July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात10जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे...

कानपुर देहात10जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…

कानपुर देहात10जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…

: *थाना शिवली की साइबर हेल्प डैक्स के प्रयासों से पीड़ित को वापस मिली 11000 रुपए की धनराशि*

*पीड़ित ने जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के नेतृत्व एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय के मार्गदर्शन में जनपद वासियों को मिल रही बेहतरीन पुलसिंग व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए जनपद कानपुर देहात की पुलिस को ज्ञापित किया है धन्यवाद*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात.. साइबर अपराधियों के द्वारा बैंक खाते से एईपीएस के माध्यम से 11000 रुपए निकाल कर साइबर धोखाधड़ी किए जाने की शिकायतकर्ता द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी गई ।… उपरोक्त शिकायत को काफी गंभीरता से लेते हुए थाना शिवली पुलिस (साइबर हेल्प डेस्क) द्वारा कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के खाते में कुल धनराशि ₹ 11,000/- को वापस कराया गया।…. उपरोक्त धनराशि वापस मिलते ही शिकायतकर्ता का मुरझाया हुआ चेहरा एक बार फिर खिल गया और उसने जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय के मार्गदर्शन में जनपद वासियों को मिल रही बेहतरीन पुलिसिंग व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए थाना शिवली पुलिस साइबर हेल्प डैक्स के प्रभारी एवं सहयोगी पुलिसकर्मियों की सक्रिय कार्य प्रणाली की भी प्रशंसा करते हुए जनपद कानपुर देहात की पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है…

मालूम हो कि जनपद कानपुर देहात पुलिस द्वारा अपराध निवारण की दिशा में साइबर क्राइम से सम्बन्धित घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, शिकायतकर्ता शंभूशरण पुत्र सियाराम निवासी ग्राम औरंगाबाद, थाना शिवली, जनपद कानपुर देहात के साथ साइबर अपराधियों द्वारा शिकायतकर्ता के बैंक खाते से एईपीएस के माध्यम से 11,000/ रुपए- निकालकर साइबर धोखाधडी की गयी थी। जिसकी शिकायत एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज करायी गयी थी। उक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए साइबर हेल्प डेस्क थाना शिवली पुलिस द्वारा सम्पूर्ण धनराशि 11,000/- रूपयो की धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराई गई। थाना शिवली पुलिस की इस कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए शिकायतकर्ता ने थाना शिवली पुलिस को धन्यवाद दिया। थाना प्रभारी शिवली मुकेश कुमार सोलंकी ने थाना क्षेत्र के आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करे…
[7/9, 4:47 AM] pathakomji8: *परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, कई वाहनों के काटे चालान*

 

*यात्री एवं मालकर अधिकारी कानपुर देहात श्रीमती स्मिता वर्मा ने मिक्सर ग्राइंडर के साथ मिक्सर कंक्रीट लिए जा रहे हैं वाहन के अलावा अन्य कई वाहनों को सीज करके उन्हें किया पुलिस के हवाले, यात्री एवं मालकर अधिकारी कानपुर देहात के प्रयासों से उपरोक्त वाहनों से लाखों रुपए जुर्माना के रूप में सड़क एवं परिवहन विभाग कानपुर देहात के खजाने में हुआ इजाफा*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात…जिले में संचालित स्कूलों मेंसंबद्ध मानक बिहीन वाहनों केविरुद्ध कार्यवाही करने के शासन के आदेशो केबाद जनपद कानपुर देहात का परिवहन विभाग सक्रियहो गया है। स्कूली वाहनों कीचेकिंग अभियान चलाकर जिलेके अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर वाहनोंकी चेकिंग की गई। इस अभियान के दौरानविभिन्नअनियमितताओं के चलते उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम सोम लता जी एवं यात्री तथा मालकर अधिकारी कानपुर देहात श्रीमती स्मिता वर्मा द्वाराकईवाहनों का चालान किया गया तोकई वाहन सीज किए गए। इससे
स्कूल संचालकों एवं स्कूली वाहनों के चालकों
के बीच हड़कंप मचा गया।

