कानपुर देहात11जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
*गैर इरादतन हत्या के आरोपी की जमानत अर्जी की खारिज*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात।मंगलपुर क्षेत्र के गांव घुस्टी में करीब चार माह पहले एक किसान की रोटावेटर से कटकर मौत हो जाने पर उसके शरीर के टुकड़े खेत में दफन करने के आरोप में जेल में निरुद्ध आरोपी की जमानत अर्जी को अदालत ने खारिज कर दी है।
सहायक शासकीय अधिवक्ता विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मंगलपुर क्षेत्र के गांव घूस्टी निवासी महेश 13 मार्च को खेत में जुताई बुवाई कराने गए थे जहां से देर शाम तक घर वापस न आने पर परिजनों ने उनकी खोज की लेकिन उनका कहीं पता न चला इसपर भतीजे ने पुलिस में महेश की गुमशुदगी दर्ज करा दी।इसके बाद 27 मार्च को खेत में जानवर चरा रहे लोगों ने शरीर का टुकड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी छानबीन पर खेत में अलग अलग जगह महेश के शरीर के टुकड़े पाए गए ।इसपर भतीजे नितिन कुमार ने गांव के रोटावेटर चालक कुंवर सिंह उर्फ चुक्खा,सोनेलाल व शेरू के खिलाफ चाचा महेश की रोटावेटर से काटकर हत्या कर शव छिपाने का मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने मामले में आरोपी कुंवर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।मामले में जेल में निरुद्ध आरोपी कुंवर सिंह की और से बचाव पक्ष ने अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की थी जिसकी सुनवाई करते हुए अपर जिला जज– 6 की अदालत ने आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी।
[7/11, 6:39 AM] pathakomji8: *पुलिस मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भागा शातिर अपराधी आया पुलिस की गिरफ्त में*
*पुलिस टीम ने लूट की घटना में शामिल गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से सफेद धातु आभूषण 280 ग्राम, लांकेट 11 नग, बच्चों के चूड़ा दो नगद, तोड़िया के हुक चार नग,अंगूठी 41 नग, बिछिया 27 जोड़ी, 30000 रुपए नगद, एवं लूट की घटना को अंजाम देने में प्रयोग की गई एक प्लैटिना मोटरसाइकिल की है बरामद*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात… थाना भोगनीपुर पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक नफर अभियुक्त कोगिरफ्तार कर लिया है… पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त दिनांक 03.07.2025 को सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना में भी शामिल था.. एवं गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से सफेद धातु आभूषण 280 ग्राम (लाकेट 11 नग, बच्चों के चूड़े 02 नग, तोडिया के हुक 04 नग, अंगूठी 41 नग, बिछिया 27 जोड़ी), 30000/-रुपये व लूट में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल प्लेटिना नं0-UP77S2699 को बरामद किया गया है…
मालूम हो कि जनपद कानपुर देहात में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, दिनांक 08.07.2025 को विवेक तिवारी पुत्र स्व0 सुधीर तिवारी ग्राम हलधरपुर थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों द्वारा वादी के वाहन संख्या HERO HF DELUXE UP77AE1354 को भारतीय स्टेट बैंक भोगनीपुर के बगल में वादी की दुकान के पास से चोरी कर लिये जाने पर मु0अ0सं0 225/2025 धारा 303(2) BNS पंजीकृत किया गया था। थाना भोगनीपुर पुलिस को चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कल जो लुटेरा पुलिस पर फायर करके भाग गया था वह लुटेरा आज सिकन्दरा की तरफ से प्लैटिना मोटरसाइकिल से भोगनीपुर की तरफ आ रहा है। जिस पर थाना भोगनीपुर टीम ने दिनांक 09.07.2025 को उपरोक्त व्यक्ति को चेकिंग के दौरान समय करीब 21.25 बजे चन्दीपुरवा पुलिया के पास घेरा बंदी करके पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अनफासुल हसन पुत्र अकबर हुसैन उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम अकारु थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात बताया जो कि मु0अ0सं0 218/2025 धारा 309(6)/317(2) बीएनएस थाना भोगनीपुर कानपुर देहात व मु0अ0सं0 225/2025 धारा 303(2)/317(2)/109(1) बीएनएस थाना भोगनीपुर कानपुर देहात का वाँछित अभियुक्त है। