कानपुर देहात17फरवरी25*डीएम ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत की बैठक, दिये निर्देश*
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आज तक*
*हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा को नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण करायें : जिलाधिकारी*
*24 फरवरी से 12 मार्च के मध्य कुल 79 परीक्षा केन्द्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा*
वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा को नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण संपन्न करायें जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में तैनात किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में अवगत कराया गया कि 24 फरवरी से 12 मार्च के मध्य कुल 79 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा करायी जायेगी, जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 8ः30 बजे से 11ः45 बजे तक तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से 5ः15 बजे तक होगी। परीक्षा में हाईस्कूल के 24311 तथा इण्टरमीडिएट के 26106 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा को सुचितापूर्ण सम्पन्न करायें जाने के दृष्टिगत 11 जोनल मजिस्ट्रेट, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 79 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 79 केन्द्र व्यवस्थापक तथा 79 बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक की तैनाती की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में परीक्षा अवधि में भ्रमणशील रहकर सतत् निरीक्षण करेंगें तथा सुचितापूर्ण, शान्तिपूर्ण परीक्षा सम्पादित कराना सुनिश्चित करेंगें, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि केन्द्र के आस-पास कोई फोटोकापियर शॉप संचालित न हो तथा बोर्ड दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन हो। उन्होंने कहा तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहकर समय से प्रश्न-पत्र खुलवाने एवं परिसर के अन्दर परीक्षा अवधि में समस्त परीक्षा कार्य से जुड़े लोगों के मोबाइल को एक ताला बन्द बॉक्स में रखवाना सुनिश्चित करेंगें। केन्द्र व्यवस्थापक सेक्टर तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित करते हुए सुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने सभी सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों से बोर्ड द्वारा जारी की गयी निर्देशिका पुस्तिका का भली भाति अध्ययन कर ले तथा उसी के अनुरूप कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने परीक्षा से पूर्व सभी सम्बन्धित द्वारा मॉकड्रिल किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रो पर स्वच्छ पेयजल, प्रकाश, साफ सफाई व अन्य संबंधित व्यवस्थाएं परीक्षा से पूर्व सुनिश्चित कर ली जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सभी सेक्टर, स्टेटिक व केंद्र व्यवस्थापकों को बोर्ड द्वारा दिए गए विस्तृत दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजभूषण चौधरी, क्षेत्राधिकारी प्रिया सिंह, अपर जिला विद्यालय निरीक्षक, सभी सेक्टर, स्टेटिक व केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।
More Stories
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *
मथुरा 15 अक्टूबर 25 *यातायात अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही का विवरण ।*
मथुरा 15 अक्टूबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद ।*