जिले में संचालित प्राइवेट स्कूल के संचालक स्कूलों की छात्र संख्या बढ़ाने के लिए अभिवावको तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे हैं। बेहतर शिक्षा के साथ बच्चों को घर से स्कूल तक पहुंचाने और वापस घर छोड़ने के लिए वाहन लगाए गए है। लेकिन इन वाहनों के पास ना तो स्कूली वाहनों के मानक पूरे हैं। और ना ही अधिकांश चालकों के पास कामर्शियल लाइसेंस है। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाकर आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर नगरीय निकाय इलाकों में बड़े पैमाने पर स्कूली बच्चों को बैठाकर स्कूली वाहन फर्राटा भर रहे हैं। जिससे नौनिहालों
की जान जोखिम में पड़ रही है। इसी के दृष्टिगत शासन के निर्देश पर परिवहन विभाग की ओर से स्कूली वाहनों का चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। यातायात नियमों का पालन करने के साथ वाहनों के मानकों की जांच की जा रही है। सोमवार को एआरटीओ सोमलता यादव ने अकबरपुर एवं बारा क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने दर्जन भर से अधिक स्कूलीवाहनों को चेकिंग की। जिसमें से चार स्कूली वाहनों को मानकों के अनुरूप संचालित ना होने तया अनाधिकृत रूप से चलने पर उनके चालान कर दिया। जबकि यात्री एवं मालकर अधिकारी श्रीमती स्मिता वर्मा ने शिवली व रूरा क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यात्री एवं मालकर अधिकारी श्रीमतीस्मिता वर्मा ने जहां स्कूली वाहनों को चेक करते हुए यातायात नियमों के पालन के लिए चालकों को जागरूक किया तथा वाहनों की फिटनेस के साथ स्कूली वाहनो के मानकों की जांच की। वही भौती से शिवली ओर जा रहे एक मिक्सर ग्राइंडर मशीन को भी उपरोक्त दल के अधिकारी ने रोक करके उसकी चेकिंग की तथा उपरोक्तअनधिकृत रूप से सड़क पर मिक्सर ग्राइंडर के साथ मिक्सर कंक्रीट ले जा रहे वाहन को पकड़कर सीज कर दिया। जिस पर अनाधिकृत रूप से सड़क पर मिक्सर मशीन ले जाने के आरोप में चालान करते हुए 50 हजार रुपए का जुर्माना किया। यही विशाल इंडेन गैस एजेंसी शिवली की सिलेंडर लेकर होम डिलीवरी करने जा रहे एक लोडर को रोककर जांच की जिसमें वाहन फिटनेस के साथ प्रदूषण की जांच न होने तथा वहां पर रिफ्लेक्टर ना लगे होने पर पकड़ने के बाद शिवली कोतवाली में सीज कर
दिया। जिस पर 36500 का जुर्माना लगाया। इसी तरह एक और अन्य लोडर को पकड़ कर फिटनेस प्रमाण पत्र के साथ प्रदूषण जांच के कागज उपलब्ध न होने पर चीज कर दिया जिस पर 31500 का जुर्माना लगाया है इस प्रकार सोमवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने अलग-अलग क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर स्कूली वह गैर स्कूली वाहनों का निरीक्षण किया और कई वाहन के चालान के साथ सीज किए गए। ए आरटीओ प्रवर्तन प्रथम सोमलता यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर मानक विहीन इस स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उसी के क्रम में जनपद के अलग-अलग क्षेत्र में स्कूली वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कई वाहनों के चालान किए गए हैं तथा कई वाहनों को सीज किया गया है आगे भी है अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों एवं वाहन चालकों को चेतावनी दी यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें और स्कूली वाहनों को मानक के अनुरूप तैयार करने के बाद ही संचालन करें।
[7/9, 4:47 AM] pathakomji8: *50 से कम छात्र संख्या वाले सभी स्कूलों को किया जाएगा मर्ज*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश में 1.40 लाख सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में से लगभग 27000 स्कूलों में 50 या उससे कम छात्र हैं। इन स्कूलों में 89000 शिक्षक पढ़ाते हैं। यूपी सरकार का कहना है कि इन स्कूलों को समीप के बड़े स्कूलों में विलय करने से संसाधनों का और बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा। इससे बेहतर बुनियादी ढांचा, पुस्तकालय और कक्षाओं की सुविधाएं भी बढ़ जाएंगी। इसके साथ ही यह नीति केंद्रीय सरकार के मुताबिक स्कूलों को पूर्ण रूप से कार्यात्मक बनाने और संसाधनों के इस्तेमाल के प्रस्ताव के अनुरूप है। हाल ही में हाई कोर्ट ने भी सरकार को स्कूल मर्जर मामले में हरी झंडी दे दी है। सरकार अत्यधिक उत्साहित है और उसने सभी अधिकारियों को द्वितीय चरण में 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को मर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं। शिक्षक संगठनों का कहना है कि सरकारी स्कूलों की संख्या कम होने से गरीब और वंचित परिवारों के बच्चों के लिए शिक्षा तक पहुंच और भी मुश्किल हो जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूल अक्सर शिक्षा का एकमात्र साधन होते हैं। यदि ये स्कूल बंद हो जायेंगे तो कई बच्चे शिक्षा से वंचित हो सकते हैं, जिससे समाज में असमानता और बढ़ सकती है। आलोचकों का कहना है कि यह नीति ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रॉपआउट दर को बढ़ा और बढ़ा देगी क्योंकि कई परिवारों के पास दूर के स्कूलों तक बच्चों को भेजने के लिए परिवहन या समय नहीं है। इसके अलावा, शिक्षक संगठनों ने चेतावनी दी है कि इस नीति से 2 लाख से अधिक शिक्षक पदों की कटौती हो सकती है जिससे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और कम हो जाएंगे। ऐसी आशंका भी जताई जा रही है कि जब स्कूलों की संख्या कम होगी तो अधिकांश शिक्षक सरप्लस होंगे मजबूरन में सरकार शिक्षकों को 50 वर्ष में ही सेवानिवृत्ति करने को मजबूर होगी।
[7/9, 4:47 AM] pathakomji8: *पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई गोष्ठी में जनपद में अपराध नियंत्रण कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए दिए गए आवश्यक निर्देश*

