January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात13मई*आम्रपाली एक्सप्रेस से कटकर महिला की मौत

कानपुर देहात13मई*आम्रपाली एक्सप्रेस से कटकर महिला की मौत

कानपुर देहात13मई*आम्रपाली एक्सप्रेस से कटकर महिला की मौत

हादसा या आत्महत्या की गुत्थी के बीच उलझी पुलिस

थाना मंगलपुर कंचौसी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-हावड़ा रूट रेल लाइन के कंचौसी स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास बुधवार को देर रात डाउन लाइन पर आम्रपाली एक्सप्रेस से कटकर महिला की मौत हो गई। मंगलपुर बाबू पुरवा जुरिया गांव निवासी सीमा (35) पत्नी पिंटू यादव 02 मई 2022 को अपने पति के साथ भाई के विवाह समारोह में शामिल होने मायके गुजैनी गई थी। 04 मई 2022 को पति पिंटू वहां से लौट गया। और सीमा वहीं रुक गई थी। बुधवार को देर रात करीब 11:00 बजे कंचौसी स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास डाउन लाइन पर आम्रपाली एक्सप्रेस से कटकर सीमा की मौत हो गई। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर चौकी प्रभारी ने महिला के शव को कब्जे में लिया। और मृतका के पास मिले मोबाइल नंबर पर फोन कर सूचना ससुराल पक्ष को दी। वहीं महिला की मौत के मामले में पुलिस हादसा या आत्महत्या में उलझ गई है। पुलिस को महिला के बाएं पैर में उसके पास पांच हजार रुपये होने व ससुराल पक्ष के मोबाइल नंबर पर सूचना देने की बात लिखी मिली है। महिला के पास से जहर की शीशी भी मिली है। जो आधी खाली थी। थाना प्रभारी एसके मिश्रा ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है।