदि कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसने कम्प्यूटर आपरेटर डिलवरी ब्याय, आई०टी०आई० फिटर, मैकनिक, इलेक्ट्रीशियन इत्यादि पदों हेतु प्रतिभाग कर रही हैं। इस रोजगार मेले में आई०टी०आई०, नान आई०टी०आई० डिप्लोमा, स्नातक उर्तीण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला रोजगार सहायता अधिकारी शशि तिवारी ने बताया कि मेले में आए अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजियन भी किया जायेगा। इस हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति ले आयेगें।
नोटः-सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित नवीन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जाँच सीकर, नियोजक एवं संस्थान के पंजीयन की व्यवस्था है। जनपद कानपुर देहात के समस्त टेक्निकल/नॉन टेक्निकल शिक्षण संस्थान, स्नातकोत्तर महाविद्यालय अपना पंजीयन ‘इंस्ट्रीट्यूट रजिस्ट्रेशन में कराए एव उसमें अध्ययनरत अभ्यर्थी अपना पजियन ‘कैम्पस प्लेसमेन्ट’ में कराये। जनपद के अन्य अभ्यर्थी ‘जॉब सीकर में अपना पंजीयन कराकर सेवायोनज विभाग की कॅरियर काउन्सिलिंग, रोजगार मेला, कॅम्पस प्लेसमेन्ट आदि सेवायों का लाभ उठा सकते है।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.