 

*इस गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आम जनमानस के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने तथा शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने, तथा अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने के दिए निर्देश*

 

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात…मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना/शाखा प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर अपराध नियंत्रण/कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
मालूम हो कि मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अरविन्द मिश्र द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन करके जनपद की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी। इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय सहित जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियो, थाना/शाखा/चौकी प्रभारियों, यातायात प्रभारी एवं अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे…इस गोष्ठी में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराधों एवं बच्चों के प्रति अपराधों पर विशेष ध्यान दिया गया साथ ही निरोधात्मक कार्यवाही की मासिक समीक्षा व प्रगतिशील सूचना के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये।गोष्ठी में पुलिस पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पिछले माह की अपराध स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं गंभीर अपराधों जैसे डकैती, लूट, चोरी, महिला अपराध, और साइबर अपराधों पर विशेष ध्यान दिया गया,लंबित प्रकरणों और विवेचनाओं का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।, महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने, पॉक्सो एक्ट के तहत त्वरित कार्रवाई, और महिला हेल्पलाइन की सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया गया।, साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाकर आम-जनमानस को जागरूक करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया, यातायात नियमों का उल्लंघन रोकने, अवैध पार्किंग, और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु प्रभावी कदम उठाने के लिए यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया,आई0जी0आर0एस/जनसुनवाई प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की स्थिति तथा फीडबैक (संतोषजनक / असंतोषजनक) के संबंध में समीक्षा की गई,आपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत चिन्हित अभियोगों के पैरवी की स्थिति की समीक्षा की गई, पब्लिक ग्रीवेंस पोर्टल पर लंबित प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की गई, लम्बित चरित्र सत्यापन/पासपोर्ट संबंधी प्रकरणों के संबंध में समीक्षा की गई एवं उपरोक्त सभी प्रकरणों में ध्यान केन्द्रित करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जनपदीय अभिसूचना तंत्र को सक्रिय कर समस्त प्रकार के प्रतिबन्धित संगठनों/अवैध शस्त्रों/कारतूसों/शराब/विस्फोटक पदार्थों/मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया,. सोशल मीडिया पर जातिगत/सांप्रदायिक/भ्रामक/अफवाह फैलाने वाली पोस्ट पर त्वरित विधिक कार्यवाही करने एवं उच्चाधिकारियों को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया,
उपरोक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को जनता के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने, शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
[7/9, 4:47 AM] pathakomji8: *शारीरिक प्रशिक्षण/ योग एक जीवन शैली है, जो न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ ही रखती है बल्कि पर्यावरण तथा समाज के प्रति हमारे दायित्वों को भी जागृत करने में मददगार सिद्ध होती है*,,,, *राजेश पांडेय, एडिशनल एसपी कानपुर देहात*

 

*पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस कर्मियों एवं रिक्रूट आरक्षियो के साथ अपर पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक प्रशिक्षण/ योगाभ्यास किया*

*तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में स्थित विभिन्न अनुभागों का किया निरीक्षण एवं दिए आवश्यक निर्देश*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात…मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात राजेश पांडेय के द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड/टिन शेड में पुलिसकर्मियों एवं रिक्रूट आरक्षियों के साथ शारीरिक प्रशिक्षण/योगाभ्यास का आयोजन किया गया।