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से सफेद धातु आभूषण ( लाकेट 11 नग, बच्चों के चूड़े 02 नग, तोड़िया के हुक 04 नग, अंगूठी 41 नग, बिछिया 27 जोड़ी ), 30000/-रुपये व लूट में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल प्लेटिना नं0 UP77S2699 को बरामद किया गया है… एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है… पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त से पुलिस हिरासत के दौरान की गई पूछताछ मे उसने पुलिस को बताया है कि उसने दिनांक 03.07.2025 को शाम को अपने दोस्तों योगेश गुप्ता उर्फ भोला, हर्षित गौतम उर्फ राज व रामकुमार के साथ पिपरी अमरौधा रोड पर एक सुनार को लूट कर मिले सोने के आभूषणों को बेचकर उसके हिस्से में जो 40000/- रूपये आये थे और कुछ चाँदी के जेवरात उसे हिस्से में मिले थे तथा परसो उसने तथा रामकुमार, लूट के चांदी के आभूषणों को बेचने के लिये पुखारायाँ आये थे लेकिन आभूषण नहीं बेच पाये थे तो रामकुमार ने प्लान बनाया था कि चलो एक मोटरसाइकिल चोरी कर लेते हैं। उसने अपने साथी रामकुमार को मना किया था तो वह नहीं माना था । इसके बाद स्टेट बैंक भोगनीपुर के पास से एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स चोरी कर ली थी, फिर हम दोनों चोरी की गयी मोटरसाइकिल से अपने गाँव जाने के लिए निकले थे कि जगह जगह पुलिस की चेकिंग देखकर छिप गये थे। पिलखिनी से मुंगीसापुर रोड से अपने गाँव की तरफ जा रहे थे कि तभी रास्ते में पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था तो हम दोनों लोगो ने बचने के लिये अपने पास रखे तमंचों से फायरिंग शुरू कर दी थी और मैं अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था मेरे दोस्त रामकुमार को गोली लग गयी थी और वह पकड़ा गया था। मेरा मोबाइल जहां मैं मोटरसाईकिल से कूदकर पुलिस टीम पर फायर किया था वही पर गिर गया था । भागते समय मेरे बाये पैर में तार लग गया था। कल दिनांक 09.07.2025 को जब मैं अपने दोस्त हर्षित गौतम उर्फ राज के घर जा रहा था कि तभी पुलिस नें मुझे पकड़ लिया था।
[7/11, 6:39 AM] pathakomji8: *रनिया पुलिस टीम ने हत्या की घटना का किया सफल अनावरण*
*पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दो वयस्क अभियुक्तगणो सहित एक बाल अपचारी को किया गिरफ्तार*
*गिरफ्तार अभियुक्तगणो की निशांदेही पर रनिया पुलिस ने बरामद कर लिया है मृतक का मोबाइल एवं आलाकत्ल रक्त रंजित ईट*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात… थाना रनियां पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए हत्या की घटना कारित करने वाले 02 नफर अभियुक्तगणो एवं एक बाल अपचारी (अभिरक्षा) को अपने मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है… रनिया पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तगणो के कब्जे से मृतक का मोबाइल एवं उनकी निशांदेही पर आलाकत्ल रक्तरंजित ईंट को भी बरामद कर लिया गया है… पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार दोनों अभियुक्त गणों तथा एक बाल अपचारी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद उन्हें जेल के लिए रवाना कर दिया …
