कानपुर देहात से प्रशान्त शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर देहात08मई24*चौबीस घंटे के अंदर भाई की हत्या का आरोपी भाई गिरफ्तार।
रूरा:थाना क्षेत्र के जिनई गढ़ेवा गांव में जमीनी विवाद में चाकू मारकर भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी थी।पुलिस ने फरार आरोपी को चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
थाना क्षेत्र के जिनई गढ़ेवा गांव में बीते मंगलवार को जमीनी विवाद में रमाशंकर की उसके सगे भाई उमा शंकर ने चाकू घोंप कर घायल कर दिया । जहां परिजन उसको सीएचसी रूरा लेकर आए जहां डॉक्टर प्रतीक पांडे ने उसे मृत घोषित कर दिया था।सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।शाम को मृतक के भाई गिरजाशंकर ने अपने भाई उमाशंकर के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था।जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में लगी थी।
इसके बाद बुधवार को इंस्पेक्टर रूरा एसएन सिंह दरोगा अतेंद्र कुमार,सिपाही विवेक और टीम ने मुरलीपुर रिंद नदी के पास बुधवार की सुबह पौने दस बजे आरोपी उमाशंकर को दबोच लिया।पुलिस ने उसकी निशान देही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर ली, एसओ रूरा ने बताया की आरोपी को कोर्ट भेजा दिया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया जायेगा।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*