मालूम हो कि मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात राजेश पाण्डेय द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड/टिन शेड में पुलिस कर्मियों व रिक्रुट आरक्षियों के साथ शारीरिक प्रशिक्षण/योगाभ्यास का आयोजन कर पुलिस कर्मियों व रिक्रूट आरक्षियों को शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और टीम वर्क पर जोर देते हुए प्रशिक्षण दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पीटी में भाग लिया और आरक्षियों का उत्साहवर्धन किया । अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि यह गतिविधि पुलिस बल की कार्यक्षमता और तत्परता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शारीरिक प्रशिक्षण/योग एक जीवनशैली है, जो न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ रखती है, बल्कि पर्यावरण व समाज के प्रति हमारे दायित्वों को भी जागृत करती है। यह तनाव प्रबंधन एवं मानसिक सशक्तिकरण का प्रभावी माध्यम है, जो प्रत्येक मनुष्य के जीवन में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होता है। शिविर के समापन के पश्चात पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के सम्बन्ध में सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरान्त अपर पुलिस अधीक्षक ने क्वार्टर गार्ड, कन्ट्रोल रूम, महिला थाना, वर्दी स्टोर, पुलिस कैन्टीन, पुलिस बैरिक, रिक्रूट आरक्षियों की बैरिक, परिवहन शाखा, यातायात शाखा, भोजनालय व यूपी 112 के वाहनों का निरीक्षण किया गया व निरीक्षण के दौरान हिस्ट्री बुक व इवेंट पुस्तिका आदि अभिलेखों को बारीकी से चेक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
[7/9, 4:47 AM] pathakomji8: *पेप्सिको कंपनी कर्मचारियों का शोषण करने पर अमादा, कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया और स्वयं हो गए नदारत*

 

 

*बिना नोटिस दिए 48 स्थाई कर्मचारियों को कंपनी ने निकाला*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात। जैनपुर स्थित वरुण बेवरेज लिमिटेड (पेप्सिको) कंपनी प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों से सोमवार को वार्ता करने का वादा किया था लेकिन कोई भी उच्च पदेन अधिकारी उनसे वार्ता करने नहीं पहुंचा। कर्मी कंपनी गेट पर पहुंचे तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया। इसके बाद गुस्साए कर्मियों ने गेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। बता दें जैनपुर स्थित पेप्सिको कंपनी में शीतलपेय का निर्माण होता है। पिछले दिनों कंपनी ने शीतलपेय के आर्डर न मिलने और प्रोडक्शन गिरने पर बिना नोटिस 48 स्थायी कर्मियों की छंटनी कर दी। कर्मियों की नाराजगी पर एचआर मैनेजर ने सोमवार को वार्ता करने का लिखित आश्वासन दिया था। इधर सोमवार को कर्मी पहुंचें तो फैक्टरी बंद मिली। सुरक्षा गार्डों ने गेट नहीं खोला तो कोई कर्मी कंपनी में प्रवेश नहीं कर सका। इस पर नाराज फैक्टरी कर्मियों ने इसे वादा खिलाफी बताकर फैक्टरी गेट के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके बाद जैनपुर चौकी पुलिस में जाकर एचआर मैनेजर की वादा खिलाफी पर रोष जताया। इसपर चौकी इंचार्ज जितेंद्र तिवारी ने एचआर मैनेजर से फोन पर वार्ता की। कंपनी के एचआर मैनेजर ने बताया कि किन्हीं कारणों से प्रबंधन सोमवार को उपलब्ध नहीं हो पाया है। अब बुधवार को कर्मियों से वार्ता की जाएगी। इधर पेप्सिको कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी द्वारा 15 से 30 साल तक कार्यरत 48 स्थायी कर्मियों को बिना सूचना दिए निकाल दिया गया है। अब प्रबंधन कंपनी को गुपचुप तरीके से बंद करना चाहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2020 जून में इसी कंपनी ने गलत तरीके से 63 अन्य कर्मियों की छंटनी की थी ठीक वैसे ही एक बार फिर बिना किसी नोटिस के हम लोगों को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है जोकि कानून गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि यह कंपनी वर्षो पुरानी है जिस कारण से सरकार द्वारा इसे अनुदान प्राप्त नहीं हो रहा है इस कारण कंपनी ने अन्य शहरों में अपनी नईं ब्रांचेज खोली हैं और सरकार से भारी भरकम अनुदान लिया जा रहा है क्योंकि नई ब्रांच खोलने पर सरकार भारी भरकम अनुदान प्रदान करती है। इस दौरान मान सिंह, सुरेंद्र सिंह, विनय सिंह, राघवेन्द्र, मनोज सोनकर, वीरेंद्र यादव, चंदन दत्ता, चंदन चौहान, राजन तिवारी, मनोज सिंह, हेमंत सिंह, सुनील सिंह, सुनील मिश्रा, राम किशन तिवारी, अनिल उपाध्याय, अंकित उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, मोती लाल, शिव बालक, प्रमोद गिरी, ललित मोहन पांडे आदि मौजूद रहे।
[7/9, 4:47 AM] pathakomji8: *खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न*

 

*बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अद्भुत प्रथम, मोहम्मद फरहानद्वितीय, एवं ऋषभ रहे तृतीय, 33—38 किलोग्राम में वैभव प्रथम अमृत द्वितीय, अंशुमान रहे तृतीय*

 

*उपरोक्त प्रतियोगिता का समापन एसडीएम नीलिमा यादव ने किया, एवं एसडीएम ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह*

