कानपुर देहात10जून25*आरती डिस्टिलरी रनियां, एस्ट्रायल लिमिटेड रनियां, आर0एस0पी0एल0 एवं सुदर्शन डोर्स में औचक छापे डालकर निरीक्षण किया गया
प्रमुख सचिव, कृषि उ0प्र0 शासन के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा दिनांक 09.06.2025 को टेक्निकल ग्रेड यूरिया उपयोग करने वाली औधोगिक इकाईयों की आकस्मिक रूप से जॉच कराये जाने के लिए जनपद में दो संयुक्त टीमें क्रमशः पहली संयुक्त टीम में डा0 उमेश कुमार गुप्ता जिला कृषि अधिकारी एवं मो0 साउद, उपायुक्त उद्योग, कानपुर देहात एवं उप जिलाधिकारी अकबरपुर को सम्पूर्ण औद्योगिक क्षेत्र रनियॉ तथा दूसरी संयुक्त टीम में राम नरेश जिला कृषि रक्षा अधिकारी, हिमांशु भट्ट सहायक प्रबन्धक उद्योग एवं तहसीलदार अकबरपुर कानपुर देहात को सम्पूर्ण औद्योगिक क्षेत्र जैनपुर को गठित कर उनको क्षेत्र आंवटित करते हुए नाइट्रोजिनस कम्पाउण्डस अथवा टैक्निकल ग्रेड यूरिया या फार्मल्डीहाइड यूरिया का उपयोग करने वाली प्रमुख औद्योगिक इकाईयों की गहन जॉच करने तथा जॉच में अनुदानित यूरिया का उपयोग गैर कृषि कार्यो में किये जाने का प्रकरण प्रकाश में आने पर सम्बन्धित के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही सम्पादित करने हेतु आदेश निर्गत किये गये, जिसके परिपालन में गठित प्रथम टीम द्वारा आरती डिस्टिलरी रनियां, एस्ट्रायल लिमिटेड रनियां, आर0एस0पी0एल0 प्रसिद्धपुर रनियां एवं सुदर्शन डोर्स विसायकपुर रनियां में औचक छापे डालकर निरीक्षण किया गया। जिसमें आरती डिस्टिलरी में टैक्नीकल ग्रेड यूरिया 151 बैग पायी गयी, जिससे एक नमूना ग्रहित किया गया, तथा सुदर्शन डोर्स रनियां में टैक्नीकल ग्रेड यूरिया 151 बैग पायी गयी, जिससे एक नमूना ग्रहित किया गया। दूसरी टीम जिला कृषि रक्षा अधिकारी, सहायक प्रबन्धक उद्योग तथा तहसीलदार अकबरपुर द्वारा जैनपुर में औद्योगिक इकाइयों में छापा डालकर जांच की गयी, जिसमें साई बाबा पॉलीमर टेक्नोलोजी प्रा0लि0 जैनपुर, अमूल बनास डेरी जैनपुर एवं बी0एस0 इण्टर प्राइजेज जैनपुर में औचक छापे डालकर निरीक्षण किया गया। जिसमें बी0एस0 इण्टर प्राइजेज जैनपुर में निरीक्षण के दौरान अनुदानित यूरिया का प्रयोग किया जा रहा था, मौके पर 47 बोरी भरी तथा 831 खाली बोरी अनुदानित यूरिया की पायी गयी। पायी गयी अनुदानित यूरिया को सीज कर सपोर्ट की में दिया गया
More Stories
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*