संवाददाता प्रशांत शर्मा कानपुर देहात यूपीआजतक
कानपुर देहात12मई24*रनिया में सुभाष नगर चिराना में पासवान समाज कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आज रनिया में सुभाष नगर चिराना में पासवान समाज कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कानपुर नगर स्वप्निलवरुण जी रही जिन्होंने अपने समाज के प्रति लोगों को जागरूक किया और बताया कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो उनके समाज को ऊपर उठाने का काम करती है उन्होंने बताया कि मेरी माता स्वर्गी कमलरानीवरुण घाटमपुर लोकसभा से सांसद भी रह चुकी हैं मैं उन्हीं की बेटी हूं ।भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जहां हमारी समाज के लोगों को बढ़ावा मिलता है और कोई दूसरा दल हमें बढ़ावा नहीं देता और कहीं हमारी गिनती नहीं होती अगर ऐसी कोई पार्टी है तो वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है जहां पर हमारे समाज के लोग सुरक्षित हैं आप सभी आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी को वोट करें। और अकबरपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद देवेंद्र सिंह भोले को पुनः जिताकर दिल्ली भेजें।उसके उपरांत मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा,नीरज रानी,नीतू पांडे,पंकज पासवान और भारी संख्या में पासवान समाज के लोग मौजूद रहे।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*