कानपुर देहात12अक्टूबर25*मा० राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने स्वदेशी मेले का किया उद्घाटन, लोगों ने बढ़-चढ़कर की खरीदारी*
कानपुर देहात*जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन एवं शासन के निर्देशानुसार बस स्टैण्ड, पुखरायां, कानपुर देहात में आयोजित यू०पी० ट्रेड शो–2025 (स्वदेशी मेला) में नागरिकों का उत्साह देखने लायक रहा। मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी कर स्थानीय कारीगरों, हस्तशिल्पियों, स्वयं सहायता समूहों और उद्यमियों को प्रोत्साहित कर रहे थे। इस अवसर पर मा० राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने मेले का उद्घाटन किया और नागरिकों से स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं और स्थानीय कारीगरों एवं उद्यमियों को नई पहचान दिलाने में सहायक हैं। मेले में हस्तनिर्मित कपड़े, मिट्टी के बर्तन, जूट उत्पाद, प्राकृतिक सौंदर्य प्रसाधन, खाद्य सामग्री, हैंडीक्राफ्ट, खिलौने, लकड़ी एवं पीतल के सामान जैसे उत्पाद विशेष आकर्षण का केंद्र बने। दीपावली पर्व के दृष्टिगत नागरिक स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी कर “वोकल फॉर लोकल” के संकल्प को सशक्त कर रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ स्वरोजगार एवं स्टार्टअप से जुड़ी जानकारी भी दी जा रही है, जिससे युवाओं को प्रेरणा मिल रही है। यह मेला माननीय प्रधानमंत्री जी के “आत्मनिर्भर भारत” और माननीय मुख्यमंत्री जी के “आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश” के विज़न को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। जीएमडीआईसी मोहम्मद सऊद ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करते हैं और स्थानीय शिल्प को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में सहायक हैं। मेले में सुरक्षा, स्वच्छता और व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि नागरिक निश्चिंत होकर उत्सव का आनंद ले सकें।
More Stories
लखनऊ13अक्टूबर25*InvestUP की शासी निकाय की पहली बैठक में प्रदेश के औद्योगिक निवेश ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
मुजफ्फरनगर13अक्टूबर25*दिल्ली में SSP संजय कुमार वर्मा को राष्ट्रीय सम्मान
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अब बिना डॉक्यूमेंट जमा किए निकाल सकेंगे PF से पूरा पैसा, EPFO ने किया बड़ा ऐलान..!*