कानपुर देहात1अगस्त25*राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, अकबरपुर में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, दी गई जानकारी*
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान में व माननीय अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तेज प्रताप तिवारी जी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक-01.08.2025 को राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, अकबरपुर कानपुर देहात में नामित सचिव हिमांशु कुमार सिंह के द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पीसीपीएनडीटी एक्ट (भ्रूण परीक्षण अधिनियम 1994), मध्यस्थता एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित- 13.09.2025 के संबंध में सभी को शिविर आयोजित कर विधिक रूप से जागरूक किया गया।
More Stories
दिल्ली02अगस्त25🏵️जाना था बागडोगरा पहुंच गए भुवनेश्वर… हवा में पता चला कि गलत है Flight*
गाजियाबाद02अगस्त25*ड्रोन मैन का शोर मचाकर युवक को पेड़ से बांधकर पीटा……*
फतेहपुर02ज*अगस्त25*बिन्दकी में सड़क हादसे में साले-बहनोई की मौत*