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेंज, कानपुर हरीश चन्दर के कुशल मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अरविन्द मिश्र के निर्देशन में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, दिनांक 02.07.2025 को थाना रनियां क्षेत्रान्तर्गत मिले अज्ञात शव की पहचान होने पर दिनांक 07.07.2025 को वादिनी श्रीमती संध्या देवी संखवार पत्नी छोटेलाल उर्फ अरविन्द संखवार निवासी ग्राम परजनी थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात द्वारा वादिनी के पुत्र आर्यन उर्फ सचिन उम्र 19 वर्ष की हत्या कर शव छिपाये जाने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना रनियां पर मु0अ0सं0 124/2025 धारा 103(1)/238(a) बीएनएस व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट बनाम 03 नफर नामजद अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया था। थाना रनियां पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त में नामजद/प्रकाश में आये अभियुक्तगणो मे यश शर्मा पुत्र ऋषि कुमार शर्मा उर्फ विपुल शर्मा उम्र करीब 24 वर्ष निवासी शर्मा मोहल्ला कस्बा व थाना रनियाँ कानपुर देहात, अजय प्रताप सिंह सेंगर उर्फ साहिल सेंगर पुत्र स्व0 इन्द्रप्रताप सिंह सेंगर उम्र करीव 21 वर्ष निवासी रुरवाहार थाना अकबरपुर कानपुर देहात हाल पता अम्बेडकर नगर कस्बा व थाना रनियाँ कानपुर देहात व 01 नफर बाल अपचारी (अभिरक्षा) को दिनांक 09.07.2025 की रात्रि में समय 22.55 बजे किसरवल तिराहा, थाना क्षेत्र रनियां से गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बताया है किगिरफ्तारशुदा अभियुक्त अजय प्रताप सिंह उर्फ साहिल सेंगर उपरोक्त के कब्जे से मृतक आर्यन उर्फ सचिन उपरोक्त का एन्ड्रायड मोबाइल व अभियुक्त यश शर्मा की निशादेही पर घटना स्थल के पास से आला कत्ल रक्तरंजित ईंट को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो एवं बालअपचारी को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।… रनिया पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्तगणों मे यश शर्मा ने बताया है कि दिनांक 01.07.2025 को शाम लगभग 05.00 बजे वह रनियाँ बाजार में अपने दोस्तों अजय प्रताप सिंह सेंगर उर्फ साहिल सेंगर उपरोक्त एवं (बाल अपचारी) के साथ घूम रहा था तभी उसने देखा कि रनियां क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली मेरी महिला मित्र अपनी बड़ी बहन एवं एक लडके के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रही थी, उसने उपरोक्त लोगों को रोककर पूछा तो उसकी महिला मित्र ने बताया कि यह मेरी मौसी का लडका आर्यन उर्फ सचिन संखवार (मृतक उपरोक्त) है। उसने उससे अपने साथ चलने को जबरदस्ती की तो आर्यन उपरोक्त जो शराब के नशे में था मुझसे झगड़ने लगा। उसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद आर्यन उर्फ सचिन उसे फोन करके गालियां देने लगा जिसपर उसने उसे चिटिकपुर रोड पर बन्द पड़ी सरिया फैक्ट्री रोलिंग मिल में बुला लिया, वहां उसने मेरे दोस्तों अजय प्रताप उर्फ साहिल उपरोक्त व (बाल अपचारी) ने उसे काफी देर तक बैठाकर समझाने का प्रयास किया, किन्तु वह लगातार हम लोगों को गालियां देता रहा और हाथापाई पर उतर आया और ईंट उठाकर मुझे मारने के लिये दौड़ा तो हमने भी उसके ऊपर ईंटो से प्रहार कर घायल कर दिया। तब हमें लगा यह हमें फसा देगा इसलिए हमने कांच की बोतल तोड़कर उसके नुकीले हिस्से से उसके गले में प्रहार कर गला फाड़ दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। फिर हमने उसके शव को छिपाने के लिये वहीं पास में बने बन्द पड़े शौचालय के सोकपिट में डाल दिया तथा ऊपर से ईंट-पत्थर एवं पेड़ों के हरे पत्ते डाल कर छिपा दिया था।
[7/11, 6:39 AM] pathakomji8: *एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत माननीय जनपद न्यायाधीश ने कचहरी भवन परिसर में रोपित किया पौधा*
*पृथ्वी को हरा भरा रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को निश्चित रूप से पौधे रोपित ही नहीं करना चाहिए बल्कि उनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए तभी हमारी पृथ्वी हरी भरी रह सकेगी*….. *माननीय जनपद न्यायाधीश*
*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*
कानपुर देहात… गुरुवार को “एक पेड़ मां के नाम”अभियांन के अंतर्गत माननीय जनपद न्यायाधीश श्री तेज प्रताप तिवारी ने एक पौधा कचहरी भवन परिसर में रोपित करके लोगों को पर्यावरण की शुद्धता के लिए अधिक से अधिक वृक्षरोपित करने का संदेशा दिया….
