[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *अखंड समापन पर फूलमती माता मंदिर में हुआ भंडारा*
कानपुर देहात।सरवनखेड़ा क्षेत्र के गांव उस्मानपुर जमरेही स्थित फूलमती माता मंदिर में शुक्रवार को नवरात्र पर अखण्ड रामायण के समापन पर हवन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने फूलमती मां की आरती पूजन कर कन्याओं को भोजन कराया गया उसके बाद शुरू हुए भंडारे में सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।इस मौके पर आदर्श पांडेय , रिषभ पांडेय ,देवेन्द्र सिंह,रवि प्रताप ,उत्तम, बुद्दराज ,गौरी ,अनुष्का, नित्या,परी , चित्रा सहित कई लोग शामिल हुए।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज अंग्रेजी माध्यम रानिया कानपुर देहात में बच्चे बने राम लक्ष्मण किया रावण दहन*
*कानपुर देहात ।* श्री ओम्कारेश्वर इंटर कॉलेज अंग्रेजी माध्यम रानिया कानपुर देहात में विजय दशमीं के उपलक्ष्य में बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन, भगवान श्री राम के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।
सर्वप्रथम रामलीला का मंचन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान व सीता का जीवन्त अभिनय किया। राम रावण के युद्ध का सजीव मंचन किया गया, तत्पश्चात मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम ने अपने तीव्र अग्नि वाण से रावण का दहन किया।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के चेयरमैन आनंद त्रिवेदी ने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि रावण प्रकाण्ड विद्वान था, उसे सभी वेदों, पुराणों का सम्पूर्ण ज्ञान था। इसके बावजूद भी अपनी बुराईयों के कारण उसे प्रतिवर्ष जलना पड़ता है। अतः इस कहानी से हमें यह सीख लेनी चाहिए कि हमेशा अच्छाई के रास्ते पर चलें व बुराई का त्याग करें। इसी क्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नेहा तिवारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो अगर उसे अपनी शक्तियों पर घमण्ड हो जाये तो ईश्वर उसके घमण्ड को क्षण भर में चकना-चूर कर देते हैं। अतः हमें किसी भी बात पर कभी घमण्ड नहीं करना चाहिए। साथी विद्यालय की समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर बच्चों को तैयार किया वह हिस्सा लिया जिसमें प्रमुख रूप से नवीन त्रिपाठी शिखा सचान रतन त्रिपाठी उमाशंकर यादव प्रियांशु राठौर वैभव आदि सभी लोग उपस्थित रहे
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: **एस पी के निर्देशन में जिले की पुलिस अपने-अपने क्षेत्रो में मुस्तैद*
* *त्योहारों को लेकर सतर्कता और चेकिंग अभियान पर जोर*
कानपुर देहात। शुक्रवार को पूरे जनपद में जगह-जगह क्षेत्र क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियो ने पुलिस बल के साथ चेकिंग का जोरदार अभियान चलाया तथा अपने-अपने इलाकों का भ्रमण यहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मालूम हो कि नवरात्रि/दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले मन्दिरों/दुर्गा पण्डालों/मेला/आयोजित कार्यक्रमों की शांति व्यवस्था ड्यूटी हेतु शुक्रवार को चैकिंग करने का अभियान चलाया तथा निरंतर भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। तथा पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को पूर्णरुप से सतर्क एवं मुस्तैद रहकर कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान*
*त्योहारों को देखते हुए पुलिस मुस्तैद,धार्मिक आयोजन व दशहरा मेला को लेकर सतर्कता*
कानपुर देहात। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जनपद की डॉग स्क्वायर डॉग स्क्वायड एवं एंटी सेबोटाज चैक टीम के द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ अकबरपुर एवं डेरापुर क्षेत्र का सघन भ्रमण करके जोरदार सघन चेकिंग अभियान चलाया गया ।मालूम हो कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में दिनांक 11.10.2024 को नवरात्रि/दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु डॉग स्क्वायड, एन्टी सेबोटाज चैक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ थाना क्षेत्र अकबरपुर व थाना क्षेत्र डेरापुर में पड़ने वाले मन्दिरों/दुर्गा पण्डालों/मेला/आयोजित कार्यक्रमों/भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की सघन चेकिंग की।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: **संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे में झूली किशोरी हुई मौत*
