कानपुर देहात,1 सितंबर 2025*सफल सीजेरियन प्रसव कराया गया।
कानपुर नगर*आज दिनांक 01.09.2025 को डा० अमित सिंह, चिकित्सा अधीक्षक के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसूलाबाद में भूरी देवी पत्नी कुंवर बाबू निवासिनी ग्राम मकरन्दपुर, रसूलाबाद का विषेशज्ञ चिकित्सकों की टीम डा० रिफका कादिर, स्त्री रोग विषेशज्ञ, डा० विजय प्रकाश, एनेस्थेटिस्ट, श्रीमती रीमा स्टॉफ नर्स, श्रीमती विनीता स्टाफ नर्स द्वारा सफल सीजेरियन प्रसव कराया गया। सीजेरियन उपरांत जच्चा व बच्चा स्वस्थ है। इसके साथ ही यह भी अवगत कराना है कि जनपद में शिवली, पुखरायां, डेरापुर व रसूलाबाद में सीजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध है।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।