 

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात

उ०प्र० खेल निदेशालय के आदेशानुसार एवं जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में एक दिवसीय जिला स्तरीय बॉक्सिंग बालक वर्ग प्रतियोगिताओ का आयोजन जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम माती कानपुर देहात में दिनांक 08 जुलाई, 2025 को किया गया है। प्रतियोगिता में जिले के 75 बच्चों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का उद‌घाटन सी०एच०एच० वि‌द्यालय की प्रधानाचार्या ‌द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके तथा प्रतियोगिता का समापन उप-जिलाधिकारी नीलिमा यादव द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला क्रीडाधिकारी नीलम सिद्दीकी द्वारा किया गया ।
बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 28-33 कि०ग्रा० में अद्भुत प्रथम, मो० फरहान द्वीतीय, रिषभ तृतीय रहे | 33-38 कि०ग्रा० में वैभव प्रथम, अमृत द्वीतीय, अन्शुमान तृतीय रहे। 38-42 कि0ग्रा0 में मोहित प्रथम, प्रांजल द्वीतीय, निशांत तृतीय रहे । 42-46 कि०ग्रा० में प्रवीन प्रथम, आदित्य द्वीतीय, आयुष तृतीय रहे । 46-50 कि0ग्रा० में शिवम प्रथम, शिवांश द्वीतीय, रुद्ध प्रताप तृतीय रहे । 50-55 कि०ग्रा० में मयंक प्रथम, हर्ष द्वीतीय, दीपक तृतीय रहे। 55-60 कि0ग्रा0 में आकाश प्रथम, आहद द्‌वीतीय, अनुराग तृतीय रहे । 60-65 कि०ग्रा० में सौरभ प्रथम, साहिल ‌द्वीतीय, रिषभ तृतीय रहे । 65-70 कि०ग्रा० में भंम यादव प्रथम, करण द्वीतीय, आर्यन सिंह तृतीय रहे। 70-75 कि० ग्रा० में रामजी प्रथम, अभय द्वीतीय, रिहान तृतीय रहे।
प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका में वैभव, माधव, रंजय यादव, आशीष कुमार शर्मा, विजय गुप्ता, कूमू निषाद, इन्द्रजीत, अनिकेत रहे। वही इस अवसर पर जनपद के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
[7/9, 4:47 AM] pathakomji8: *जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर, राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा, दिए निर्देश*

 

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्टाम्प, आबकारी, वाणिज्यकर, परिवहन, विद्युत, वन, खनिज, बाट-माप आदि को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को कार्ययोजना बनाकर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा राजस्व कार्यो की समीक्षा की गयी।जिलाधिकारी ने राजस्व वादों के निस्तारण, स्टांप वाद आदि की समीक्षा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुराने लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वादों के निस्तारण के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। जिलाधिकारी ने आडिट आपत्तियों, बेदखली वाद का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस, तहसील दिवस व सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि में कराया जाए। बैठक में तहसीलवार बड़े बकायेदारों की समीक्षा कर वसूली कराने के निर्देश संबंधित को दिए गए। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण महा अभियान के दृष्टिगत सभी उप जिलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिग्विजय सिंह, परिवहन, वाणिज्यकर, आबकारी आदि विभागों के अधिकारीगण के साथ ही समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
[7/9, 4:47 AM] pathakomji8: *मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना से संबंधित 09 जुलाई को मैथा विकासखंड में लगेगा कैंप*

 

 

*योजनान्तर्गत 05.00 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण 10 प्रतिशत मार्जिन मनी (सब्सिडी) के साथ 04 वर्षों के लिये विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थापना हेतु*

 

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रारम्भ की गयी है। योजनान्तर्गत 05.00 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण 10 प्रतिशत मार्जिन मनी (सब्सिडी) के साथ 04 वर्षों के लिये विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थापना हेतु दिया जाना है। ऐसे लाभार्थी जिन्होने विभाग/संस्था से सम्बंधित कोई न कोई कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया हो अथवा डिग्री/ डिप्लोमा धारक हो उक्त योजना हेतु पात्र होंगे, योजना ऑनलाईन संचालित है, जिसकी वेबसाईट https://msme.up.gov.in है। उन्होंने बताया कि जनपद को वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2200 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें अभी तक वर्तमान वित्तीय वर्ष 1307 आवेदन प्राप्त हुये है, जबकि लक्ष्य के सापेक्ष कम से कम 03 गुना आवेदन बैंको को प्रेषित होने है। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि विकासखंड कार्यालय मैथा में 9 जुलाई को, सरवनखेड़ा में 10 जुलाई को, डेरापुर में 14 जुलाई को, झींझक में 15 जुलाई को, रसूलाबाद में 16 जुलाई को, अमरौधा में 21 जुलाई को, मालसा में 22 जुलाई को, राजपुर में 23 जुलाई को तथा संदलपुर में 24 जुलाई को अपने से सम्बंधित कार्यालय में उद्योग विभाग से समन्वय स्थापित कर उक्त योजना का प्रचार-प्रसार कराते हुये कैम्प का आयोजन करें, ताकि उक्त योजना में अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त हो सके।
[7/9, 4:47 AM] pathakomji8: *संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत चलाया गया साफ-सफाई, जागरूकता अभियान*