मालूम हो कि गुरुवार को जनपद कानपुर देहात के कचहरी भवन परिसर में अजय कुमार पांडेय प्रभागीय वनाधिकारी कानपुर देहात के नेतृत्व में वृक्षारोपणकार्यक्रम का आयोजन किया गया… इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीयजनपद न्यायाधीश श्रीतेज प्रताप तिवारी , एवं अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारियों में श्रीमती कल्पना प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय ,श्री मोहन लाल विश्कर्मा पी.ओ.एम.एसी.टी.जी, माननीय अपर जिला जज/ प्रभारी माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात श्री सुरेंद्र सिंह ने इस वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत एक- एक पौधा रोपित किया । इस मौके पर माननीय जनपद न्यायाधीश ने कहा कि पृथ्वी को हरा-भरा रखने के लिया प्रत्येक व्यक्ति को निश्चित रूप से वृक्षारोपण करना चाहिए… ,एवं उनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए तभी हमारी पृथ्वी हरी भरी रह सकेगी. पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए हर एकव्यक्ति का जागरूक होना अति आवश्यक है…इस अभियान मे जनपद के अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारियों ने भी “एक पौधा माँ के नाम” रोपित किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह , उपक्षेत्रीय वनाधिकारी यादवेन्द्र सिंह ,वनरक्षक सुलेखा इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
[7/11, 6:39 AM] pathakomji8: *पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स हेतु जनपद स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला का होगा आयोजन*
*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*
कानपुर देहात दिनांक 10 जुलाई 2025
पंचायती राज विभाग, कानपुर देहात द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2025 को जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर, माती में 11:00 बजे पंचायत विकास सूचकांक की जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में किया जाएगा। कार्यशाला में जनपद के समस्त विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी एवं मीडिया कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। पंचायत विकास सूचकांक के द्वारा जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में समस्त विभागों द्वारा अब तक कराए गए विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर भरी जाएगी, जो जनपद की ग्राम पंचायतों के वास्तविक विकास को परिलक्षित करेगी तथा भविष्य में और किन मानकों पर कार्य कराया जाये, उसके बारे में एक अनुमानित लेखा-जोखा प्राप्त हो सकेगा। पंचायत विकास सूचकांक में भरी गई सूचनाओं के आधार पर ही ग्राम पंचायतों को आगामी राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।
[7/11, 6:39 AM] pathakomji8: *जिलाधिकारी ने कंचौसी में निर्माणाधीन रेल उपरगामी सेतु का किया निरीक्षण।*
*सेतु निर्माण का कार्य अपेक्षा के अनुरूप गति से नहीं होने पर व्यक्त की नाराजगी,प्रोजेक्ट मैनेजर एवं यूनिट इंचार्ज को कार्य में तेजी लाने तथा नियमित रूप से कार्य कराने के निर्देश।*
*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन*”
कानपुर देहात
कंचौसी। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज कंचौसी में निर्माणाधीन रेल उपरगामी सेतु निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति की जानकारी ली और मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं परियोजना से जुड़े कार्मिकों से निर्माण से संबंधित विवरण प्राप्त किए।जिलाधिकारी ने पाया कि सेतु निर्माण का कार्य अपेक्षा के अनुरूप गति से नहीं हो रहा है। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर एवं यूनिट इंचार्ज को निर्देशित किया कि कार्य में और तेजी लाई जाए तथा नियमित रूप से कार्य कराते हुए समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि सेतु का निर्माण कार्य आमजन की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों के पालन और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और इसकी प्रगति की रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत की जाए।
[7/11, 6:39 AM] pathakomji8: *कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन का हुआ समापन, विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित*
*उपरोक्त प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने किया समापन, अधिशासी अधिकारी पुखरायां अजय कुमार ने विजई खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात
उ०प्र० खेल निदेशालय के आदेशानुसार एवं जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में एक दिवसीय जिला स्तरीय कुश्ती बालक वर्ग प्रतियोगिताओ का आयोजन जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम माती कानपुर देहात में दिनांक 10 जुलाई 2025 को किया गया है। प्रतियोगिता में जिले के 76 बच्चों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव द्वारा खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त करके तथा प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार एवं विशिष्ठ अतिथि अधिशाषी अधिकारी पुखराया अजय कुमार द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला क्रीडाधिकारी नीलम सिद्दीकी द्वारा किया गया ।
कुश्ती प्रतियोगिता में 35 कि०ग्रा० में निशांत प्रथम, आयुष द्वीतीय, अर्नव तृतीय रहे । 38 कि०ग्रा० में मोहित प्रथम, हस्ती द्वीतीय, सुरज तृतीय रहे। 41 कि० ग्रा० में सोभराज प्रथम, हिमाशू द्वीतीय, आयुष यादव तृतीय रहे। 44 कि०ग्रा० में आदित्य प्रथम, आयुष द्वीतीय, शशांक तृतीय रहे । 48 कि०ग्रा० में यश कुमार प्रथम, अर्पित द्वीतीय, आलोक तृतीय रहे। 52 कि०ग्रा० में दिपेश प्रथम, हर्ष द्वीतीय, अमन तृतीय रहे। 57 कि०ग्रा० में रितिक प्रथम, आकाश द्वीतीय, दिपक तृतीय रहे। 62 कि०ग्रा० में साहिल प्रथम, सौरभ द्वीतीय, आलोक तृतीय रहे। 68 कि०ग्रा० में सुमित प्रथम, रामजी द्वीतीय, आयुष तृतीय रहे। 75 कि०ग्रा० में रिहान प्रथम, अभिषेक द्वीतीय, शिखर तृतीय रहे।प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका में देवराज, प्रशांत, मुकेश चौधरी, माधव, रंजय यादव, आशीष कुमार शर्मा, विजय गुप्ता, अविनाश रहे। वही इस अवसर पर जनपद के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
[7/11, 6:39 AM] pathakomji8: *गुरु पूर्णिमा पर शोभन आश्रम में भक्तों की उमड़ी भीड़, एसपी अरविंद मिश्रा ने भी यहां पहुंच कर यहां की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा*
*शिवली कस्बे में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण करके यहां के आम जनमानस से त्यौहारों को सकुशल शांतिपूर्वक मनाने की अपील करते हुए उन्हें पूर्ण रूप से सुरक्षित होने का कराया गया एहसास*
*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*
कानपुर देहात… गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र द्वारा गुरु पूर्णिमा के पर्व पर शोभन सरकार मंदिर, परिसर में लगे मेले का भ्रमण करके यहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.. तथा पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर मेंश्रद्धालुओं की अधिक संख्या के दृष्टिगत पुलिस द्वारा किये गये सुरक्षा प्रबंध व ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को चेक किया…तथा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सर्व-सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने आगामी श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया व स्थानीय पुलिस बल के साथ थाना शिवली क्षेत्र में पैदल गस्त कर आम-जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया एवं स्थानीय लोगों से वार्ता कर त्यौहार को शांतिपूर्ण व सकुशल मनाने की अपील की ।
[7/11, 6:39 AM] pathakomji8: *पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना तथा चुनाव सेल का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात…गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने महिला थाना व चुनाव सेल का औचक निरीक्षण करके सर्व-सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये…
मालूम हो कि गुरुवार दिनांक 10.07.2025 को पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र ने महिला थाना व चुनाव सेल का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर व भवन आदि का निरीक्षण किया एवं थाना कार्यालय व चुनाव सेल कार्यालय में अभिलेखों के रख-रखाव की स्थिति देखी.. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने पर आने वाले फरियादियों/पीड़ितों की समस्याओं के विधिक, नियमानुसार तथा समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने हेतु सर्व-सम्बन्धित को आदेशित/निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय व चुनान सेल कार्यालय में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारीगण से वार्ता भी की.. तथा उनके कार्य से सम्बन्धित दिशा-निर्देश भी दिये ।
[7/11, 6:39 AM] pathakomji8: *यू.पी में स्कूलों के विलय को चुनौती देने वाली जनहित याचिका एक बार फिर हुई खारिज*
*50 से कम छात्र संख्या वाले सभी स्कूल किए जाएंगे मर्ज*
बैनर न्यूज़