**परिवार में मचा कोहराम,मौके पर पहुंची पुलिस कर रही पड़ताल*
कानपुर देहात। शुक्रवार को गजनेर थाना क्षेत्र के सीधा मऊ गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने के बाद मृतका किशोरी के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के आधार पर शुक्रवार को गजनेर थाना क्षेत्र के सीधा मऊ गांव निवासी संजय संखवार की 17 वर्षीय पुत्री निहारिका ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही घर के दरवाजे में लगे ग्रिल के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी होते ही मृतक किशोरी के परिजनों के बीच कोराहम मच गया। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने के बाद अमृत का किशोर को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एवं खबर लिखे जाने तक गजनेर पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: **गर्भवती महिला की अचानक बिगड़ी हालत हुई मौत*
**जिला अस्पताल से हैलट किया गया था रिफर परिजन ले गए निजी अस्पताल*
कानपुर देहात। शुक्रवार को एक गर्भवती महिला के पेट में अचानक तेज दर्द उठा और देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ गई। उपरोक्त महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में उसके परिजनों के द्वारा भर्ती कराया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उपरोक्त महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी हालत में सुधार ना होता देखकर उसे बड़ी ही तत्परता के साथ उपचार के लिए लाला लाजपत राय चिकित्सालय कानपुर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन उसके परिजनों ने उसे कानपुर स्थित अस्पताल ना ले जाकर अकबरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया जहां पर उपरोक्त महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। खबर लिखे जाने तक घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे मे लेकरके पूरे मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के आधार पर मंगलपुर थाना क्षेत्र के जौरा गांव निवासी भूलेंद्र संखवार की 22 वर्षीय पत्नी कल्पना गर्भवती थी। शुक्रवार की सुबह करीब 8:30 बजे श्रीमती कल्पना की अचानक हालत बिगड़ गई। पेट दर्द से बेहाल उपरोक्त महिला को उसके परिजन उपचार के लिए लेकर के जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उपरोक्त महिला की हालत को गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देकर बड़ी ही तत्परता के साथ कानपुर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन उपरोक्त महिला की परिजन उसे उपचार के लिए कानपुर स्थित अस्पताल न ले जाकर उसे अकबरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां पर शुक्रवार को ही उपरोक्त महिला ने उपचार के दौरान अपनी दम तोड़ दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची अकबरपुर पुलिस ने खबर लिखे जाने तक मृतक महिला के शव को कब्जे में ले लिया है। एवं पुलिस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच करने में जुटी है।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से युवक की मौत*
**घटनास्थल पर पुलिस ने बारीकी से किया निरीक्षण*
**पुलिस ने कहा शराब का लती था युवक,पत्नी से होते थे विवाद*
कानपुर देहात। अकबरपुर थाना क्षेत्र के आलमचंद्रपुर गांव में स्थित मान्यवर कांशीराम आवासीय परिसर में रहने वाले एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने गुरुवार की देर रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में अपने आवास के अंदर ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों के बीच कोराहम मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने के बाद फील्ड यूनिट की टीम को मौके पर बुलाया। स्थानीय पुलिस की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटनास्थल का काफी बारीकी से निरीक्षण करके यहां से आवश्यक साक्ष्य संकलित किए, इसके बाद पुलिस ने मृतक की शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के आधार पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के के आलम चंद्रपुर गांव में स्थित मान्यवर कांशीराम आवासीय परिसर में अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ रहने वाले 35 वर्षीय संजय पुत्र शिव शंकर शंखवार मूल निवासी बलाई बुजुर्ग थाना डेरापुर कानपुर देहात ने 11 अक्टूबर 2024 को सुबह करीब 4 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही आवास के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों के बीच कोराहम मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच शुरू की एवं पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटना स्थल का काफी बारीकी से निरीक्षण करके घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य संकलित किए, इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अकबरपुर पुलिस ने बताया है कि उपरोक्त मामले की जांच में प्रथम दृष्ट आया पता चला है कि मृतक शराब के नशे का लती था। जिसकी वजह से आए दिन पति-पत्नी के बीच कोई ना कोई बात को लेकर विवाद होता रहता था। गुरुवार की रात्रि में भी मृतक शराब पीकर आया था और उसका उसकी पत्नी से विवाद हुआ था। इसके बाद उसकी पत्नी तथा उसके बच्चे आवास की छत पर सोने चले गए थे। इसी दौरान संजय के द्वारा मौका पा करके शराब के नशे की हालत में अपने ही आवास के अंदर फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिए जाने की बात पता चली है।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: **रनिया क्षेत्र के करबक गांव में करंट की चपेट में आकर युवक की मौत*
**घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को*
**खेतों से निकली विद्युत लाइन बनी दुर्घटना का सबब*
कानपुर देहात। शुक्रवार को रनिया थाना क्षेत्र के करबक गांव की मढैया निवासी एक 19 वर्षीय युवक की विद्युत करंट लग जाने से मृत्यु हो गई। घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों के बीच कोराहम मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रनिया पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने के बाद मृतक की शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के आधार पर जनपद कानपुर देहात के रनिया थाना क्षेत्र के करवक गांव की मड़ेया निवासी राम सनेही पाल का 19 वर्षीय बेटा प्रांशु शुक्रवार को अपने घर से अपने खेतों में खड़ी हुई धान की फसल की कटाई करने के लिए गया था। अभी उपरोक्त युवक खेत में धान की फसल की कटाई कर रहा था इसी दौरान खेत के नजदीक से गुजरी विद्युत लाइन के नीचे खड़ी हुई बास की कोठी में खड़े हरे बासों में प्रवाहित हो रही विद्युत करंट की चपेट में उपरोक्त युवक आ गया। जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके परिजन उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उपरोक्त युवक का परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस ने बताया है कि मृतक खेत में खड़ी धान की फसल कटाई करते वक्त अचानक विद्युत करंट की चपेट में आ गया है जिससे कि उसकी मृत्यु हो गई है।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *अनुदान पर कृषि यंत्रों को प्राप्त करने हेतु किसान कर सकते है 23 अक्टूबर, 2024 तक ऑनलाइन बुकिंग।*
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उप कृषि निदेशक, राम बचन राम द्वारा अवगत कराया गया कि कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि यंत्रीकरण/कृषि रक्षा उपकरण की समस्त योजनाओं वित्तीय वर्ष 2024-25 अन्तर्गत रोटावेटर, चेप कटर, मल्टीक्राप थ्रेसर, लेजर लैण्ड लेवलर, स्ट्रा रीपर, मेज सेलर(मक्का थ्रेसर), मिनी राइस मिल, हैरो, कल्टीवेटर, कम्बाइ हार्वेस्टर, कस्टम हारयिंग सेन्टर, फार्म मशीनरी बैंक, थ्रेसिंग फ्लोर, एवं स्माल गोदाम के साथ-साथ छोटे कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने हेतु 09 अक्टूबर, 2024 से 23 अक्टूबर, 2024 तक कृषि विभाग की अधिकृत वेबसाइट https://agriculure.up.gov.in पर आवेदन की बुकिंग की जा सकती है। योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों पर व्यक्तिगत कृषकों, स्वयं सहायता समूहो, कृषि विभाग से सम्बन्धित राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, एवं कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा ऑन लाइन बुकिंग