 

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जनपद में विभिन्न विभागों के समन्वय से साफ सफाई, एंटी लार्वा छिङकाव तथा अन्य संबंधित गतिविधियां विभिन्न गांवों, कस्बों, नगर निकायों में करायी जा रही है। इसी प्रकार आज जैनपुर,ग्राम पंचायत भिटहना, ग्राम पंचायत कुर्वाखुर्द, ग्राम पंचायत करसा, ग्राम पंचायत कोरारी, राजपुर ब्लाक अन्तर्गत कांधी, ग्राम पंचायत असई, मैथा ब्लाक अन्तर्गत भंवरपुर, भुजपुरा, हथिका, ज्योति, फत्तेपुर आदि में नालियों की साफ सफाई, एन्टी लार्वा का छिड़काव, कूड़ा उठान, झाड़ियों की कटान आदि कार्य किया गया। इसी क्रम में पशु पालन विभाग द्वारा ग्राम संदलपुर व रसूलाबाद ब्लाक अन्तर्गत मल्खानपुर, में सुअर पालकों के यहां पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत संवेदीकरण किया गया तथा पम्पलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
[7/9, 4:47 AM] pathakomji8: *पेड़ रहेगा तो जीवन रहेगा, पौधों के संरक्षण पर दे विशेष बलः नोडल अधिकारी*

*नोडल अधिकारी ने वृहद वृक्षारोपण अभियान की विभागावार समीक्षा कर, दिये निर्देश*

*वृक्षारोपण जन अभियान-2025 के अन्तर्गत जनपद में रोपे जायेंगे 59 लाख 56 हजार, 4 सौ पौधे*

*जनपदवासियों से वृक्षारोपण अभियान में सहभागिता करने हेतु अपील*

*सेंगुर नदी, यमुना नदी व नून नदी एवं रिन्द नदी के कैचमेंट एरिया में कराया जायेगा वृक्षारोपण*

*अधिक से अधिक संख्या में लगाए जाएं सहजन के वृक्षः नोडल अधिकारी*

 

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात 08 जुलाई 2025

महानिदेशक आयुष उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी वृक्षारोपण मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता व जिलाधिकारी आलोक सिंह की उपस्थिति में दिनांक 09 जुलाई को जनपद में होने वाले वृहद वृक्षारोपण की तैयारी के संबंध में जिला वृक्षारोपण समिति के साथ समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई।
नोडल अधिकारी ने कहा कि पेड़ रहेगा तो जीवन रहेगा। उन्होंने पौधों के संरक्षण पर विशेष बल देने के निर्देश दियें। उन्होंने फलदार वृक्षों के साथ ही स्थानीय जलवायु व मिट्टी के अनुरूप उपयोगी वृक्षों का चयन किये जाने के निर्देश दिये। नोडल अधिकारी के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सहजन के वृक्ष लगाने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी संबंधित विभागों द्वारा की जा रहीं वृक्षारोपण से सम्बन्धित कार्यवाही की निरंतर निगरानी की जाय, उनके द्वारा अपलोड की जा रही फोटो आदि को देखा जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों से प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष की गई तैयारियों तथा पौधों के संरक्षण के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने पौधों के संरक्षण पर विशेष बल देते हुए कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम जितने भी वृक्ष लगाए, उनमें से अधिक से अधिक को बचा सके। उन्होंने सभी विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वृक्षारोपण करने, जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां पर भी वृक्षारोपण कराया जाये वहां पर एक वृक्षारोपण रजिस्टर अवश्य रखा जाए, जिसमें लगाए गए पौधों की संख्या, उनके संरक्षणकर्ता का नाम, नोडल अधिकारी आदि के बारे में जानकारी अंकित की जाए।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने नोडल अधिकारी को बताया कि शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार सभी संबंधित विभागों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौधे उठान जारी कर दिए गए हैं, सभी विभागों द्वारा स्थल चयन, गढ्ढा खुदान, पौधों की उठान तथा अन्य संबंधित तैयारियां समय सारणी के अनुसार संबंधित विभागों से समन्वय कर पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण अभियान अन्तर्गत पवित्र धारा वृक्षारोपण, ऑक्सी वन, अटल वन, सहजन भण्डारा, त्रिवेणी वन, खाद्य वन, ग्राम वन, शक्ति वन, युवा वन, एकता वन, भाई बहन वृक्षारोपण, शौर्य वन, एक पेड़ गुरू के नाम आदि की विभिन्न तिथियों में स्थापना की जायेगी। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण हेतु ऐसे स्थान का चयन किया गया है जहां पर उन्हें संरक्षित रखा जा सके, जैसा कि शासन के निर्देशानुसार नारा है ‘‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ‘‘। उन्होंने बताया कि सेंगुर नदी, यमुना नदी व नून नदी एवं रिन्द नदी के किनारे वृक्षारोपण कराया जाएगा, साथ ही इस अभियान के अंतर्गत तालाबों, सार्वजनिक स्थलों आदि के आसपास वृक्षारोपण करने तथा सभी विभागों को वृक्षारोपण के संबंध में बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियां के बारे में बताया गया है। इस वृक्षारोपण महाअभियान में विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों को भी जोड़ा गया है। जनपद में वृहद वृक्षारोपण अभियान मे 59,56,400 पौधें लगायें जायेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, डीएफओ अजय कुमार पाण्डेय, सीएमओ डा0 एके सिंह, पीडी वीरेन्द्र सिंह, डीसी एनआरएलएम गंगाराम वर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
[7/9, 4:47 AM] pathakomji8: *वृक्षारोपण अभियान हेतु विकासखण्ड स्तर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में खण्ड विकास अधिकारी को एवं तहसील स्तर पर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी नामित।*

