कानपुर देहात18मई24*फसल की रखवाली करने खेत पर गए एक किसान को ट्रैक्टर ने कुचल दिया।
मंगलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फसल की रखवाली करने खेत पर गए एक किसान को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। जिसके चलते किसान की मौत हो गई। वहीं जानकारी होते ही किसान के घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।बताते चलें कि ऊईछा गांव निवासी किसान रामवीर (45) फसल की रखवाली करने अपने खेत पर गया था। वह मुड़ेरा सतौरा मार्ग किनारे खेत में चारपाई डालकर लेट हुए थे। इसी बीच ताली गांव में मिट्टी खनन में लगे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने किसान को कुचल दिया। जब तक आसपास के लोग किसान को लेकर अस्पताल जाते किसान की मौत हो गई।वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। पति की मौत से उसकी पत्नी रानीदेवी बदहवास हो गई। जबकि पुत्रों अवनीश,आदित्य, निखिल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मंगलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजा दिया है। मृतक के भाई ने सबलपुर के ठेकेदार सुमित के किसी ट्रैक्टर से घटना होने की तहरीर दी है। इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार ट्रैक्टर की तलाश शुरू कर दी है।
संवाददाता प्रशांत शर्मा कानपुर देहात
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*