कानपुर देहात। यूपी में परिषदीय स्कूलों के विलय को चुनौती देने वाली जनहित याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। यह फैसला माननीय न्यायमूर्ति श्री ए.आर मसूदी व माननीय न्यायमूर्ति श्री प्रकाश सिंह की खंडपीठ ने ज्योति राजपूत की याचिका पर दिया है। न्यायालय ने कहा कि इस विषय पर 7 जुलाई को एकल पीठ द्वारा निर्णय दिया जा चुका है जिसमें विलय के उक्त आदेश के विरुद्ध दाखिल याचिकाओं को खारिज कर दिया गया था। वर्तमान जनहित याचिका में एकल पीठ के 7 जुलाई के उक्त निर्णय का कोई जिक्र नहीं है लिहाजा इलाहाबाद हाईकोर्ट रुल्स के प्रावधानों के तहत उक्त जनहित याचिका पर सुनवाई नहीं की जा सकती
बच्चों के अभिभावकों और शिक्षा से जुड़े लोगों का कहना है कि छोटे बच्चों को अब दूर के स्कूलों में भेजना पड़ेगा जोकि सभी के लिए संभावना होगा। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी व अभिभावकों की भी परेशानी बढ़ेगी। कुछ शिक्षकों का कहना है कि इस कदम से हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया जायेगा और विभाग में कई वर्षों तक शिक्षकों की नई भर्ती नहीं होगी।
[7/11, 6:39 AM] pathakomji8: *मुख्य विकास अधिकारी ने रोजगार मेला के आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश*
*प्रमुख कंपनियों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों की रोजगार मेले में सहभागिता कराई जाए सुनिश्चित:-मुख्य विकास अधिकारी*
*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*
कानपुर देहात
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में रोजगार मेले एवं विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन करने के सम्बन्ध में बैठक हुई। इस बैठक में, उन्होंने रोजगार मेले के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में, रोजगार मेले में भाग लेने वाली कंपनियों, युवाओं के लिए उपलब्ध नौकरियों, और मेले के सुचारू संचालन पर चर्चा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि रोजगार मेला 14 जुलाई 2025 को अकबरपुर आई०टी०आई० में आयोजित किया जाएगा जबकि विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन 15 जुलाई 2025 को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी को अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने, एवं जिला समन्वयक/प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० को जिला सूचना अधिकारी से समन्वय कर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि कौशल विकास योजनाओं के संस्थानों,प्रशिक्षण केन्द्रों, आई०टी०आई० से प्रशिक्षित एवं इच्छुक अभ्यर्थियों तथा अन्य इच्छुक छात्र-छात्राओं को भी रोजगार मेले में प्रतिभाग कराया जाए। उन्होंने कहा कि विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर 15 जुलाई को विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों से इन दोनों आयोजनों को गरिमापूर्ण, व्यवस्थित और सफल बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि जनपद की प्रमुख कंपनियों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों की मेले में सहभागिता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि रोजगार मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, वहीं नगर पालिका परिषद को मेले के आयोजन स्थल की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि रोजगार मेला, युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और क्षेत्र में बेरोजगारी कम करने का एक महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रोजगार मेले के आयोजन में पूरी तत्परता और गंभीरता से काम करें ताकि यह मेला सफल हो सके।
[7/11, 6:39 AM] pathakomji8: *बालवाटिका में 8800 एजुकेटर रखने की प्रक्रिया हुई शुरु*
*परिषदीय व कंपोजिट विद्यालयों में होगी तैनाती, 30 सितंबर तक बीएसए को करनी होगी तैनाती*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ/कानपुर देहात। प्रदेश में 50 से कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों के विलय (पेयरिंग) के बीच खाली हो रहे विद्यालयों में बालवाटिका को बेहतर बनाने की प्रक्रिया तेज करदी गई है। इसके तहत 8800 परिषदीय व कंपोजिट विद्यालयों में बालवाटिका के लिए अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई) रखने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिला स्तर पर इनकी तैनाती बीएसए द्वारा की जाएगी। शिक्षा मंत्रालय ने वार्षिक परियोजना में प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में बालवाटिका के लिए 8800 ईसीसीई एजुकेटर रखने की स्वीकृति दी है। इसका उद्देश्य प्रदेश के इन विद्यालयों में चल रहे को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों व बालवाटिका को बेहतर करना और उसके लिए प्रशिक्षित मानव संसाधन की तैनाती करना है। इसके तहत महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए को निर्देश दिए हैं कि जेम पोर्टल के माध्यम से ईसीसीई एजुकेटर रखने की प्रक्रिया को 30 सितंबर तक पूरा किया जाए। उन्होंने सभी 75 जिलों के लिए आवश्यकतानुसार ईसीसीई एजुकेटर की संख्या भी निर्धारित करके भेजी है।