कर यंत्रो पर अनुदान हेतु आवेदन किया जा सकता है। रू0 10,000 तक अनुदान वाले छोटे कृषि यंत्रो पर बुकिंग निशुल्क की जा रही है, रू0 10,001 से रू0 1,00,000 तक के कृषि यंत्रो पर बुकिंग धनराशि रू0 2,500 व रू0 1,00,000 से अधिक मूल्य के कृषि यंत्र पर बुकिंग धनराशि रू0 5,000 होगी। निर्धारित लक्ष्य से अधिक बुकिंग होने पर लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय, कानपुर देहात की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा। ई-लाटरी में चयनित न होने वाले कृषको को बुकिंग धनराशि निदेशालय स्तर से डी0बी0टी0 के माध्यम से वापस कर दी जायेगी। लाभार्थियों के चयन के उपरान्त निर्धारित समय के अन्तर्गत निर्धारित मानक के यंत्रो को upyantratracking.in पर पंजीकृत यंत्र निर्माताओं में से किसी से भी क्रय करने की स्वतंत्रता होगी तथा क्रय यंत्र की कम से कम 50 प्रतिशत धनराशि का भुगतान लाभार्थी कृषक को स्वयं अथवा अपने रक्त सम्बन्धी के बैंक खाते से हस्तानान्तरित कराना अनिवार्य होगा।
चयनित कृषकों द्वारा निर्धारित अवधि में कृषि यंत्र क्रय कर बिल पोर्टल पर अपलोड नहीं करने की दशा मे ंटोकन मनी/जमानत धनराशि जब्त कर ली जायेगी तथा पोर्टल पर चयनित सूची से लाभार्थी का नाम स्वतः डिलीट हो जायेगा एवं उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची से क्रमानुसार नये लाभार्थी का चयन पोर्टल द्वारा स्वतः कर लिया जायेगा। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित लाभार्थी को टोकन कन्फर्म होने/लाभार्थी चयन के सम्बन्ध में तत्समय स्वतः पोर्टल से पंजीकृत मोबाइल पर मैसेज भेजा जायेगा।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *महिला संबंधी अपराध में वांछित एक आरोपी को भोगनीपुर पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल*
*कलमकार ओउम जी पाठक “अकिंचन”*
कानपुर देहात।थाना भोगनीपुर पुलिस टीम ने महिला सम्बन्धी अपराध में वाँछित एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त थाना भोगनीपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 295/2024 धारा 74/351(2) बीएनएस व 67 आईटी एक्ट थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात में वांछित था।
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर रेन्ज, कानपुर, जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना भोगनीपुर पुलिस ने दिनांक 10.10.2024 को वादी श्री बाबू सिंह पुत्र श्री असर्फी लाल केवट निवासी ग्राम दौलतपुर पोस्ट अमरौधा थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 295/2024 धारा 74/351(2) बीएनएस व 67 आईटी एक्ट बनाम 01 नफर अभियुक्त पंजीकृत कियाथा। उपरोक्त मुकदमा में थाना भोगनीपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 11.10.2024 समय 11.03 बजे मुखबिर की सूचना पर 01 नफर वाँछित अभियुक्त सुमित कुमार उर्फ गुल्लन पुत्र देव सिंह केवट निवासी ग्राम तरी पोस्ट व थाना कालपी जिला जालौन उम्र करीब 21 वर्ष को भोगीसागर कट के पास हाइवे के किनारे तालाब के पास थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त की कब्जे से एक एंड्राइड मोबाइल रियलमी एवं 280 रुपए नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने मेंनिरीक्षक अपराध जितेन्द्र कुमार, हे0कां0 402 तेज बहादुर सिंह ,कां0 455 राहुल कुमार, चालक हे0कां0 विनोद कुमार पटेल का सराहनीय योगदान रहा।।।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *हाहाकार भयउपुर भारी। रोवहिं बालक आतुर नारी।।*
*आज की लीला में भगवान श्रीराम जी के आदेशानुसार अंगद को सन्धि प्रस्ताव लेकर रावण के पास भेजा जाना एवं अंगद जी द्वारा पैर जमाकर वीरता का परिचय देने की लीला का होगा मंचन* ।
अकबरपुर कानपुर देहात
