कानपुर देहात13अगस्त*आजादी के महान उत्सव को बड़े धूम धाम से मना रहा मानव स्वजन फाउंडेशन
मानव स्वजन फाउंडेशन के सभी लोगो लगातार अपने देश की आजादी के महान उत्सव को बड़े धूम धाम से मना रहे मानव स्वजन फाउंडेशन तहसील समन्वय अमित राजपूत की तरफ से आजादी की हार्दिक शुभकामनाएं
Proud of manav swajan fundaiion team
[13/08, 19:06] +91 94552 06394: जय हिन्द जय भारत का उद्बोधन करते हुए मानव स्वजन फाउंडेशन द्वारा देश की 75वी वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है जिस मानव स्वजन फाउंडेशन ने हर घर तिरंगा हर घर पौधा का संकल्प लेते हुए 13 अगस्त 2022 सुबह 10.30 बजे कानपुर देहात के गजनेर कस्बे के पुलिस थाना से पूरा नगर भर्मण करते हुए भव्य तिरंगा रैलीआज की रैली में का आयोजन किया मुख्य आकर्षण पुलिस विभाग की टीम व मानव स्वजन फाउंडेशन की टीम व विक्रांत अकादमी थी । इस रैली की सुरुवात माननीय थाना इंचार्ज गजनेर व पुलिस चौकी इंचार्ज श्री राकेश जी , चौकी इंचार्ज प्रतिमा कुशवाहा जी ने सुरवात की। इसके साथ पुलिस विभाग की ओर 100 पुलिस कांस्टेबल के साथ विकृत अकादमी से 50 छात्रों व मानव स्वजन फाउंडेशन की ओर से अध्यक्षता कर रही मनोरमा पाल, निदेशक मनोज कुमार, मुख्य सदस्य विकास कुशवाहा, रवि अमित राजपूत व गजनेर कस्बे के जनमानस ने पूरे तन मन से तिरंगा झंडा लहराते हुए देश की एकता अखण्डता का संदेश देते हुए देश भक्ति नारे व गाने गाते हर लोगो मे ऊर्जा भरने का प्रयास किया और सब से अपील की पौधों को लगाना है और पौधों को बचाना है। रैली का अंत गेस्ट्स में मीटिंग करके नगर के माननीय गणमान्य ने लोगो अपने उद्बोधन देकर रैली शोभा को बढ़ाया व अंत मे माननीय थाना इंचार्ज सर ने अंतिम संदेश हर घर तिरंगा व हर घर पौधा देकर की।
Proud of manav swajan foundaiion team
More Stories
पूर्णिया बिहार 7 जुलाई25 पूर्णिया में एक ही खानदान के 5 अफराद का कत्ल , दहशत का माहौल
मेरठ08जुलाई25* पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी पर CBI केस का मामला.
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर सुबह 09:00 बजे की राज्य, देश, विदेश की ख़बरें