कानपुर मंडल में कितने हैं पद –
कानपुर नगर- 100
कानपुर देहात- 110
इटावा- 90
औरैया- 80
कन्नौज- 90
फर्रुखाबाद- 80
[7/11, 6:39 AM] pathakomji8: *जिला अधिकारी के निर्देशन पर गठित संयुक्त टीम ने कई मेडिकल स्टोरों का किया आकस्मिक निरीक्षण*
*निरीक्षण के दौरान निरीक्षणकर्ता टीम के सदस्यों ने कई मेडिकल स्टोरो से कई दवाओ के सैंपल संकलित करके उन्हें जांच के लिए भेजा है प्रयोगशाला*
*जिलाधिकारी के निर्देशन पर हुई उपरोक्त कार्यवाही से मेडिकल स्टरों के संचालकों के बीच मचा हुआ है हड़कंप*
कानपुर देहात…जिलाधिकारी, कानपुर देहात के निर्देशानुसार जनपद में नर्सिंग होमो में संचालित मेडिकल स्टोरों व जनपद में संचालित फुटकर/थोक औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का एक संयुक्त टीम के द्वारा निरीक्षण लगातार किया जा रहा है।…. उक्त के क्रम में जिलाधिकारी कानपुर देहात के द्वारा गठित टीम जिसमें तहसीलदार अकबरपुर पवन कुमार, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, कानपुर देहात डॉ आदित्य सचान , सहायक आयुक्त (खाद्य) ।। राम अवतार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम बिहारी व खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चन्द्र व औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने उपरोक्त टीम के सदस्यों के साथ दिनांक 09.07.2025 को पुष्पेय हास्पिटल, गांधी नगर, अकबरपुर, कानपुर देहात में संचालित मेडिकल स्टोर मे० सीजा मेडिकल स्टोर का निरीक्षण विनोद कुमार की उपस्थिति में किया । इस मेडिकल स्टोर के निरीक्षण के दौरान मौके पर कई अनियमिततायें पायीं गयी। निरीक्षण के दौरान कई औषधियों के क्रय/विक्रय बिल नहीं दिखायें गये, कैश मेमो में आवश्यक सभी अंकन नही लिखे जा रहे हैं, मौके पर शिड्यूल्ड एच-1 औषधियों के क्रय/विक्रय सम्बन्धी अभिलेख नही दिखाये गये। तथा उपरोक्त मेडिकल स्टोर के निरीक्षण के दौरान विनोद कुमार की उपस्थिति में संदिग्धता के आधार पर 02 औषधियों के नमूनें जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहीत किये, जिनको राजकीय विश्लेषण प्रयोगशाला भेजा गया है…. खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राम बिहारी द्वारा 02 फूड सप्लीमेन्ट व खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चन्द्र द्वारा 01 फूड सप्लीमेन्ट का भी नमूना जांच हेतु संग्रहीत किया गया है।तत्पश्चात् उक्त गठित टीम द्वारा के०एन० वुड में संचालित मेडिकल स्टोर, मे० के०एन० मेडिकल स्टोर, नेहरू नगर, अकबरपुर कानपुर देहात का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर कई अनियमिततायें पायीं गयी। निरीक्षण के समय प्रो० श्रीमती प्रतीक्षा पटेल उपस्थित मिली। उक्त प्रतिष्ठान द्वारा औषधियों के क्रय/विक्रय बिल मौके पर नही दिखाये गये, फर्म द्वारा क्रय अभिलेखों को क्रमांकित व तिथिवार नही रखा जा रहा है, फर्म द्वारा शिड्यूल एच-1 औषधियों के अभिलेख नही दिखाये गये, फर्म द्वारा मौके पर कैशमेमों नही दिखाया गया, फर्म में साफ-सफाई की भी उचित व्यवस्था नही पायी गयी। मौके पर फार्मासिस्ट उपस्थित नही मिला जिस कारण शिड्यूल्ड औषधियों के क्रय/विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है। निरीक्षण के दौरान श्रीमती प्रतीक्षा पटेल की उपस्थिति में संदिग्धता के आधार पर 01 औषधि का नमूना जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहीत किया गया है, जिसको राजकीय विश्लेषण प्रयोगशाला, लखनऊ भेजा गया है एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा 01 फूड सप्लीमेन्ट का भी नमूना जांच हेतु संग्रहीत किया गया है। औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने बताया है कि मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण के दौरान
उक्त पायीं गई कमियों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही हेतु उक्त दोनों मेडिकल स्टोरों की निरीक्षण आख्या सहायक आयुक्त (औषधि), कानपुर मण्डल, कानपुर को भेजी गयी है
More Stories
कानपुर2अगस्त25*गणेश प्रतिमाओं के सामने पहुंची मेयर और नगर निगम का बुलडोजर।
लखनऊ2अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
कानपुर नगर2अगस्त25*व्हीलचेयर से मुस्कुराई ज़िंदगी, हौंसले को मिली उड़ान*