 

 

*जनपद में वृक्षारोपण अभियान 2025 अन्तर्गत 5956400 पौधों का होगा रोपण*

 

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि वर्ष 2025-26 में वृक्षारोपण अभियान-2025 के अन्तर्गत प्रदेश में निर्धारित 37 करोड़ पौधरोपण लक्ष्य की पूर्ति के लिये मा० मुख्यमंत्री जी, उ०प्र० सरकार द्वारा प्रदेश में एक ही दिन दिनांक 09. 07.2025 को प्रदेश में वृक्षारोपण कार्य कराये जाने जाने की अपेक्षा की गई है। जिसके क्रम में कानपुर देहात जनपद में आवंटित वृक्षारोपण लक्ष्य वन विभाग 2675000 पौध एवं अन्य विभाग 3281400 पौध कुल 5956400 पौधों का रोपण किया जाना है। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड को सेक्टर एवं तहसील को जोन के रूप में विभाजित करते हुये विकासखण्ड स्तर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में खण्ड विकास अधिकारी को एवं तहसील स्तर पर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी को नामित किया है। तहसील स्तर पर किसी भी आकस्मिक कठिनाई के त्वरित व सामयिक निस्तारण हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी की संयुक्त टीम कार्य करेगी। उक्त वृक्षारोपण महाभियान-2025 को इलेक्शन मोड पर सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु गत वर्षों की भाँति, जोनल मजिस्ट्रेट / सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किये गये है। समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर के अन्तर्गत आने वाली न्याय पंचायतों में अपने स्तर से ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी को कोआर्डिनेटर नामित करते हुए वृक्षारोपण कार्यों को सफलतापूर्वक सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने बताया कि गत वर्षों की भाँति सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के दायित्वों का इस प्रकार से है कि विकासखण्ड/तहसील स्तर पर नामित, सेक्टर मजिस्ट्रेट य जोनल मजिस्ट्रेट अपने कार्यक्षेत्र में दिनांक 09.07.2025 को भ्रमणशील रहेंगे। निर्धारित वृक्षारोपण दिनांक 09.07.2025 के पूर्व वृक्षारोपण सम्बन्धित समस्त तैयारियों के सम्बन्ध में विवरण के अनुसार विभागवार नामित नोडल अधिकारियों से सम्पर्क रखेंगे और सम्बन्धित विभाग के नामित नोडल अधिकारियों के साथ यह सुनिश्चित करेंगे कि समस्त तैयारी यथा-वृक्षारोपण स्थल पर समय व सुरक्षित पौच कुलान, सुरक्षित स्थल पर पौध को रखवाना, पौधरोपण हेतु आवश्यक श्रमिक, औजार (टोकरी, फायड़ा इत्यादि) की व्यवस्था हो चुकी है। इस आशय का प्रमाण-पत्र सम्बन्धित विभाग के नोडल अधिकारियों से प्राप्त कर लेगें। समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट का यह दायित्व होगा कि सम्बन्धित विभागों से नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये यह सुनिश्चित करायेगे कि अबाध गति से प्रत्येक घंटे के रोपण की प्रगति की सूचना जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को प्रेषित करायेगे।. शासन के निर्देशानुसार समस्त विभागों के नोडल अधिकारी द्वारा अपने विभाग की प्रत्येक घण्टे की सूचना जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को प्रेषित करेंगे और जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा समस्त विभागों की संकलित सूचना प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम में कार्यरत् उपरोक्त कार्मिकों के नम्बरों पर एवं प्रभागीय वनाधिकारी की ई-मेल आई०डी० पर उसी दिन प्रत्येक घण्टे अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायेगें। वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी अपने रेंज की प्रत्येक घण्टे के वृक्षारोपण की सूचना कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात में स्थापित कण्ट्रोल रूम में उपलब्ध करायेगें। जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करायेंगे कि वृक्षारोपण की पूर्णता रिपोर्ट, प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय के कण्ट्रोल रूम में ससमय प्राप्त हो जाये, उसके पश्चात् ही कार्य क्षेत्र छोड़ेगे, तथा सम्बन्धित विभागों के नोडल अधिकारी वृक्षारोपण कार्यों से सम्बन्धित फोटोग्राफ्स/वीडियोग्राफी भी ग्रुप में शेयर करेंगे, यह सुनिश्चित किया जाये। जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के अन्तर्गत वृक्षारोपण दिवस पर यह सुनिश्चित करेगे कि वृक्षारोपण में कानून व्यवस्था भंग न होने पाये। जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के अन्तर्गत मा० जन प्रतिनिधियों द्वारा किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सफल बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे। उक्त कार्यक्रम से सम्यन्धित फोटोग्राफ्स/वीडियोग्राफ भी ग्रुप में शेयर करायेंगे। सेक्टर एवं जोन में वृक्षारोपण के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर प्रभागीर वनाधिकारी कार्यालय में स्थापित कण्ट्रोल रूम अथवा प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात के मोबाइल नम्बर 7839435163, 9452704816 पर समन्वय स्थापित करते हुये, समस्या का त्वरित निस्तारण करायेंगे, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट शासन, जिला पृक्षारोपण समिति द्वारा निर्गत निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेगे…उन्होंने वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के अन्तर्गत दिनाँक 09.07.2025 को शासन / जिला वृक्षारोपण रामिति, कानपुर देहात द्वारा विभागवार आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सम्बन्धित विभागों के नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये निर्देशित वृक्षारोपण कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेगे।
[7/10, 5:47 AM] pathakomji8: *थाना शिवली की साइबर हेल्पडैक्स के प्रयासों से पीड़ित को वापस मिली 25000 रुपए की धनराशि*

