कानपुर देहात12जुलाई25* जिलाधिकारी ने बाणेश्वर मंदिर पहुंचकर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए निर्देश*
श्रावण मास के अवसर पर जिलाधिकारी आलोक सिंह बनीपारा स्थित ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध बाणेश्वर मंदिर पहुंचे। जिलाधिकारी ने भगवान बाणेश्वर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा जिलेवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।श्रावण मास में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर एवं आस-पास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं की कतारबंदी, साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश एवं पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने मंदिर समिति के सदस्यों से भी चर्चा कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में आने वाली भीड़ को सुव्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से दर्शन कराने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*