अंगद जी के रामा दल में आने पर भगवान श्री राम जी को प्रणाम करके रावण दरवार की सारी घटना कह सुनाई और कहा की रावण युद्ध चाहता है। श्री राम जी ने सभी मंत्रियों को बुलाकर कहा कि रावण किसी भी तरह मानने को तैयार नहीं है अब युद्ध होगा यह निश्चित है, निर्णय लिया गया की सर्वप्रथम सभी वीर वानर लंका के चारों दरवाजों पर एक साथ आक्रमण करेंगे, पहले दिन के युद्ध में लंका के चारों गेटों पर वानर भालुओं ने पूरी ताकत से चढ़ाई कर दी रीछ ,बानरों की सेना ने लंका के अंदर उथल पुथल मचा दी लंका वासी रावण को गालियां देने लगे महासंग्राम में नाना प्रकार के ढोल ताशों की आवाजों से पूरा वातावरण गूंजायमान हो गया युद्ध के दौरान रावण ने अपने बेटे मेघनाथ को भेजा मेघनाथ और लक्ष्मण का भयंकर युद्ध होता है मेघनाथ अपनी मृत्यु निकट जान वीरघातनी शक्ति का प्रयोग कर दिया लक्ष्मण मूर्छित हो गए रामा दल में शोक की लहर फैल गई श्री राम जी विलाप करने लगे हनुमान जी के द्वारा लंका से भवन समेत सुषेन वैद्य को लाया गया वैद्य के द्वारा उपचार में संजीवनी वूटी का बताना हनुमान जी के द्वारा द्रोणागिरी पर्वत क लाना लक्ष्मण जी मूर्छा खत्म होते ही रामादल जय श्री राम के जयकारों से गूंजने लगा
उधर रावण को पता चला तो कुम्भकर्ण को जगाने का आदेश दिया कुम्भकर्ण के जागने पर अनेको घट मदिरा का पान कराया गया मांस और मदिरा का पान करते ही कुम्भकर्ण गरजने लगा युद्ध के लिए रण क्षेत्र में आकर विभीषण से कुछ वार्तालाप कर श्री राम जी को ललकारने लगा भयंकर युद्ध होता है श्री राम जी ने कुम्भकर्ण की दोनो भुजाएं काट दी और सर काट दिया। श्रीराम लीला समिति की बहुत सुंदर व्यवस्था देख समस्त जनमानस मे उत्साह देखने को मिला श्रीराम जी की भूमिका पर राकेश दीक्षित, लक्ष्मण शुभम् तिवारी,सीता जी, शिवा त्रिपाठी, हनुमान अरुण शुक्ला,मेघनाथ अंकुर द्विवेदी,रावण अनिल कुमार द्विवेदी, विभीषण रामलषन द्विवेदी, मन्दोदरी मिथलेश, शिवनारायण द्विवेदी,
कुम्भकर्ण के अभिनय पर श्री अशोक मिश्रा ने बहुत सुन्दर अभिनय किया
व्यासपीठ पर पं. विनीत द्विवेदी बैकुण्ठपुर, तबला वादक लक्ष्मी नारायण कश्यप गौरियापुर,आर्गन रामकुमार सिंह,ने संगीत की समा बांधी।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *मारपीट के मामले में वांछित एक आरोपी को मंगलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
कलमकार
कानपुर देहात। पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलपुर पुलिस टीम ने मारपीट के मामले में वांछित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर रेन्ज, कानपुर, जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, दिनांक 17.07.2024 को वादिनी श्रीमती रमाकांती पत्नी स्व0 रामबाबू निवासिनी ग्राम बलरामपुर चौकी कंचौसी थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात के भतीजे राजू पुत्र जयनारायण निवासी ग्राम बलरामपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात उम्र 40 वर्ष के साथ अभियुक्तों द्वारा मारपीट करने के सम्बन्ध में वादिनी द्वारा थाना मंगलपुर पर दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 185/2024 धारा 352/109 बी0एन0एस0 बनाम वीरेन्द्र कुमार आदि 03 नफर अभियुक्तगणों के विरुद्ध पंजीकृत कर किया गया था। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 कुंवर सिंह उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम बलरामपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात को थाना पुलिस द्वारा दिनांक 10.10.2024 को समय करीब 20.15 बजे थाने के बाहर से थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया है कि उपरोक्त मामले में वांछितअन्य आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित है। एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जा रहा है।
उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने में उ0नि0 कुलदीप सिंह तोमर चौकी प्रभारी कंचौसी थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात कां0 276 नेम सिंह थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात,कां0 768 परभंजन सिंह थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात का सराहनीय योगदान रहा।।।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *ऑनलाइन ठगी करने गिरोह के दो सदस्यों कोपुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल**
कलमकार
कानपुर …. पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कड़ी कार्यवाही। कानपुर देहात।साइबर थाना पुलिस व थाना रनियां पुलिस ने अपने मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से02 ऑनलाइन ठगी के माध्यम से बीसी सखी सेन्टर से निकाले गये 25,000/ रुपये, कूटरचित आधारकार्ड, बैंक दस्तावेज व 02 अदद एन्ड्रॉयड मोबाइल सहित दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। थाना प्रभारी रनिया मुकेश सोलंकी के मुताबिक गिरफ्तार शुदा एक शातिर साइबर अपराधी एसटीएफ से विगत डेढ वर्ष से साइबर अपराध के मुकदमें में वांछित चल रहा था। एवं गिरफ्तारशुदा शातिर साइबर अपराधी की गिरफ्तारी पर 25000/- रुपये का पुरस्कारभी घोषित था।
