June 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात15जून24*आरती डिस्टॉरीज रनियाँ में मोक्ट्रिल का प्रदर्शन

कानपुर देहात15जून24*आरती डिस्टॉरीज रनियाँ में मोक्ट्रिल का प्रदर्शन

कानपुर देहात15जून24*आरती डिस्टॉरीज रनियाँ में मोक्ट्रिल का प्रदर्शन

रनिया कानपुर देहात रनियाँ स्थित एडीपीएल ग्रुप के द्वारा 14 जून 2024 को आन साइड मोक्ट्रिल का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान ग्रुप के अधिकारी व फैक्ट्री के कर्मचारी मौजूद रहे.शुक्रवार को रनियाँ स्थित आरती डिस्टॉरीज् फैक्ट्री परिसर मे दमकल कर्मियों के द्वारा आन साइड मोक्ट्रिल का आयोजन किया गया. यहाँ पर मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए जिला अग्नि सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्राया देखा गया है कि फैक्ट्री आदि मे अग्नि कांड की घटनाओं के समय अफरा तफरी का माहौल हो जाता हैं. ऐसे मे धैर्य से काम लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि आपात स्थित सूझ बूझ के साथ ही कार्य करना चाहिए. अन्यथा जितना नुकसान अग्नि कांड की घटना से नहीं होता है उससे ज्यादा नुकसान लापरवाही बरतने से हो जाता हैं. यहाँ पर दमकल विभाग के कर्मियों ने अचनाक लगी आग को बुझ का प्रदर्शन किया. यहाँ पर यूनिट हेड बी बी सिंह ने आए हुए लोगो का आभार जताया.कार्यक्रम का संचालन आयोजक व ग्रुप के सुरक्षा प्रबंधक उदयवीर सिंह के द्वारा किया गया. यहाँ पर डॉ वसीम खान, दीपंशु के अलावा ग्रुप के विभागाध्यक्षो मे विजय पल सिंह, प्रदीप कुमार, सूरज सिंह सेंगर, अभय पाण्डेय, वरुण शर्मा, राघवेंद्र पालीवाल, उदय भान सिंह, यू सी मिश्रा, विनय सिंह चौहान, जितेंद्र, सत्य प्रकाश पाण्डेय, गजेंद्र सिंह भदौरिया, आशीष, अश्वनी, विश्व नाथ पाण्डेय पीयूष सचान आदि लोग मौजूद रहे.
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक।*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.