November 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात12जून2024*भाई ने की भाई की हत्या दो आरोपी गिरफ्तार*

कानपुर देहात12जून2024*भाई ने की भाई की हत्या दो आरोपी गिरफ्तार*

कानपुर देहात12जून2024*भाई ने की भाई की हत्या दो आरोपी गिरफ्तार*

कानपुर देहात। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनावां गांव के युवक द्वारा शराब के नशे में गाली गलौज करने में मामला इतना आगे बड़ गया की चचेरे भाई ने हत्या कर दी थी
रसूलाबाद थाना क्षेत्र के मनावां गांव में बीती 8 जून की देर रात मनोज कुमार की सब्बल से हत्या की गई थी। मामले में पुलिस ने तहरीर पर हत्या समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने घटना का खुलासा करने के निर्देश थाना पुलिस को दिए थे।जिसके क्रम में बुधवार को रसूलाबाद पुलिस ने घटना में वांछित अभियुक्त कृष्ण मोहन उर्फ जज्जूराम व दीपक को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के छुइया नाला पुलिया से करीब 50 कदम दूरी पर अर्जुन के पेड़ाें के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आठ जून की रात उसके घर के सामने चचेरा भाई मनोज कुमार शराब के नशे में उसे व उसके परिवार को गंदी-गंदी गाली दे रहा था। उसके पिता ने समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन मनोज नहीं माना। जिसपर गुस्से में आकर उसने सब्बल से मनोज के दाहिने पैर में वार कर दिया।
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घबराकर वह लोग मौके से भाग गए थे और सब्बल वहीं छोड़ दिया था। थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि दोनों हत्यारोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जा रहा है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक।*

Taza Khabar