 

*धनराशि वापस मिलते ही शिकायतकर्ता की मायूस चेहरे पर दौड़ी खुशी की लहर, पीड़ित ने जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय के मार्गदर्शन में जनपद वासियों को मिल रही बेहतरीन पुलिसिंग व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए जनपद कानपुर देहात पुलिस को ज्ञापित किया धन्यवाद*

 

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात…साइबर ठग द्वारा शिकायतकर्ता के बैंक खाते में गलती से धनराशि आ जाने का झांसा देकर शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 29,000/- रूपये ट्रांसफर करवाकर साइबर धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत परथाना शिवली पुलिस (साइबर हेल्प डेस्क) द्वारा कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के खाते में कुल 25,000/- रुपए की धनराशि को वापस कराया गया। उपरोक्त धनराशि वापस मिलते ही पीड़ित का मुरझाया हुआ चेहरा खिल गया और उसने जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय के मार्गदर्शन में जनपद वासियों को मिल रही बेहतरीन पुलिसिंग व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए जनपद कानपुर देहात की पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया…
मालूम हो कि जनपद कानपुर देहात पुलिस द्वारा अपराध निवारण की दिशा में साइबर क्राइम से सम्बन्धित घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, शिकायतकर्ता अंकित कुमार पुत्र चुन्नीलाल निवासी ग्राम जुगराजपुर थाना शिवली जनपद कानपुर देहात के साथ दिनांक 23.05.2024 को साइबर ठगी की घटना कारित हुयीथी, जिसमें आवेदक के पास साइबर ठग का कॉल आया और उसके द्वारा बताया गया कि मुझसे गलती से तुम्हारे खाते में पैसे चले गये है मेरा पैसा वापस कर दो। जिस पर आवेदक से साइबर ठग के द्वारा अपने खाते से 29,000/- रूपये ट्रांसफर करवाकर साइबर ठगी की गयी थी। जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज करायी गयीथी। उक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए साइबर हेल्प डेस्क थाना शिवली पुलिस द्वारा कुल धनराशि 25,000/- रुपए की धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराई गई। थाना शिवली पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए शिकायतकर्ता ने थाना शिवली पुलिस को धन्यवाद दिया।
थाना प्रभारी शिवली मुकेश कुमार सोलंकी ने थाना क्षेत्र के आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करे ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.