कानपुर देहात11अक्टूबर24*जिले में जारी है अवैध मिट्टी खनन का कारोबार।
अकबरपुर तहसील क्षेत्र के कुईत मंदिर गांव के पास जारी है अवैध मिट्टी खनन का काम।
खनन माफिया परमिशन के नाम पर दूसरी जगह से कर रहे हैं अवैध मिट्टी का खनन।
अभिषेक कुमार के नाम से खनन विभाग ने दी है मिट्टी खनन करने की परमिशन।
जनपद में समतलीकरण के नाम पर परमिशन लेकर किया जा रहा है जमकर अवैध मिट्टी खनन का काम।
कई जेसीबी के साथ बड़ी संख्या में डंफरो से किया जा रहा है अवैध मिट्टी का खनन।
अकबरपुर रूरा रोड स्थित कोल्ड स्टोर के साथ ही कई प्राइवेट साइडों में डाली जा रही है मिट्टी।
रात होते ही शुरू हो जाता है अवैध मिट्टी खनन का कारोबार, एनजीटी के नियमों की उड़ाई जा रही है जनपद में जमकर धज्जियां।
परमिशन की आड़ में जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है अवैध मिट्टी खनन का कारोबार।
जिले के जिम्मेदार अधिकारी नहीं कर रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देषों का पालन।
जिले में जमकर फल-फूल रहा है भ्रष्टाचार।
जानकर अंजान बने जिम्मेदार अधिकारी।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।