August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात12अगस्त25* एक दिवसीय कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कानपुर देहात12अगस्त25* एक दिवसीय कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कानपुर देहात12अगस्त25* एक दिवसीय कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आज दिनांक 12.08.2025 को जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात द्वारा अकबरपुर बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर, कानपुर देहात में एक दिवसीय कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में काउन्सलर समाज कल्याण विभाग के अभ्युदय योजना के कोर्स कोडिनेटर वरूण त्रिवेद्वी द्वारा छात्राओं को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतगर्त यू० पी० एस० सी०यू० पी० पी०सी०एस०, एन० डी० ए०, सी० डी०एस० आदि की तैयारी से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर अकबरपुर बालिका इंटर कालेज अकबरपुर कानपुर देहात के प्रधानाचार्या मिथिलेश कुमारी, कालेज के समस्त स्टाफ तथा जिला सेवायोजन अधिकारी शशि तिवारी तथा सेवायाजन कार्यालय के स्टाफ अनुज यादव, विनोद कुमार उपस्थित रहे।
जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात के द्वारा पुरुष / महिला बेरोजगारों अभ्यर्थियों के लिए दिनाँक 14/08/2025, स्थान जिला सेवायायेजन कार्यालय माती परिसर, कानपुर देहात में प्रातः 10:30 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। मेले मे आए अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजियन भी किया जायेगा। इस हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति ले आयेगें। सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित नवीन पोर्टल रोजगारसंगम.उप.गोव.इन पर जॉब सीकर पंजीयन की व्यवस्था है। जनपद के अन्य अभ्यर्थी ‘जॉब सीकर में अपना पंजीयन कराकर सेवायोजन विभाग की कॅरियर काउन्सिलिंग, रोजगार मेला, कॅम्पस प्लेसमेन्ट आदि सेवाओं का लाभ उठा सकते है।