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर रेन्ज, कानपुर, जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस आधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में साइबर अपराधों की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, साइबर थाना पुलिस व थाना रनियां पुलिस टीम के द्वारासंयुक्त रूप से दिनांक 10.10.2024 समय 21.20 बजे राजेन्द्रा पुल के पास चेकिंग की जा रही ,इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि 02 व्यक्ति धन्जुआ गाँव से आ रहे हैं जो लोगों के साथ साइबर ठगी करते हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए धन्जुआ फ्लाइओवर रोड से लगभग 300 मीटर धन्जुआ रोड पर दो शातिर साइबर ठगों मे मोनू सिंह उर्फ मोना उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम आर्यनगर प्रथम मजरा फत्तेहपुर रोशनाई थाना रनियां जनपद कानपुर देहात ,जय सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र राजित सिंह निवासी आर्य नगर प्रथम मजरा फत्तेहपुर रोशनाई थाना रनियां जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तारकर लिया । अभियुक्तगणों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 25000/-रु0नगद, कूटरचित दस्तावेज व ठगी में प्रयोग करने वाले 02 अदद मोबाइल फोन बरामद किए हैं। थाना इंचार्ज रनिया मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया है कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त मोनू सिंह उर्फ मोना उपरोक्त पर पूर्व में एसटीएफ द्वारा थाना रनियां पर दिनांक 31.05.2023 को पंजीकृत कराये गये मु0अ0सं0 74/2023 धारा 467/468/471/419/420 भा0द0वि0 व 66सी/66 डी आईटी एक्ट में 25000/- रुपये का पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त है। गिरफ्तारशुदा दोनों अभियुक्तों से बरामदगी के आधार पर थाना रनियां में मु0अ0सं0 203/2024 धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340 बीएनएस व धारा 66C/66D आईटी एक्ट पंजीकृत करके उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
रनिया पुलिसने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त गणों नेपुलिस हिरासत में की गई पूछताछ के दौरानपुलिस को बताया है कि उनके द्वारा ऑनलाइन माध्यम से व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों को बरगलाकर व भ्रमित कर ऑनलाइन ठगी की जाती है। बैंकों में फर्जी कूटरचित दस्तावेजों को तैयार कर फर्जी हस्ताक्षर कर खाते खुलवाकर आम लोगों को सिम बन्द होने एवं केवाईसी का सत्यापन कराने का झांसा देकर, पोर्न वीडियो देखने तथा फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर उनको व्हाट्सअप के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड भेजकर भ्रमित करके अपने बताये गये खातों में तथा बीसी सखी सेन्टर चलाने वाले दुकानदारों के खातों में पैसे डलवाकर कैश के रुप में निकालकर पैसों का आपस में बटवारा करते हैं , इसी से अपना जीवन-यापन करते हैं। इसीप्रकार से की गयी ठगी से निकाले गये 25000/-रुपये व कूटरचित दस्तावेजों के साथ पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है।
उपरोक्त दोनों अभियुक्तगणों कीगिरफ्तारी करने में
निरीक्षक हरमीत सिंह प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना जनपद कानपुर ,निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी प्रभारी निरीक्षक थाना रनियां जनपद कानपुर , व0उ0नि0 श्री जयप्रकाश सिंह थाना रनियां जनपद कानपुर ,उ0नि0 श्री मोहित वर्मा थाना रनियां जनपद कानपुर , हे0का0 10 संजय सिंह थाना रनियां जनपद कानपुर ,का0 201 नरेन्द्र राणा थाना रनियां जनपद कानपुर देहात ,
का0 718 गणेश सिंह थाना रनियां जनपद कानपुर देहात ,
का0 बलजीत सिंह साइबर थाना जनपद कानपुर देहात ,का0 कष्ण कुमार साइवर थाना जनपद कानपुर देहातका सराहनीय योगदान रहा…..
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक