कानपुर देहात16जुलाई25*नोवा ग्रेस हॉस्पिटल अकबरपुर के प्रबंध निदेशक डॉ अशोक पाल ने निःशुल्क वितरित कराई नवजात शिशुओं की माताओ को शिशु सुरक्षा किटे*
*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में डिप्टी सी.एम.ओ/डॉक्टर शिवम त्रिपाठी, एवं जिला अस्पताल महिला में सीएमएस डॉक्टर वंदना सिंह, 108 एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम प्रबंधक सुनील कुमार ने नवजात शिशुओं की माताओ को सम्मान सहित भेंट की नवजात शिशु के लिए गुणवत्ता परक बेबी सुरक्षा किट*
*उपरोक्त वितरण कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे जनपद के पत्रकारों में आर.डी शर्मा, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कानपुर देहात के अध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास्तव, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष अनूप गौड़, सीनियर मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेस क्लब केअध्यक्ष संजय दीक्षित, राघवअग्निहोत्री, पत्रकार पुष्पेंद्र कुमार, आदि के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी रहे मौजूद*
*इस कार्यक्रम का आयोजन “स्वर्गीय रमेश चंद्र पाठक एवं स्वर्गीय सुरेश चंद्र पाठक” जनकल्याण समिति फतेहपुर रोशनाई कानपुर देहात के संस्थापक सदस्य पत्रकार ओउम जी पाठक “अकिंचन” की पहल पर किया गया*
*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*
कानपुर देहात,,,मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस.एल वर्मा, 108 /102 एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी/डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आदित्य सचान, डिप्टी सी.एम.ओ डॉक्टर शिवम त्रिपाठी की संयुक्त प्रेरणा से नोवा ग्रेस हॉस्पिटल अकबरपुर कानपुर देहात के प्रबंध निदेशक डॉक्टर अशोक कुमार पाल के सहयोग से मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर, एवं जिला अस्पताल महिला के जनरल वार्ड में नवजात शिशुओं के लिए निःशुल्क बेबी किटों का वितरण किया गया,,नवजात शिशुओं की माताओ को निःशुल्क वितरित की गई स्टैंडर्ड कंपनी के द्वारा निर्मित बेबी किटों के आकर्षक पैकिंग के अंदर नवजात शिशु को स्नान कराने के लिए बेहतरीन किस्म का एक साबुन तथा मालिश करने के लिए एक तेल की शीशी एवं एक शीशी बॉडी लोशन मौजूद है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर के जनरल वार्ड में मौजूद नवजात शिशुओं की माताओ को उपरोक्त किट डिप्टी सीएमओ डॉक्टर शिवम त्रिपाठी, डॉ आशीष कुमार एवं स्टाफ नर्स, एवं अस्पताल की अन्य महिला कर्मियों के अलावा 108 102 एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम प्रबंधक ने वितरित की, वहीं जिला अस्पताल महिला में यहां की सीएमएस डॉक्टर वंदना सिंह ने नवजात शिशुओं की माताओ को उपरोक्त किट वितरित की,, उपरोक्त वितरण कार्यक्रम के आयोजक एवं स्वर्गीय रमेश चंद्र पाठक, एवं स्वर्गीय सुरेश चंद्र पाठक जन कल्याण समिति फतेहपुर रोशनाई के संस्थापक सदस्य ओउम जी पाठक “अकिंचन”पत्रकार ने बताया है कि अब उपरोक्त बेबी किटों का वितरण राजपुर, डेरापुर ,सरवनखेड़ा, गजनेर, शिवली ,रसूलाबाद, सिकंदरा, आदि कस्बो में स्थित सरकारी अस्पतालों में नवजात शिशुओं की टीकाकरण के लिए निर्धारित दिनांक पर किया जाएगा,,, निशुल्क किट वितरण के दौरान पत्रकार आर.डी शर्मा, पत्रकार सुशील त्रिवेदी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कानपुर देहात के अध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास्तव पत्रकार, सीनियर मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय दीक्षित, पत्रकार सुरक्षा परिषद कानपुर देहात के जिला अध्यक्षअनूप गौड़, पत्रकार ओउम जी पाठक “अकिंचन” पत्रकार हरि कृष्ण कश्यप, पत्रकार पुष्पेंद्र कुमार, पत्रकार मोहन यादव, पत्रकार राघव अग्निहोत्री, पत्रकार अनूप अवस्थी, पत्रकार आर.डी शर्मा, के अलावा 108 102 एंबुलेंस सेवा के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव अभिषेक त्रिपाठी एवं राज गौतम के अलावा अमित मिश्रा, रणवीर सिंह, जितेंद्र प्रजापति, एंबुलेंस सेवा के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन प्रेम नारायण, अजीत सिंह , जितेंद्र कुमार, श्रीमती मनोरमा हेल्प डैस्क पायलट अनिरुद्ध सिंह आदि तमाम लोग मौजूद रहे,,,,
More Stories
रुदौली15अगस्त25*विधायक रामचंद्र यादव का एक और सराहनीय कदम – रुदौली की बड़ी माँग पूरी*
उन्नाव 15अगस्त25* सदर तहसील क्षेत्र के वाद कारियों का दुर्भाग्य कि सदर में नवागत तहसीलदार _ कोर्ट में सुनवाई करती ही नहीं और तारीखे बढायी जाती हैं
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*