November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात17नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की महत्वपूर्ण खबरें

कानपुर देहात17नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की महत्वपूर्ण खबरें

कानपुर देहात17नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की महत्वपूर्ण खबरें

[17/11, 6:40 am] +91 96283 30454: **चिकित्सकों की नई पहल केक कटवाकर मरीज का मनाया हर्षोल्लास से जन्मदिन*

**चिकत्सकों सहित अन्य स्टाफ ने मरीज किशोर को मिठाई खिला दिए उपहार*

**किशोर ने कहा अपने दसवें जन्मदिन को कभी नहीं भूलेगा*

 

कानपुर देहात। विगत सप्ताह कोचिंग जाते वक्त रास्ते में साइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए 9 वर्षीय किशोर का उपचार कर रहे मेडिकल कॉलेज कानपुर देहात के हड्डी अनुभाग के डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर के आईसीयू वार्ड में भर्ती उपरोक्त किशोर का दसवां जन्म दिवस उपरोक्त किशोर के मम्मी पापा एवं अन्य परिजनों के साथ शनिवार को काफी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के ई.एम.ओ डॉक्टर निशांत पाठक, हड्डी अनुभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आर .के गौतम, नाक कान गला चिकित्सक डॉ अनुज शुक्ला, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ओम देव जी, मनोरोग चिकित्सक डॉ धर्मवीर चौधरी, हड्डी रोग विभाग के डॉक्टर नयंक गौतम, डॉ सौरभ सिंह, डॉक्टर आयुषी के अलावा नर्स मोहिनी, मेघा यादव, सोनी ,ममता, श्रद्धांजलि , 108 एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम प्रबंधक सुनील कुमार आदि ने नव वर्षीय किशोर आदर्श पुत्र रज्जन के मम्मी पापा एवं परिजनों के साथ नव वर्षीय किशोर आदर्श से केक कटवा कर उसके 10 वें जन्मदिन पर जहां उसे मिठाई खिलाकर विभिन्न प्रकार के उपहार दिए वहीं उसके उज्जवल एवं स्वस्थ जीवन के लिए उसे आशीर्वाद भी दिया। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के द्वारा अपने पुत्र के दसवें जन्मदिन को मनाने के बाद उपरोक्त किशोर की मम्मी साधना देवी दिवाकर एवं पापा रज्जन ने खुशी का इजहार करते हुए मेडिकल कॉलेज के उपरोक्त चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उपरोक्त चिकित्सकों के प्रयास से ही उनके पुत्र का जीवन बचा है। एवं उपरोक्त चिकित्सकों के प्रयासों से ही उनका पुत्र अब दिनों दिन स्वस्थ हालत में होता जा रहा है। मालूम हो कि मंगलपुर थाना क्षेत्र के जलिहापुर गांव निवासी रज्जन दिवाकर का नववर्षीय पुत्र आदर्श विगत सप्ताह साइकिल से अपने घर से कोचिंग पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान वह रास्ते में साइकिल से गिर गया था और उसका पैर टूट गया था। उसे गंभीर हालत में उसके परिजन उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज कानपुर देहात लेकर आए थे। जहां पर इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर निशांत पाठक ने उपरोक्त किशोर का उपचार शुरू किया था तपश्चात उसे अगले दिन इमरजेंसी वार्ड से मेडिकल कॉलेज के हड्डी अनुभाग में रेफर किया गया था। मेडिकल कॉलेज के हड्डी अनुभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर ओम देव, डॉ आर.के गौतम, डॉक्टर नयंक गौतम, डॉ सौरभ सिंह ने उपरोक्त किशोर का अपनी टीम के सदस्यों के साथ उपचार शुरू किया था। उपचार के दौरान वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर.के गौतम ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ उक्त किशोर के पैर का सफल ऑपरेशन भी कर दिया था। ऑपरेशन के बाद उपरोक्त किशोर की हालत गड़बड़ हो गई थी और वह बेहोशी में चला गया था। जिसे उपचार के लिए आईसीयू में भर्ती रखा गया था जहां पर वह उपरोक्त डॉक्टरों की टीम के बेहतरीन चिकित्सकीय अनुभवों एवं उपरोक्त डॉक्टरों की टीम के निरंतर प्रयासों के चलते उपरोक्त किशोर तीन दिन बाद होश में आया था। उपरोक्त डॉक्टरों की टीम, एवं ट्रामा सेंटर के अन्य डॉक्टरो एवं अन्य कर्मचारियो के निरंतर प्रयासों से उपरोक्त किशोर की हालत में दिनों दिन सुधार होने लगा। शनिवार को उपरोक्त किशोर का दसवां जन्म दिवस होने की जानकारी जब उपरोक्त डॉक्टरों की टीम को लगी तो डॉक्टरों की टीम ने उपरोक्त किशोर का जन्मदिन मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में स्थित आईसीयू में ही धूमधाम से मनाने का फैसला लिया। और इसी फैसले के तहत शनिवार को डॉक्टरों की टीम ने किशोर आकाश का दसवां जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया। किशोर आकाश ने बड़े ही प्रफुल्लित मन से केक काटा। एवं डॉक्टरों की टीम ने उसे उपहार भी दिए। एवं उपरोक्त किशोर के उज्जवल भविष्य तथा उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की। डॉक्टरों की टीम के अंदर उपरोक्त किशोर के प्रति अपनत्व की भावना देखकर उपरोक्त किशोर के मम्मी पापा तथा अन्य परिजन गदगद हो गए और उपरोक्त लोगों ने उक्त डॉक्टरों की टीम के अपनत्व भरे हुए व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि उपरोक्त डॉक्टरों की प्रयास एवं बेहतरीन चिकित्सीय अनुभवों के चलते उनके पुत्र की जान बची है। उपरोक्त लोगों ने उक्त डॉक्टरों की टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि वह उनके इस एहसान को अपने जीवन काल में कभी नहीं भूल पाएंगे। इस मौके पर शनिवार से 10 वर्ष के हुए किशोर आकाश ने मुस्कुराते हुए कहा कि आज के इस मौके को वह अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकता है।
[17/11, 6:40 am] +91 96283 30454: *रूरा पुलिस ने लूट की घटना का किया सफल अनावरण, देसी शराब ठेका से लूटे गए रुपयो तथा अवैध तमंचा तथा अवैध कारतूस के साथ एक साथी लुटेरे को किया गिरफ्तार*

 

कानपुर देहात।थाना रूरा पुलिस ने लूट की घटना में शामिल 01 नफर शातिर लुटेरा को 42800/- रुपये व 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज के साथ गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त पर जनपद के विभिन्न थानों पर 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।

मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर रेन्ज, कानपुर, जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, दिनांक 02.11.2024 को वादी अविनाश पुत्र स्व0 श्यामसुन्दर निवासी मुरलीपुर थाना रूरा जनपद कानपुर देहात द्वारा तहरीर दी गयी ।कि दिनांक 01.11.2024 उनकी शराब की दुकान पर लूट हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना रूरा पर मु0अ0सं0 371/2024 धारा 309(6) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना के क्रम में साक्ष्य के आधार पर प्रकाश में आये एक नफर अभियुक्त सूरज पुत्र सन्नू कंजड उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम पिलखनी थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात को मुखबिर की सूचना पर थाना रूरा पुलिस ने दिनांक 15.11.2024 को नदी पुल के पास बृहद ग्राम हारामऊ से समय रात्रि 10.08 बजे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 371/2024 धारा 309(6) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित लूट के 42800/-रूपये व 01अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुए हैं। एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रूरा पर मु0अ0सं0 389/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।तथा लूट के अभियोग में 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस हिरासत में पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान बताया है कि वह दिनांक 01.11.2024 शाम करीब 08.00 बजे अपने ही गाँव के ललिया पुत्र राजकुमार जो मेरा साथी है तथा अन्य साथी दिलवर पुत्र पप्पू व छोटे पुत्र संतोष निवासी गण रनियां डेरा (हारामऊ) थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात ने थाना रूरा क्षेत्र के एक शराब के ठेके से लूट की थी जिसमें उपरोक्त लोगों को लगभग 70,000 रुपये प्राप्त हुए थे। लूट के रुपयों में से उपरोक्त लोगों ने कुछ खर्च कर लिये थे तथा शेष रुपये उसके पास थे। लूट में उपरोक्त लोगों को एक मोबाइल भी मिला था जिसे स्विच ऑफ करके ललिया ने अपने पास रख लिया था। लूट की घटना के बाद वह तथा ललिया एक मोटरसाइकिल पर थे तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर छोटू व दिलवर थे। दिलवर व छोटू ने रास्ते में गुल्लक से पैसे निकालकर गुल्लक को कहीं फेंक दिया था। जिसकी जानकारी दिलवर व छोटू दे सकते हैं। वह और ललिया दोनों लोग मोबाइल नहीं रखते हैं। उपरोक्त लोग पहले भी कई मुकदमों में एक साथ जेल जा चुके हैं। घटना कारित करने के बाद हम लोग ऐसे रास्ते से आते-जाते हैं जिस रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे न हों।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया है कि उपरोक्त घटना में शामिल शेष लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है शीघ्र ही शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जनपद कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर एवं थाना अकबरपुर में कई गंभीर अपराधों के मामले पहले से ही पंजीकृत है।
उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मेंथानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा,व0उ0नि0 लक्ष्मण सिंह,उ0नि0 अतेन्द्र कुमार,का0 932 यतेन्द्र सिंह का0 71 जितेन्द्र सिंह,का0 336 रवीशंकर, का0 231 सुबेदार शामिल रहे।।
[17/11, 6:40 am] +91 96283 30454: *मुख्य विकास अधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील मैथा तहसील में सुनी शिकायतें, निस्तारण के लिए निर्देश*

*मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील मैथा में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण*

*बिना किसी पूर्व सूचना के समाधान दिवस से अनुपस्थित होने पर खंड शिक्षा अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस किया जारी*

कानपुर देहात 16 नवम्बर 2024

मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील मैथा में जन समस्याएं सुनी गई। जिसमे उनके द्वारा सर्वप्रथम पूर्व में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की जन शिकायतों की समीक्षा की गयी।
इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी सहित हस्ताक्षर बनाकर प्रस्थान कर गए पशु चिकित्सा अधिकारी बैरीसवाई को अनुपस्थित करते हुए स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। वहीं पिछले समाधान दिवस में आई शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नही करने तथा शिकायत रजिस्टर अद्यतन न होने पर समबन्धित तहसीलदार को शीघ्र ही पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए गए। जिसके पश्चात महोदया द्वारा तहसील मैथा की जन समस्याएं सुनी गयी जिनमें कुल 38 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें से राजस्व विभाग की 24, एस०एच०ओ० 3, जिला पूर्ती 6, खंड विकास अधिकारी 2 एवं एस०डी०ओ० 3 से संबंधित थी जिनका निस्तारण मौके पर ही किया गया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए कि पूर्व में ही शिकायतों की निस्तारण अवधि अधिकतम 5 दिवस निर्धारित की गयी है अत: शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारित किया जाना अतिआवश्यक है साथ ही शिकायतों के निस्तारण उपरान्त शिकायतकर्ता का संतुष्ट होना जरुरी है इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन के शीर्ष प्राथमिकता में से एक हैं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए तथा जो शिकायतकर्ता द्वारा जो भी शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जाता है उसका समय से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, छोटे-छोटे मामलों को भी गंभीरता पूर्वक लेकर आवश्यक कार्यवाही की जायें। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस व तहसील दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर तहसीलदार सुनील कुमार, एडीओ पंचायत हरिओम सक्सेना एडीओ आईएसबी संजय मिश्रा सहित सभी तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
[17/11, 6:40 am] +91 96283 30454: *एस .पी ने थाना डेरापुर का किया वार्षिक मुआयना, दिए आवश्यक निर्देश, पुलिस बल के साथ क्षेत्र का पैदल भ्रमण करके आमजन मानस को पूर्ण रूप से सुरक्षित होने का भी कराया एहसास*

कानपुर देहात।पुलिस अधीक्षक ने शनिवार कोथाना डेरापुर का वार्षिक निरीक्षण करके सर्व-सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। तथा थाना डेरापुर क्षेत्र में पैदल गस्त करके पुलिस अधीक्षक ने आम जन-मानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया ।

मालूम हो कि शनिवार को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने थाना डेरापुर का वार्षिक निरीक्षण किया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय, रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी, सीसीटीएनएस कार्यालय, अपराध रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, संपत्ति, शस्त्र, हवालात, थाना परिसर/भवन, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय में अभिलेखों माल मुकदमाती के रखरखाव की स्थिति भी देखी। पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय में नियुक्त कर्मियों से वार्ता भी की । एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ थाना डेरापुर क्षेत्र में पैदल गस्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी डेरापुर, प्रभारी निरीक्षक डेरापुर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।
[17/11, 6:40 am] +91 96283 30454: *साइबर पुलिस टीम ने रुपए कमाने के नाम पर 5014375 की ठगी गई धनराशि पीड़ित के बैंक खाते में कराई वापस*

* उपरोक्त धनराशि बैंक खाते में वापस आते ही पीड़ित में जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बी बी जी टीएस मूर्ति की नेतृत्व में, एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में जनपद वासियो को मिल रही बेहतरीन पुलिसिंग व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए जनपद कानपुर देहात की पुलिस को ज्ञापित किया है धन्यवाद*
कानपुर देहात।साइबर अपराधी द्वारा शिकायतकर्ता से सोशल मीडिया साइट पर सम्पर्क करके आनलाइन ट्रेडिंग के द्वारा लाखो रुपये कमाने के नाम पर कुल 5,14,375/- रुपये की साइबर ठगी की की घटना को अंजाम दिया गया था।साइबर क्राइम थाना ने शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए कुल धनराशि 5,14,375 /- रुपये को वापस कराया गया है।
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर रेन्ज, कानपुर, जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में एवं पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में साइबर क्राइम से सम्बन्धित घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, शिकायतकर्ता आशीष तोमर पुत्र औंकार सिंह निवासी नोनारी बुजुर्ग जनपद कानपुर देहात के साथ एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन पर कॉल करके बताया गया कि आनलाइन ट्रेडिंग का काम करता हूं और कहा कि आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, आप घर बैठकर लाखों रूपये कमा सकते हो, जिसके पश्चात दिनांक 03.05.2024 को फ्राडर द्वारा आवेदक से अलग-अलग क्यूआर कोड पर दिनांक 09.06.2024 से 24.07.2024 तक कुल धनराशि 5,14,375/- रुपये की साइबर ठगी की गई थी। जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा साइबर हेल्पलाइन नं0 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई गई थी। उपरोक्त शिकायत पर थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर अपराधी के वॉलेट/बैंक अकाउंट को डेबिट फ्रीज कराया गया एवं शिकायतकर्ता के बैंक खाते में कुल धनराशि 5,14,375/- रुपये वापस करा दिए गए हैं । पुलिस/साइबर पुलिस की त्वरित कार्यवाही से शिकायतकर्ताओं ने जनपद कानपुर देहात पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
उपरोक्त धनराशि वापस कराने वाली साइबर क्राइम पुलिस टीम मेप्र0नि0 अब्दुल कलाम साइबर क्राइम थाना जनपद कानपुर देहात,का0 कृष्ण कुमार साइबर क्राइम थाना जनपद कानपुर देहात,का0 जसवीर सिंह साइबर क्राइम थाना जनपद कानपुर देहात,का0 शाहरूख अहमद साइबर क्राइम थाना जनपद कानपुर देहात शामिल रहे।।।
[17/11, 6:41 am] +91 96283 30454: *नारी शिक्षा चौपाल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं तथा बालिकाओं को किया जागरूक*

कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक ने थाना अकबरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिगाही के संविलियन विद्यालय में आयोजित मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत शनिवार को नारी शिक्षा चौपाल के माध्यम से महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया।

मालूम हो कि शनिवार को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने थाना अकबरपुर क्षेत्रान्तर्गत संविलियन विद्यालय ग्राम बिगाही में आयोजित नारी शिक्षा चौपाल के माध्यम से महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया । पुलिस अधीक्षक ने नारी शिक्षा चौपाल में महिला सशक्तीकरण व बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जाये।,महिलाओं/बालिकाओं को आत्मरक्षा के बारें में जानकारी दी गयी।,महिलाओं/बालिकाओं के विभागों से जुड़ी योजनाओं के बारें में जानकारी दी गयी।,नारी की शिक्षा देश के विकास के लिये बहुत जरूरी है।, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तीकरण व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है। आदि बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की।
इस कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण व बालिका शिक्षा से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम व नाटकों का आयोजन किया गया। साथ ही महोदय द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए जागरुक किया ।
[17/11, 6:41 am] +91 96283 30454: *गौवध अधिनियम में आरोपी की जमानत अर्जी खारिज*
कानपुर देहात।आरौल क्षेत्र में करीब चार माह पहले पुलिस ने ट्रक से गौवंश को बरामद कर आरोपी चालक को जेल भेजा था।आरोपी की ओर से बचाव पक्ष ने अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की थी। जिसकी सुनवाई करते हुए माननीय अपर जिला जज/एफ टी सी द्वितीय की अदालत ने आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी।
सहायक शासकीय अधिवक्ता धनंजय पांडेय ने बताया कि 14 जुलाई को आरौल क्षेत्र में आगरा लख़नऊ एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने एक लावारिस खड़े ट्रक की तलाशी दौरान 16 गौवंश क्रूरता पूर्वक बंधे हुए बरामद किए थे वहीं गाड़ी का चालक फरार हो गया था।इसपर तत्कालीन उपनिरीक्षक राजन कुमार ने अज्ञात में गौवध व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था। विवेचना में पुलिस ने सुल्तानपुर जिला के कु डवार क्षेत्र के गांव धरावा निवासी ट्रक चालक वकील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।मामले में आरोपी वकील की ओर से अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। जिसकी सुनवाई करते हुए माननीय अपर जिला जज/एफ टी सी द्वितीय आनंद प्रिय गौतम की अदालत ने आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी।
[17/11, 6:41 am] +91 96283 30454: *जिलाधिकारी व उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह के साथ उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश अमित सिंह,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार व विभिन्न पार्टी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संयुक्त रूप से ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी व्यवस्था, साफ सफाई, रखरखाव आदि का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम वेयर हाउस में साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए। नियमित अंतराल पर निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए वेयरहाउस में आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए। इसी मौके पर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा ईवीएम वेयरहाउस परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह, विभिन्न पार्टी के प्रतिनिधिगणों में समाजवादी पार्टी से शेखू खान, भारतीय जनता पार्टी से श्यामू शुक्ला, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित रहे।
[17/11, 6:41 am] +91 96283 30454: *जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील डेरापुर में सुनी लोगों की समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश*

*समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का अधिकारी समय अंतर्गत करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारणः जिलाधिकारी*

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह ने जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील डेरापुर में लोगों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक, त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 118 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त समस्याओं/ शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें, शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, छोटे-छोटे मामलों को भी गंभीरता पूर्वक लेकर आवश्यक कार्यवाही की जायें। तहसील समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों की शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष लोगों द्वारा रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराकर, निस्तारण आख्या से अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस व तहसील दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा भी पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुन कर निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा राजस्व आवासों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश उप जिलाधिकारी डेरापुर, तहसीलदार डेरापुर को दिए।
मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, डीएफओ एके द्विवेदी, उप जिलाधिकारी डेरापुर भूमिका यादव, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, परियोजना निदेशक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.