December 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात10सितम्बर24*जिलाधिकारी ने की स्वच्छता ही सेवा अभियान व जिला स्वच्छता समिति की बैठक, दिये निर्देश*

कानपुर देहात10सितम्बर24*जिलाधिकारी ने की स्वच्छता ही सेवा अभियान व जिला स्वच्छता समिति की बैठक, दिये निर्देश*

कानपुर देहात10सितम्बर24*जिलाधिकारी ने की स्वच्छता ही सेवा अभियान व जिला स्वच्छता समिति की बैठक, दिये निर्देश*कानपुर देहात10सितम्बर24*जिलाधिकारी ने की स्वच्छता ही सेवा अभियान व जिला स्वच्छता समिति की बैठक, दिये निर्देश*

*इस वर्ष अभियान की थीम ‘‘स्वभाव स्वच्छता‘‘, ‘‘संस्कार स्वच्छता‘‘, 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान।*

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा अभियान व जिला स्वच्छता समिति की बैठक मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर विभिन्न दिशा निर्देश जिला पंचायतीराज अधिकारी व अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय को दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष अभियान की थीम ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘, ‘‘स्वभाव स्वच्छता‘‘, ‘‘संस्कार स्वच्छता‘‘ है। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान के अन्तर्गत ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में सभी सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख सड़कों, चौराहों, धार्मिक स्थलों, नगरों, गावों, वार्डों आदि में अभियान चलाकर साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, एन्टीलार्वा छिड़काव किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियां को निर्देश दिये कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों व थीमों के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर गतिविधियॉ सम्पन्न करायीं जायें। जिलाधिकारी को पंचायतीराज अधिकारी ने अवगत कराया कि अभियान के अन्तर्गत गांव में साफ-सफाई के साथ स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा, इसके साथ ही अच्छा कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों के प्रमुख सड़कों, शौचालयों, कूड़ा कलेक्शन सेन्टर के आस-पास सफाई कराने के निर्देश दिये।
तत्पश्चात स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत चयनित ग्रामों/ ग्राम पंचायतों में हुई प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मॉडल गांव की संकल्पना के तहत जो लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है, उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें। मॉडल गांवों में साफ-सफाई, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाये। सभी मॉडल गांव में आरआरसी को संचालित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा व्यक्तिगत शौचालय के आवंटन, रेट्रोफिटिंग, कॉमन सर्विस सेंटर, अंत्येष्टि स्थल, पंचायत भवन आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमित राठौर, परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी विकास पटेल, समस्त एडीओ पंचायत, खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.