September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात13मई24*चौथे चरण का मतदान प्रारंभ होते ही कस्बा रनिया सहित सभी मतदान केदो पर मतदाताओं में जोश

कानपुर देहात13मई24*चौथे चरण का मतदान प्रारंभ होते ही कस्बा रनिया सहित सभी मतदान केदो पर मतदाताओं में जोश

संवाददाता प्रशांत शर्मा कानपुर देहात यूपीआजतक

कानपुर देहात13मई24*चौथे चरण का मतदान प्रारंभ होते ही कस्बा रनिया सहित सभी मतदान केदो पर मतदाताओं में जोश

रनिया कानपुर देहात,,, चौथे चरण का मतदान प्रारंभ होते ही कस्बा रनिया सहित सभी मतदान केदो पर मतदाताओं की खासी भीड़ देखी गई सुरक्षा का जायजा लेने आये ए डी जी आलोक कुमार सिंह ने सभी मतदान स्थलों का निरीक्षण किया उसके उपरांत सुरक्षा में तैनात कर्मियों को सुरक्षा के प्रति सजक रहने का निर्देश दिया जानकारी के मुताबिक सोमवार को लोकसभा चुनाव का दिन आते ही सुबह से ही सभी मतदान स्थलों पर मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई जबकि युवाओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया खास तौर पर फर्स्ट टाइम वाटर ने उत्साहित होते हुए मतदान किया कटका गांव में बनाए गए युवा मतदान केंद्र के बाहर वोट कर युवाओं ने अपनी स्याही मीडिया कर्मियों को दिखा हर्ष व्यक्ति किया वही बुजुर्गों एवं दिव्यांग जनों के लिए बूथ स्थल पर ही व्हीलचेयर का सरकार द्वारा इंतजाम किया गया था जो बड़े बुजुर्ग मतदान करने आते हैं और चलने में असमर्थ है उन्हें मतदान कर्मियों द्वारा मतदेय स्थल तक पहुंचाने का कार्य व्हीलचेयर द्वारा किया जा रहा था जिस पर बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए चुनाव आयोग का धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं सुरक्षा को लेकर रनिया थाना प्रभारी जहां चौबंद दिखे वहीं यह सूचना मिली कि डीजीपी का दौरा रनिया सहित कानपुर देहात में लगा हुआ है तो सदर सी ओ तनु उपाध्याय मौके पर पहुंच सभी सुरक्षाकर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए किसी प्रकार की कोताही न करने का आदेश दिया उसके उपरांत पहुंचे डीजीपी आलोक सिंह ने मतदान स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत सभी दलों से लगाए गए एजेंट से भी वार्ता की और मतदाताओं से पूछते हुए कहा कि यदि आपको मतदान करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही हो तो वह पुलिस को तुरंत अवगत कराये जिससे अराजक तत्वों को तुरंत मतदान स्थल से अलग किया जा सके जबकि रनिया थाना प्रभारी आए हुए सुरक्षा कर्मियों को भोजन इत्यादि की व्यवस्था करने में लगे दिखाई दिए जिससे आए हुए कर्मचारी किसी प्रकार की दिक्कत महसूस ना करें और अपने हमराहियों को सख्त हिदायत देते हुए थाना प्रभारी ने अराजक तत्वों पर अपनी पैनी
नजर गड़ाए रखने की हिदायत दी।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.